देश की बेहतरीन वाहन इंश्‍योरेंस कंपनियां

हर कार मालिक को वर्ष में एक बार हमेशा एक सवाल जरूर घेर लेता है कि, क्‍या उनकी कार का इंश्‍योरेंस उनकी कार के लिये काफी है। या फिर जिस कंपनी से उनका इंश्‍योरेंस है वह उनके लिये बेहतर है। हाल ही में हमने कार इंश्‍योरेंस से जुड़ी कुछ मुख्‍य बातों के बारें में बताया था। जिन्‍हें काफी पाठकों द्वारा सराहा गया। इसी बीच एक पाठक ने हमसे इंश्‍योरेंस कंपनियों के बारें में पुछा कि कौन सी कंपनी बेहतर होगी।

वैसे तो देश में बहुत सारी वाहन इंश्‍योरेंस कंपनियां मौजूद हैं, हमने लगभग उनमें से सभी प्रमुख कंपनियों के बारें में गहराई से अध्‍यन किया। जिनमें से सभी की नियमावली कुछ हद तक एक थी और कुछ मामलों में वो एक दूसरे से भिन्‍न थें। अपने पाठकों के उसी जवाब के रुप में हम इस बार आपके लिये देश के मुख्‍य वाहन इंश्‍योरेंस कंपनियों की सूची लेकर आयें हैं। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं उन मोटर इंश्‍योरेंस कंपनियों के बारें में।

देश की बेहतरीन वाहन इंश्‍योरेंस कंपनियां

देश की बेहतरीन वाहन इंश्‍योरेंस कंपनियां

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्ल्कि करें और जानें, देश की मुख्‍य वाहन इंश्‍योरेंस कंपनियों के बारें में।

आईसीआईसीआई लोम्‍बार्ड

आईसीआईसीआई लोम्‍बार्ड

आईसीआईसीआई लोम्‍बार्ड इस समय देश में वाहन इंश्‍योरेंस कंपनियों में सबसे लीडि़ग ब्रांड बनकर उभरा है। हाल ही में जे डी पॉवर एशिया पेसिफिक एवार्ड भी इस कंपनी के नाम रहा। इसके अलावा एक सर्वेक्षण के मुताबिक यह इंश्‍योरेंस कंपनी सबसे ज्‍रूादा कस्‍टमर रिस्‍पांसिव भी रही है।

इस कंपनी की कुछ विशेषतायें इस प्रकार हैं।

  • आपके घर पर सर्वे करने की सुविधा
  • वाहन के टोविंग की सुविधा
  • ऑनलाई खरीद-फरोख्‍त
  • डिजीटल साईन पॉलिसी
  • 2900 से ज्‍यादा गैराज में कैशलेस स्‍टेटमेंट
  • टाटा एआईजी वाहन इंश्‍योरेंस

    टाटा एआईजी वाहन इंश्‍योरेंस

    हालांकि टाटा एआईजी बहुत पुरान इंश्‍योरेंस ब्रांड नहीं बाजार में इस कंपनी ने सन 2011 में अपनी शुरूआत की है। लेकिन यकीन मानिये बहुत ही कम समय में इस कंपनी ने अपने बेहतरीन सर्विस, खासकर क्‍लेमों के निर्धारण में ग्राहकों को सहूलियत देकर खासी लोकप्रिय हो गई है।

    इस कंपनी की मुख्‍य विशेषतायें इस प्रकार हैं।

    • मुफ्त वाहन पिक-अप
    • रिपेयरिंग के दौरान वॉरंटी
    • सर्विस सेंटर पर कैशलेस स्‍टेटमेंट
    • महज 7 दिनों के भीतर क्‍लेम स्‍टेटमेंट
    • ग्राहकों की सुविधा का पूरा ख्‍याल
    • ओरिएंटल इंश्‍योरेंस

      ओरिएंटल इंश्‍योरेंस

      ओरिएंटल इंश्‍योरेंस, केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है। सरकार कंपनियों की सूची में मोटर इंश्‍योरेंस के लिये एक अग्रणी कंपनी है। इस कंपनी को बेस्‍ट पब्लिक जनरल अवार्ड से नवाजा गया था। सरकार अधिकृत कंपनी होने के नाते भी अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के चलते इस कंपनी ने खासी लोकप्रियता हासिल की जाती है। दोपहिया वाहनों के इंश्‍योरेंस के मामले में इस कंपनी का कोई दूसरा सानी नहीं है। इस कंपनी की विशेषता इस प्रकार है।

      • मोटर इंश्‍योरेंस में सबसे पुरान और विश्‍वसनीय नाम
      • सबसे ज्‍यादा क्‍लेम करने का रेसियो
      • तेज क्‍लेम स्‍टेटमेंट सुविधा
      • उचित, वैल्‍यू के आधार पर भुगतान
      • द न्‍यू इंडिया एश्‍यूरेंस कंपनी

        द न्‍यू इंडिया एश्‍यूरेंस कंपनी

        भारत सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली कंपनीइ न्‍यू इंडिया एश्‍यूरेंस कंपनी, इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय ब्रांड नेम है। सरकार की तरफ से संचालित इंश्‍योरेंस कंपनियों में से यह एक है जो कि अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार में अपनी पहुंच रखे हुये हैं।

        इस कंपनी की विशेषता इस प्रकार है।

        • आवेदन करने के 3 दिन के भीतर क्‍लेम लेना
        • आवेदन के 48 घंटे के भीतर सर्वेक्षक का नियुक्‍त होना
        • डिस्‍चार्ज बाउचर के रशीद के जारी होने के 3 दिन के भीतर मुद्रा भुगतान
        • शिकायत प्राप्त होने के 3 दिन के भीतर स्वीकार
        • एचडीएफसी इरगो

          एचडीएफसी इरगो

          इंश्‍यारेंस क्षेत्र में इस कंपनी ने भी खासा मुकाम हासिल कर लिया है। प्राइवेट कंपनियों के सेग्‍मेंट एचडीएफसी एरगो काफी लोकप्रिय ब्रांड है। इस कंपनी को सन 2003 में आईएआईआर के द्वारा देश का बेहतरीन इंश्‍योरेंस ब्रांड भी चुना गया था।

          इस कंपनी की विशेषतायें इस प्रकार है।

          • उम्र और पेशे पर छूट
          • कोई डॉक्‍यूमेंट चार्ज नहीं
          • जल्‍दी क्‍लेम क्‍लीयर
          • 1600 + नेटवर्क गैरेज में कैशलेस स्‍टेटमेंट
          • पाठक, अशोक कुमार का प्रश्‍न

            यह हमारे पाठक अशोक कुमार जी है, जिनका यह प्रश्‍न था। यदि आपके जेहन में भी कुछ इस प्रकार का प्रश्‍न हो तो हमसे पुछना ना भूलें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
This article will help you with choosing an insurance company for your car. The article lists some of the best car insurance companies and tells you about features provided by them, which will make your task simpler.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X