बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स

बारिश का मौसम आ चुका है। देखा जाता है कि माॅनसून के दौरान बाइक एक्सीडेंट मामले अचानक से बढ़ जाते हैं। इसलिए अगर आप किसी टू-व्हीलर की सवारी करते हैं तो आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। माॅनसून में दुर्घटनाओं की वजह खराब विजिबिलिटी और फिसलन भरी सड़क होती है।

बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स

ऐसे में अगर आप बाइक चलाने में जरा सा भी असावधानी बरतते हैं तो दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे बरसात के मौसम में बाइक चलाने के कुछ टिप्स जिसे अपनाकर आप बारिश में भी सुरक्षित राइडिंग कर सकते हैं। आइये जानते हैं... (Bike Riding Tips For Monsoon)

बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स

1. हेलमेट का करें इस्तेमाल

अगर आप बारिश में बिना हेलमेट के निकल रहे हैं तो ऐसा करने से बचें। ध्यान रखें कि आप जब कभी भी बाइक चलाएं तो हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। बारिश में हेलमेट का इस्तेमाल करना और भी जरूरी हो जाता है। हेलमेट दुर्घटना के समय राइडर की जान बचाने में मदद करता है। अगर आप बारिश में हेलमेट का इस्तेमाल करेंगे तो शीशे के कारण पानी की बूंदें आपके आंखों पर नहीं पड़ेगी, जिससे बाइक चलाना आसान हो जाता है।

बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स

2. पानी भरी सड़क पर जाने से बचें

कई बार मौज-मस्ती में हम बाइक को पानी भरे सड़क पर ले जाते हैं। ऐसा करने पर आपकी बाइक गड्ढे में फंस सकती है जिससे आप घायल हो सकते हैं साथ ही इंजन में पानी घुसने से बाइक भी खराब हो सकती है। यह जरूरी नहीं की पानी भरा सड़क समतल ही हो। पानी के अंदर पॉटहोल भी हो सकता है जहां आपकी बाइक फंस सकती है और आपको भी चोट लग सकती है।

बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स

3. फिंगर वाइपर का करें इस्तेमाल

हेलमेट के शीशे पर पानी की बूंदों के चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है और देखने में परेशानी होने लगती है। ऐसे में एक्सीडेंट होने के खतरे बढ़ जाते हैं। इससे बचने के लिए आप फिंगर वाइपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपको बार-बार बाइक रोककर शीशे को साफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स

4. फिसलन भरी जगह पर कम करें स्पीड

बाइक चलाते समय अगर आपको लगे की बाइक के टायर फिसल रहे हैं तो आप स्पीड कम कर दें। सड़क पर टर्न लेते समय बाइक की रफ्तार धीमी रखें और कोशिश करें की सीधे रास्तों पर भी बाइक की रफ्तार ज्यादा तेज न हो। बारिश के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ जाती है जिससे बाइक के स्किड होने की संभावना रहती है।

बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स

5. सही तरह से लगाएं ब्रेक

बारिश के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से बचें। अगर आपको अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत पड़े तो आगे और पीछे के ब्रेक का एक साथ इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर बाइक के दोनों पहिये एक साथ रुकेंगे और स्किड होने के खतरे कम होंगे। अगर आपकी बाइक में एबीएस (ABS) है तो बारिश में उसका जरूर इस्तेमाल करें।

बारिश में इस तरह बाइक चलाएंगे तो नहीं होगा एक्सीडेंट, जानें कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स

6. हेडलाइट रखें ऑन

बारिश के दौरान सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में आपको सामने से आने वाली गाड़ियों को देखने में परेशानी हो सकती है। लेकिन अगर आप बाइक की हेडलाइट को ऑन रखते हैं तो आपको राइडिंग के दौरान देखने में काफी मदद मिलेगी, साथ ही सड़क पर अन्य वाहन चालक भी आपको देख सकेंगे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #tips
English summary
Bike riding safety tips for monsoon rain details
Story first published: Wednesday, June 29, 2022, 15:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X