सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

आज हम आपको अपने इस लेख में ड्राइविंग के दौरान ऐसे 5 चालकों से दूरी बनाने के बारे में बतायेंगे जो सड़क को जंग का मैदान बनाने पर आमदा होते हैं।

सड़क पर ड्राइविंग के दौरान लोगों से खींचतान और मशक्कत का होना स्वाभाविक है। खासकर हमारे देश में तो बिलकुल आम बात है, शायद ही मुल्क में कोई ऐसी जगह होगी जहां पर लोग सड़क पर ड्राइविंग के दौरान एक दूसरे से लड़ते न दिखें। इस मामले में हम सभी ड्राइवरों को शामिल नहीं कर रहे हैं लेकिन ज्यादातर ऐसा देखा जाता है कि, स्वयं गलती कर के कुछ वाहन चालक दूसरों को भला बुरा कहते हैं।

सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

ऐसे ड्राइवर सड़क पर तमाम तरह की समस्याओं को जन्म देते हैं। बेवजह किसी से उलझना, ड्राइविंग के दौरान रोड़ रेज करना, किसी को पास न देना, बेवजह हॉर्न प्रयोग या फिर एग्रेसिव नेचर का प्रदर्शन। ये सब आम बातें हैं जो कि भारतीय सड़क पर आये दिन देखने को मिलती है। आज हम आपको अपने इस लेख में ड्राइविंग के दौरान ऐसे 5 चालकों से दूरी बनाने के बारे में बतायेंगे जो सड़क को जंग का मैदान बनाने पर आमदा होते हैं। तो आइये जानते हैं वो कौन से ड्राइवर हैं जिनसे आपको सड़क पर दूरी बनानी चाहिए -

सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

1. नियम तोड़ने वाले ड्राइवर:

भारतीय सड़कों पर आपको ऐसे कानून की धज्जीयां उड़ाने वाले ड्राइवर बहुत ही आसानी से देखने को मिल सकते हैं। ड्राइविंग के दौरान गलत साइड से ओवरटेक करना, हाई लेन पर स्लो स्पीड में गाड़ी चलाना, रांग वे में ड्राइव करना, बिना इंडीकेटर का प्रयोग किये गाड़ी की दिशा और लेन में बदलाव करना, ऐसे न जाने कई बाते हैं जिन पर इस तरह के ड्राइवर ध्यान नहीं देते हैं।

सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

ऐसे ड्राइवरों के लिए सड़क एक खुला मैदान है और वो अपनी मर्जी के मालिक हैं। यदि आपका भी सामना ऐसे चालकों से होता है तो बेहतर है कि इनसे दूरी बना लें, क्योंकि न जाने कब ऐसे ड्राइवर न केवल स्वयं के लिए बल्कि आपके लिए भी मुसिबत का सबब बन सकते हैं। ऐसे ड्राइवरों के बारे में सड़क के किनारे खड़े ट्रैफिक पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस स्वयं उन पर एक्शन ले और उन्हें गलत हरकत करने से रोके।

सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

2. सशंकित और डरे हुए चालक:

इस तरह के चालक भी बहुत खतरनाक साबित होते हैं, ड्राइव के दौरान ये कन्फ्यूज रहते हैं और ट्रैफिक आदि के समय तो इनका दिमाग जैसे काम करना ही बंद कर देता है। ऐसे चालकों को ड्राइव करते हुए देखकर ऐसा लगता है जैसे इन्हें खुद नहीं पता है कि इन्हें जाना कहां हैं। ऐसे में इनके दिमागी फितुर का असर इनकी ड्राइविंग पर भी पड़ता है।

सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

ऐसा आम तौर पर देखा जाता है कि, ये चालक ट्रैफिक आदि के समय देरी में अपनी कार को आगे बढ़ाते हैं या फिर गलत दिशा या फिर लेन में अपने वाहन को लगा देते हैं जिससे उनके पीछे आ रहे वाहन चालकों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बार ऐसे चालक शॉर्ट कट अपनाने के चक्कर में गलत रास्तों पर निकल जाते हैं और जाम आदि का प्रमुख कारण बनते हैं। तो यदि आपको भी सड़क पर ऐसे वाहन चालक मिलें तो उनसे किनारा करना ही बेहतर होता है।

सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

3. उत्तेजित और रोड़ रेज करने वाले चालक:

सड़क पर ऐसे चालकों को मिलना बेहद आम बात है। ऐसे चालक हमेशा अक्रामक और उत्तेजित रहते हैं। ड्राइविंग के दौरान ये चालक दूसरे वाहन चालकों को उकसाने वाले इशारे या फिर शब्दों का प्रयोग करते हैं। कई बार ये बिजी रोड़ पर भी मानो रेस करते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं सड़क पर बेवजह हूटिंग करना, गालियां बकना, अपनी ड्राइविंग पर ध्यान न देकर दूसरों को भला बुरा कहना, दूसरे के लेन में जबरन अपनी गाड़ी को ले जाना, रास्ते को ब्लॉक करना ऐसे चालकों के प्रमुख लक्षण होते हैं।

सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

इसके अलावा यदि कोई इन्हें ऐसा करने से मना करता है तो ये उनसे उलझने से भी पीछे नहीं हटते हैं। यदि आपको भी ड्राइविंग के दौरान ऐसा कोई वाहन चालक मिले तो उनसे दूरी बनायें क्योंकि ऐसे चालक न केवल आपको परेशान करेंगे बल्कि अपनी बेवजह की हरकतों से आपका वक्त भी जाया करेंगे।

सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

4. डिस्ट्रैक्टेड या लापरवाह चालक:

भारतीय सड़कों पर इस प्रकार के चालकों की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसा कई बार देखा जाता है कि, ट्रैफिक सिग्नल पर कुछ कार चालक रूकते ही फोन पर बात करना शुरू कर देते हैं और वो अपनी बातचीत में इस कदर मशगूल हो जाते हैं कि उन्हें अपने आस पास की स्थिती के बारे में जरा सा भी ख्याल नहीं रहता है।

सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

इसके अलावा कुछ कार चालक विंडो बंद करके हाई वॉल्यूम में संगीत सुनना पसंद करते हैं। ऐसे में उन्हें ये भी भान नहीं होता है कि सड़क पर अन्य वाहन चालक भी मौजूद हैं और वो सड़क की स्थिती से अनजान होते हैं। ऐसे लोग कई बार एम्बूलेंस जैसे इमरजेंसी वाहन पर भी ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण उनका मार्ग अवरुद्ध हो जाता है खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे चालकों से भी दूरी बना लेने में ही भलाई है। क्योंकि ऐसे चालक किसी दूसरे के बारे में नहीं सोचते हैं और वो अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं जो कि भारी परेशानी का कारण बनते हैं।

सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

5. अनौपचारिक चालक और वाहन:

सड़क पर आपको ऐसे भी कई वाहन दिख जाते होंगे जिनकी हालत बहुत ही खस्ता होती है। मसलन वाहन के बॉडी पार्ट का डैमेज होना, टायरों के भ्रष्ट्र होने का खतना दिखना, बहुत ज्यादा धुंआ देने वाले वाहन आदि। ऐसे वाहनों के चालक भी अपने वाहनों की ही तरह बेपरवाह और डैमेज होते हैं। सड़क पर वो बिना किसी खतरे के अंदाजे के अपने वाहन को दौड़ाते रहते हैं। उन्हें इस बात की कोई भी चिंता नहीं होती है कि उनके खराब वाहन के चलते दूसरों को परेशानी हो रही है। यदि आपको भी सड़क पर ऐसे वाहन या फिर चालक मिलते हैं तो उनसे किनारा करने में ही आपकी भलाई है।

सड़क पर इन 5 तरह के वाहन चालकों से रहें दूर

ध्यान रखें ऐसा वाहन चालक किसी खतरे की घंटी से कम नहीं होते हैं। कई बार ऐसे चालकों की वजह से दूसरे लोग मुश्किल में पड़ जाते हैं। तो आप भी ड्राइविंग के दौरान ऐसे वाहन चालकों से दूरी बनायें रखें। यदि आपके जेहन में भी आॅटोमोबाइल जगत से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं। हम एक लेख के माध्यम से आपके प्रश्न का जवाब देंगे। सतर्क रहें सुरक्षित रहें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
We would like to tell you that, there are certain drivers that are best to avoid on the road, to prevent yourself from being involved in any mishaps. Bad driving behavior not only affects the driver, but those of us around them, and in many cases can lead to accidents and fatalities. So for our own safety, it is best to steer clear of these five types of drivers.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X