गर्मियों में इन 5 तरीकों से रखे अपनी वाहन का ख्याल, पढ़िए क्या है वह तरीके

भारत में गर्मियों के दिनों ने दस्तक दे दी हैं। साल दर साल तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे उमस में भी काफी बढ़ा रहा है। ऐसे में हम अपने आप का तो ख्याल करते है लेकिन अपनी वाहनों की और ध्यान नहीं दे पातें।

इस गर्मी इन 5 तरीकों से रखे अपनी वाहन का ख्याल, पढ़िए क्या है वह तरीके

चिलचिलाती धूप में रहने से वाहनों के तापमान बढ़ जाती है जिससे आग लगने जैसी भयानक दुर्घटना भी हो सकती है। उससे अच्छा है कि पहले से वाहनों को लेकर सावधानी बरती जाये ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

इस गर्मी इन 5 तरीकों से रखे अपनी वाहन का ख्याल, पढ़िए क्या है वह तरीके

आज हम आपको यह पांच तरीके बताने जा रहे है जिससे आप अपनी वाहन को मौसम की इस मार से बचा सकते है और जिससे वाहन को लेकर आपको भी भविष्य में कोई नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा।

इस गर्मी इन 5 तरीकों से रखे अपनी वाहन का ख्याल, पढ़िए क्या है वह तरीके

1. वाहन को ढक कर रखे - जब भी आप अपनी वाहन को कही खड़ा करे, चाहे घर में हो ऑफिस में, उसे जरुर कवर से ढक कर रखे। जिससे धूप सीधे तौर पर नहीं पड़ेगी व आपकी वाहन का तापमान उपयुक्त बना रहेगा।

इस गर्मी इन 5 तरीकों से रखे अपनी वाहन का ख्याल, पढ़िए क्या है वह तरीके

2. छायादार जगह पर पार्क करे - अगर आप कही भी जा रहे है तो अपने वाहन को अवश्य ऐसी जगह पर पार्क करें जहाँ पर किसी पेड़, बिल्डिंग या किसी भी तरह की छाया हो। इस तरीके से आपकी वाहन सामान्य स्थिति में बनी रहेगी।

इस गर्मी इन 5 तरीकों से रखे अपनी वाहन का ख्याल, पढ़िए क्या है वह तरीके

3. धूप में चलने से बचे - अक्सर हम यह गलती करते है कि धूप में निकल पड़ते है, जिससे वाहनों पर धूप सीधे रुप से पड़ती है और उसे रोकने का भी कोई साधन नहीं बचता। इसलिये जहां तक हो सके धूप में निकलने से बचना चाहिए।

इस गर्मी इन 5 तरीकों से रखे अपनी वाहन का ख्याल, पढ़िए क्या है वह तरीके

4.अच्छे सीट कवर लगाए - गर्मी के दिनों में अक्सर वाहन की सीटें सबसे पहले गर्म होती है इसीलिए सीटों पर मोटे वाले कवर लगाए ताकि यह अधिक तापमान को झेल सके। जिससे फ्यूल टैंक के निचले हिस्से तक यह गर्मी ना फैले।

इस गर्मी इन 5 तरीकों से रखे अपनी वाहन का ख्याल, पढ़िए क्या है वह तरीके

5. वाहन ठंडा करते रहे - वाहन पर समय समय में पानी डालकर उसे लगातार ठंडा करते रहे ताकि तापमान में कोई बढ़त ना हो। वाहन को ठंडा करते रहने से वह सामान्य स्थिति में बना रहेगा तथा किसी भी प्रकार का खतरा टल जाएगा।

इस गर्मी इन 5 तरीकों से रखे अपनी वाहन का ख्याल, पढ़िए क्या है वह तरीके

इसके साथ ही गर्मी के मौसम में वाहनों को लगातार चेक करवाते रहे। अधिकतर इंजन गर्म होने की वजह से लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस गर्मी पर ड्राइवस्पार्क टीम के यह सुझाव जरुर अपनाये, और अपनी वाहनों के साथ साथ खुद को भी नुकसान से बचाएं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्‍स #tips
English summary
5 Ways to keep your vehicle safe in Summer. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 1, 2019, 13:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X