सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय काम आएंगी ये टिप्स, नहीं होगा नुकसान

सेकेंड हैंड बाइक का बाजार तेजी से फलफूल रहा है। लोग पैसे बचाने के लिए नई बाइक खरीदने की बजाय सेकेंड हैंड बाइक खरीदने को तवज्जो दे रहे हैं। ऐस में यदि आप भी पुरानी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन दुविधा में हैं कि कहीं पुरानी बाइक खरीदकर पछताना न पड़े, तो ऐसे में हम आपकी दुविधा को दूर करने के लिए पुरानी मोटरसाइकिल खरीदते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, उसके बारे में बता रहे हैं।

1. जरूरत के मुताबिक बाइक चुनें

1. जरूरत के मुताबिक बाइक चुनें

पुरानी बाइक खरीदते समय आपको अपनी जरूरत को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए। जैसे कि यदि आप इसे ऑफिस जाने के लिए रोजाना इस्तेमाल करने वाले हैं तो उसके माइलेज पर ध्यान दें। वहीं यदि आपको लंबी दूरी तय करनी है तो उसके पिक-अप, इंजन परफॉर्मेंस पर गौर करें। इसके बाद उसके मेंटिनेंस और इंश्योरेंस को देखें।

2. हर जगह कीमत चेक करें

2. हर जगह कीमत चेक करें

बाजार में पुरानी बाइक के मिलने वाले हर सोर्स पर बाइक की कीमत को चेक लें। जिस भी बाइक को आपने पसंद किया है और उसे खरीदना चाहते हैं, तो उसकी कीमत कई डीलर, ऑनलाइन पोर्टल, सोशल मीडिया पर चेक कर लें। इससे आप बाजार में उस बाइक की कीमत का अंदाजा लगा पाएंगे और ज्यादा पेमेंट करने से बच जाएंगे।

3. बाइक के सभी पार्ट की जांच-पड़ताल करें

3. बाइक के सभी पार्ट की जांच-पड़ताल करें

सबसे पहले बाइक के बाहरी हिस्सों को जांच लें और सुनिश्चित कर लें कि उसमें किसी तरह के स्क्रेचेस न हो। बाइक के सभी पैनल को हिलाकर देखें कि कहीं उसमें किसी तरह की आवाज तो नहीं आ रही है या फिर कोई पार्ट टूटा तो नहीं है। इसके बाद उसके ओडोमीटर रीडिंग को देखें, ताकि वाहन को कितना उपयोग किया जा चुका है इस बात का पता चल सके।

सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय काम आएंगी ये टिप्स, नहीं होगा नुकसान

इसे चेक करने का सबसे अच्छा तरीका बाइक की सर्विस हिस्ट्री को चेक करना है। कई सर्विस सेंटर यह जानकारी मुहैया कराते हैं। इसके अलावा आप किसी मैकेनिक को दिखा कर भी बाइक का फीडबैक ले सकते हैं। इसके अलावा बाइक के मालिक के साथ सर्विस सेंटर जाकर बाइक में किसी तरह का मैकेनिकल गड़बड़ी चेक करवा सकते हैं।

4. दस्तावेजों को चेक करें

4. दस्तावेजों को चेक करें

बाइक खरीदने से पहले उसके दस्तावेजों को अच्छी तरह से चेक कर लें। रजिस्ट्रेशन सर्टिफेकेट में मालिक सम्बंधित सभी जानकारी की पुष्टी कर लें। इसमें आप बाइक के पुराने मालिकों की संख्या को भी जान सकते हैं। मौजूदा बीमा कितने समय तक का है, यह देखने के लिए बीमा दस्तावेज देखें।यदि कोई पिछले दावे किए गए होंगे तो इसमें 'नो क्लेम बोनस' प्रदान किया जाएगा।

सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय काम आएंगी ये टिप्स, नहीं होगा नुकसान

इसके अलावा, यह सुनिश्चित करें कि बैटरी को आखिरी बार कब बदला गया था, क्योंकि आमतौर पर हर तीन साल में बैटरी बदलने सही माना जाता है। यदि वाहन राज्य से बाहर का है तो सुनिश्चित करें कि उसके पास वैलिड एनओसी हो। आखिर में यह भी चेक कर लें कि दोपहिया वाहन का वैलिड पीयूसी प्रमाणपत्र है या नहीं।

5. बाइक खरीदने की डील पक्की करें

5. बाइक खरीदने की डील पक्की करें

अब तक, आपको इस बात का अंदाजा तो लग ही गया होगा कि पुरानी बाइक को खरीदने समय किन बातों का ध्यान रखना होगा और समझ आ गया होगा कि पुराने दोपहिया वाहनों के लिए देखभाल की जरूरत होती है। आप सौदा पक्का करने से पहले बाइक की कीमत पर मोलभाव भी कर सकते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है। साथ ही पेमेंट करने से पहले यह तय कर लें कि आपको वाहन से संम्बधित सभी दस्तावेज मिल चुके हैं या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #tips
English summary
Buying a used two wheeler important guide
Story first published: Wednesday, September 21, 2022, 18:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X