कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

By Abhishek Dubey

गर्मियों के दिनों में तापमान बहुत ज्यादा और कई बार बहुत उमस भरा होता है। ऐसे तापमान में यात्रा करते समय जरूरी हो जाता है कि आपके कार में एयरकंडीशनर हो और वह अच्छे से काम कर रहा हो।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

गर्मियों के मौसम या गर्म दिन के दौरान, आपकी कार में एयर कंडीशनिंग (एसी) आपको राहत देने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकती है। आज कल के कार निर्माता कार में ऑटोमैटिक एसी या क्लाइमेट कंट्रोल की तरह बेहतरीन प्रौद्योगिकी प्रदान कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी यह काम नहीं करता है। एसी को प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए यहां हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताएंगे।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

कई बार एयर कंडीशनर लगे होने के बावजूद या तो वह सही तरीके से काम नहीं करता या बाहर का तापमान इतना ज्यादा होता है, कि एसी का उसपर कुछ असर नहीं पड़ता।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

खिड़कियां थोड़ी खुली रखें

बाहर का तापमान अधिक होने पर कार केबिन स्वाभाविक तौर पर गर्म होता है। केबिन में काफी गर्म हवा भरी होती है और एयरकंडीशनर चालू कर देने पर भी केबिन स्पेस को ठंडा होने में काफी समय लगता है।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

यदि आप कार की खिड़कियां थोड़ा खोल देंगे तो गर्म हवा तेजी से बाहर निकल जाएगी और केबिन को कूल होने में मदद मिलेगी।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

कार को छांव में पार्क करें

कार को हीट से बचाने का सबसे आसान तरीका है, उसे सूर्य की रोशनी के सीधे प्रभाव से बचाएं। कार को किसी ऐसी जगह पार्क करें जहां सूर्य की सीधी रोशनी ना पड़ती हो या कम पड़ती हो। आप कार को अपने बेसेमेंट या किसी पेड़ की छांव में पार्क कर सकते हैं।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

अगर कार ड्राइव करते समय आपको अगर कोई ऐसी जगह न मिले तो कार पार्क करते समय कार की खिड़कियां खोल दें, इससे फ्रेश हवा कार में जाती रहेगी और कार का तापमान कुछ हद तक कम रहेगा।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

रिसर्क्युलेशन मोड

जब आप कार को स्टार्ट करें तो रिसर्क्युलेशन मोड ऑफ कर दें, जिससे गर्म हवा वेंटिलेशन के द्वारा बाहर निकल जाएगी। एक बार कार के अंदर हवा ठंडी हो जाए तो रिसर्क्युलेशन मोड ऑन कर दिजिए, जिससे कार में सिर्फ वही ठंडी हवा घूमेगी जो केबीन में जमा हुई है। इस प्रक्रिया से आप देखेंगे कि कार का एसी अधिक प्रभावशाली ढंग से काम कर कहा है।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

मेंटेनेंस

कार और एयरकंडीशनर दोनों को नियमित तौर पर मेंटेनेंस कराते रहने से स्वाभाविक तौर पर एसी सिस्टम अच्छे से काम करेगा। अगर आपको कार की एसी की परफॉर्मेंस से कोई दिक्कत आ रही है, तो सबसे पहले उसका कंप्रेशर चेक कराएं।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

गर्मी का मौसम आने पर किसी अधिकृत सर्विस सेंटर से एक बार अपने एयरकंडीशनर की जॉच करवा लें। इससे किसी आपातकालीन समस्या से बचा जा सकता है।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

एसी को सबसे धीमी गति पर चालू करें

अगर आपकी कार में ऑटो एसी या क्लाइंमेट कंट्रोल दिया गया है तो आप एसी को सबसे धीमी गति पर चालू करें, इससे कार के भीतर का टेंप्रेचर काफी तेजी से कम होगा। एक बार हवा ठंडी हो जाए तो बादमें आप अपनी सुविधानुसार तापमान बढ़ा सकते हैं।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

कार तेजी से चलाएं

यदि आपकि कार लंबे समय से बाहर है या फिर धूप में पार्क्ड है तो स्वाभाविक तौर पर कार का केबिन बहुत गर्म और उमस भरा होगा। ऐसे में कार स्टार्ट कर खिड़कियां खोलकर कुछ किलोमीटर तक तेज रफ्तार पर चलाएं।

कार की एसी सिस्टम को बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीके

जब आपको महसुस हो कि कार कि एसी से ठंडी हवा आनी चालू हो गई है, तो कार के शीशे बंद कर आप सामान्य गति पर ड्राइव कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
During the summer season or on a hot day, the air conditioning (AC) in your car might not be enough to give you relief. Car manufacturers are providing the best of technology like automatic AC or Climate Control, but sometimes it just does not work. Here are some of the best tips to use the AC effectively. Read full news in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X