इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

आज हम आपको अपने इस लेख में उन मुख्य 10 बातों के बारे में बतायेंगे जिन पर अमल कर के आप ड्रिंक एंड ड्राइव से आसानी से बच सकते हैं। बशर्ते कि आप इन बिंदुओं पर पहले से ही विचार करें।

आज के समय में ड्रिंक एंड ड्राइव यानि की शराब पीकर वाहन चालाने की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। विशेषकर किसी त्योहार आदि के मौकों पर शराब सेवन का चलन खासा बढ़ रहा है। इसके अलावा विकेंड पर भी युवाओं की पार्टी में भी जाम खूब छलकते नजर आते हैं। पार्टी खत्म होने के बाद जो सबसे बड़ी समस्या सामने आती है वो है गाड़ी ड्राइव करना। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शराब जिस्म में उतरते ही इंसान को ओवर कॉन्फिडेंट कर देती है। ऐसे में लोग बिना अपनी जान की परवाह किए गाड़ी चलाने लगते हैं।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

जो कि न केवल उनके लिए खतरनाक है बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी ये जानलेवा साबित हो जाता है। ऐसे मामलों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन भी खासी सख्ती दिखाती है आये दिन हजारो लोगों को शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में लामबंद किया जाता है लेकिन बावजूद इसके न तो ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले रूक रहे हैं और न ही इससे होने वाले हादसे। हम सभी जब होश में रहते हैं तो ये सोचते हैं कि ड्रिंक एंड ड्राइव न करें लेकिन जैसे जैसे ग्लॉस खाली होता जाता है वो सारे ख्याल कहीं हवा हो जाते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक तक​रीबन हर 53 मिनट में एक व्यक्ति की मौत शराब पीकर वाहन चलाने से होती है।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख में उन मुख्य 10 बातों के बारे में बतायेंगे जिन पर अमल कर के आप ड्रिंक एंड ड्राइव से आसानी से बच सकते हैं। बशर्ते कि आप इन बिंदुओं पर पहले से ही विचार करें। अपनी बात रखने से पहले ही हम आपको बता देना चाहते हैं कि ड्राइवस्पार्क किसी भी तरह से शराब सेवन के पक्ष में नहीं है, और न ही हमारा उद्देश्य शराब सेवन को बढ़ावा देना है। ये लेख आज के परिदृश्य को ध्यान में रखकर लिखा गया है ताकि आप ऐसी आपात स्थिति से बच सकें। तो आइये जानते हैं वो मुख्य बातें -

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

1. सही समय पर पर्याप्त मात्रा में खरीदें शराब:

कई बार देखा जाता है कि लोग एकदम आखिरी वक्त में शराब खरीदते हैं इससे सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि आपको अपने जश्न में खपत होने वाली शराब की मात्रा के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। इसलिए कोशिश करें कि आप समय रहते और पर्याप्त मात्रा में शराब खरीदें। पर्याप्त मात्रा से हमारा आशय ये नहीं है कि आप भारी मात्रा में शराब खरीदें बल्कि उतनी शराब जरूर खरीदें ताकि आपको देर रात नशे की हालत में दुबारा लीकर स्टोर पर न जाना पड़े। यदि आप पहले से ही तैयार रहेंगे तो आप ड्रिंक एंड ड्राइव से आसानी से बच सकते हैं। इसके अलावा अपनी विल पॉवर मजबूत करें और खुद को अत्यधिक शराब पीने से रोकें।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

2. कैब या टैक्सी का एप डाउनलोड करें:

आज के समय में लगभग देश के ज्यादातर हिस्सों में कैब सर्विस हो चुकी है। जब कभी आप किसी पार्टी में शामिल हों और आपको लगता है कि आप ने मानकों से ज्यादा शराब का सेवन कर लिया है तो बिना समय गवाएं कैब या फिर टैक्सी सर्विस की सहायता लें। कोशिश करें कि मोबाइल एप से कैब मंगाए क्योंकि इससे आपको टैक्सी के चालक से किराए के लिए बहस भी नहीं करनी होगी। क्योंकि ज्यादातर मामलों में टैक्सी चालक यात्रि को नशे में समझकर बेवजह के पैसे की मांग करते हैं। जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। भले ही आपके पास अपनी खुद की कार क्यों न हो लेकिन नशे की हालत में अपनी कार से ड्राइव न करें और उसे सुरक्षित पार्क कर के कैब सर्विस का उपयोग करें।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

3. एक उपयुक्त चालक को निर्धारित करें:

युवाओं को दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाना और ग्रुप में मौज मस्ती करना आम बात है। ऐसी स्थिति में सबसे पहले अपने मित्र मण्डली में से किसी एक योग्य व्यक्ति जो कि शराब का सेवन न करता हो उसे कार का ड्राइवर घोषित करें। शराब के सेवन से पहले ही सभी की राय लेने के बाद इस बात को पुख्ता करें कि पार्टी के बाद वाहन वही व्यक्ति चलाएगा। क्योंकि हमारे यहां पार्टी खत्म होने के बाद ये एक आम स्लोगन सुनने को मिल जाता है कि, 'गाड़ी तो तेरा भाई ही चलाएगा'। ये महज एक वाक्य नहीं है बल्कि एक ऐसी वाणी होती है जिसके भीतर ही एक खतरनाक भविष्य छिपा होता है। इसलिए ऐसी स्थिति और दोस्तों से बचने के लिए पहले से ही वाहन चाल​क नियुक्त करें।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

4. फोन नंबर को करें शेयर:

जब भी आप ऐसी किसी पार्टी या गेट टूगेदर में शामिल होने जा रहे हों तो ये सुनिश्चित करें कि गाड़ी में बैठने वाले हर व्यक्ति के पास एक दूसरे का मोबाइल नंबर अवश्य हो। विशेषकर जिस व्यक्ति को पार्टी के बाद चालक नियुक्त किया गया हो उसके पास सभी का नंबर हो। क्योंकि पार्टी खत्म होने के बाद ज्यादातर लोग इधर उधर हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में निर्धारित चालक हर व्यक्ति से संपर्क कर सके और उन्हें अपने साथ वापस ले जा सके।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

5. मोबाइल चार्ज रखें:

पार्टी में जाने से पहले अपने मोबाइल फोन को चार्ज रखें और कोशिश करें कि आपके पास एक्सट्रा बैकअप के लिए पॉवर बैंक इत्यादि भी मौजूद हो। क्योंकि कई बार लोगों का मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो जाता है जिससे उनसे संपर्क करना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए आप स्वयं तैयार रहें और दूसरों को भी इसके बारे में बतायें।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

6. चाभियों को छिपा दें:

कई बार लोग अपने अपने गाड़ियों से पार्टी में पहुंचते हैं। ऐसी स्थिति में तत्काल एक व्यक्ति को चालक नियुक्त करिए और बाकी सभी लोगों की रजामंदी से उनके गाड़ियों के चाभी को उक्त चालक के हाथों में सौंप दीजिए। इससे आप इस बात से चिंतामुक्त हो जायेंगे कि कोई व्यक्ति शराब पीने के बाद अपनी मर्जी से वाहन नहीं चलाएगा। लेकिन ये सब करने से पूर्व सभी लोगों की राय अवश्य लें, जिससे कि बाद में विवाद की स्थिति न बनें।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

7. चालक को शराब न पीने दें:

बेशक हमने आपको पूर्व में बताया है कि आप अपने ही दोस्तों के बीच में से किसी एक को चालक नियुक्त करें। ऐसी स्थिति में आप इस बात की पूरी तस्दीक करें कि उक्त चालक शराब का सेवन न करे। इसके अलावा इस बात का भी पूरा ख्याल रखें कि उक्त व्यक्ति को कोई दूसरा दोस्त ड्रिंक इत्यादि न दे। क्योंकि कई बार लोग मजाक करने के मूड में चालक को ही सॉफ्ट ड्रिंक आदि में शराब मिलाकर पिला देते हैं। जिससे स्थिति भयावह हो जाती है।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

8. जहां हैं वहीं ठहरें:

ड्रिंक एंड ड्राइव से बचने का ये सबसे आसान और सुरक्षित उपाय है। क्योंकि पार्टी में हर कोई ये सोचकर जाता है कि वो कम से कम शराब का सेवन करेगा। लेकिन जब एक बार दौर शुरू होता है तो फिर किसी को ग्लॉस की संख्या का ध्यान नहीं रहता है। इसलिए कोशिश करें कि जब आप किसी पार्टी में जाएं तो अपने घर पर इस बात की जानकारी अवश्य दें कि यदि जरुरत पड़े तो आप वहीं पर रात गुजारेंगे। इसके लिए आप अपने दोस्तों से भी पहले ही बात कर लें ताकि आप अपनी पार्टी पूरी करने के बाद वहीं पर ठहर सकें। इससे आप पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

9. किसी विश्वसनीय को बुलाएं:

यदि आपको लगता है कि आप किसी आपत स्थिति में फंस गये हैं या फिर आपका कोई दोस्त इत्यादि जबरन गाड़ी चलाने की जिद्द कर रहा है तो ऐसी स्थिति में अपने किसी विश्वसनीय हितैषी को बुलाएं जो कि माहौल को संभाल भी सके और आपको सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचा सके। कभी भी शराब पीने के ​बाद अपने निर्णय को ही सर्वमान्य करने की गलती न करें।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

10. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल:

ये भी सबसे कारगर उपायों में से एक है। यदि ऐसी स्थिति बनती है कि आपके ग्रुप द्वारा नियुक्त किया गया चालक शराब का सेवन कर लेता है तो आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं। बशर्ते ध्यान रहे कि आपके द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। बिना वजह किसी अन्य व्यक्ति से बात न करें और खुद को रिजर्व रखें। अपने गंतव्य के बारे में कंडक्टर या फिर टैक्सी चालक आदि को पहले से ही बता दें। इसके अलावा कोशिश करें कि आपके साथ आपका कोई मित्र भी यात्रा करे। शराब को खुद पर हावी न होने दें और बीच बीच में पानी पीते रहें।

इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

हम आपको एक बार फिर से याद दिलाना चाहते हैं कि ड्राइवस्पार्क किसी भी दशा में शराब सेवन का पक्ष नहीं लेता है और न ही हमारा उद्देश्य इसे बढ़ावा देना है। हम आपके सुरक्षित भविष्य की कामना करते हैं। शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्‍स #tips
English summary
10 Ways To Avoid Drink and Drive. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 25, 2019, 18:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X