इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

कार के विंडशिल्ड टूटने के बहुत से कारण हो सकत हैं मसलन उसे जबरन तोड़ दिया जाये, या फिर आपकी कार किसी दुर्घटना की शिकार हो जाए वगैरा...वगैरा।

कार मालिक का उसके कार के प्रति प्रेम होना एक स्वाभाविक सी बात है। कुछ लोगों के लिए एक साधान मात्र होता है और कुछ लोग अपनी कार से हद से ज्यादा प्रेम करते हैं। लेकिन दोनों ही सूरतों में कार के प्रति प्रेम निहित होता है। ऐसे में जब कभी आपकी कार का विंडशिल्ड या खिड़कियों का शीशा टूट जाता है तो दुख होना स्वाभाविक है।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

कार के विंडशिल्ड टूटने के बहुत से कारण हो सकत हैं मसलन उसे जबरन तोड़ दिया जाये, या फिर आपकी कार किसी दुर्घटना की शिकार हो जाए वगैरा...वगैरा। लेकिन ये सभी कारण ऐसे होते हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होती है। कुछ ऐसे भी कारण हैं जिन पर शायद आपका ध्यान उतनी जल्द नहीं जाता है और उसकी वजह से आपकी कार का विंडशिल्ड टूट जाता है।

आज हम आपको अपने इस लेख में उन्हीं 10 वाजिब कारणों के बारे में बतायेंगे जिनकी वजह से आपकी कार का विंडशिल्ड टूट जाता है। इसके अलावा हम आपको ये भी बतायेंगे कि आप अपनी कार का विंडशिल्ड टूटने से किस प्रकार बचा सकते हैं।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

1. ग्लॉस क्वालिटी: कार के विंडशिल्ड टूटने के पिछे उसकी ग्लॉस क्वालिटी यानि की ग्लॉस की गुणवत्ता एक प्रमुख कारण होती है। यदि वाहन निर्माता खराब क्वॉलिटी के ग्लॉस का प्रयोग विंडशिल्ड में करता है तो उसके टूटने की संभावना और भी बढ़ जाती है। यहां तक कि एक छोटी सी टक्कर से भी विंडशिल्ड टूट जाता है। इसलिए कार के विंडशिल्ड के ब्रांड और उसकी क्वॉलिटी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

2. इंस्टॉलेशन का तरीका: विंडशिल्ड की क्वॉलिटी के अलावा उसका सही इंस्टॉलेशन भी बेहद ही जरूरी होता है। यदि कार का विंडशिल्ड सही तरीके से कार में नहीं लगाया गया है तो इससे भी उसके टूटने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि ऐसी समस्या बहुत ही कम देखने को मिलती है लेकिन इसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके कार का विंडशिल्ड ठीक प्रकार से इंस्टॉल नहीं किया गया है तो तत्काल उसे सर्विस सेंटर लेकर ठीक करायें नहीं तो ये एक बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। इतना ही नहीं यदि आपका विंडशिल्ड ठीक प्रकार से नहीं लगा है तो जब आप कार को स्पीड में चलायेंगे तो उस वक्त रफ्तार, वाइब्रेसन और ध्वनी के कारण भी विंडशिल्ड टूटने का खतरा बढ़ जाता है।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

3. बजरी वाली सड़कें: सामान्य तौर पर लोग ऐसी सड़कों पर ध्यान नहीं देते है जिसका नतीजा होता कि उनकी कारों का विंडशिल्ड टूट जाता है। दरअसल बजरी से हमारा मतलब उन सड़कों से है जिस पर गिट्टी के छोटे टुकड़े यानि कि बजरी बिछी होती है। जब आपकी कार रफ्तार में ऐसी सड़क से होकर गुजरती है तो उस दौरान ये छोटे छोटे टुकड़े तेजी से उछल कर आपकी कार के विंडशिल्ड आदि से टकराते हैं जिसकी चोट की वजह से विंडशिल्ड के टुटने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ऐसी सड़कों पर ड्राइव करने से बचें यदि कोई दूसरा विकल्प न हो तो अपनी कार की रफ्तार धीमें रखें।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

4. कंस्ट्रक्शन वाले वाहन: आज कल देश भर में कंस्ट्रक्शन वर्क हो रहा है। जहां कहीं भी नजर जाती है कहीं न कहीं कुछ निर्माण कार्य होता ही रहता है। ऐसे में कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए हैवी वाहनों का भी प्रयोग बढ़ रहा है जो कि कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े मै​टीरियल को ढ़ोने का काम करते हैं। सड़क पर आपको आये दिन ऐसे वाहन मिल जाते होंगे। ऐसे वाहनों पर बजरी, बोल्डर, मिट्टी, पत्थर या फिर ऐसे ही बहुत से मैटीरियल लदे होते हैं। कई बार सड़क पर ऐसे वाहनों से इन मैटीरियल का कुछ हिस्सा दूसरे वाहनों पर गिर जाता है जिससे उनके विंडशिल्ड टूट जाते हैं। इसलिए यदि आपको सड़क पर ऐसा वाहन दिखता है तो उससे दूरी बनायें। भूलकर भी ऐसे वाहन के नजदी न जायें।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

5. तापमान: कई बार तापमान में अचानक आये बदलाव के कारण भी कारों के विंडशिल्ड टूट जाते हैं। हो सकता है कि आपको इस बात पर विश्वास न हो लेकिन ये सच है। दरअसल विंडशिल्ड को एक खास टेंप्रेचर पर ही रखकर कार में फिट किया जाता है। इसके अलावा यदि अचाकर तापमान कम या फि ​बहुत ज्यादा हो जाता है तो ऐसे में विंडशिल्ड का क्रैक होना लाजमी है। कई बार लोग कार को डायरेक्ट सन लाइट में खड़ी कर देते हैं और काफी देर तक धूप में खड़े रहने के दौरान तापमान इस कदर बढ़ता है कि विंडशिल्ड क्रैक हो जाता है। तो इस तरह से कार को कहीं पर भी पार्क करने से बचें। इसके अलावा यदि आपकी कार बहुत देर से सीधे सूर्य की रौशनी में खड़ी हो तो तत्काल ही कार का एसी न चालू करें कुछ देर कार को उसकी खिड़कियां खोलकर चलायें जब तापमान में गिरावट हो उसके बाद ही एसी चालू करें।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

6. सनलाइट: सूर्य की सीधी रौशनी कार के विंडशिल्ड को डैमेज करने का एक प्रमुख कारण है। जब सूर्य की तेज रौशनी कार के विंडशिल्ड पर पड़ती है तो कार के विंडशिल्ड में तेजी से बदलाव होने लगता है। ज्यादा तापमान के कारण शीशे का आउटर एज बढ़ने लगता है जो कि विंडशिल्ड को डैमेज करता है। यदि आपकी कार में भी ऐसी समस्या देखने को मिलती है तो आप गलती से भी अपनी कार को ऐसे खुले में सीधे सूर्य की रौशनी में न पार्क करें। कोशिश करें कि आप अपनी कार को गैराज में या फिर किसी छायादार जगह पर ही पार्क करें। इससे आपके विंडशिल्ड के डैमेज होने का खतरा कम हो जाता है।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

7. इत्तेफाक: कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि आपकी कार के विंडशिल्ड उस वक्त भी डैमेज हो जाते हैं जब आप अपनी कार को ड्राइव भी नहीं कर रहे होते हैं। ऐसे बहुत से कारण है जिससे आपकी कार का विंडशिल्ड टूट सकता है मसलन, आप गलती से अपनी कार को ऐसी जगह पार्क कर देते हैं जहां पर बच्चे खेलते हों। ऐसे में बच्चों द्वारा प्रयोग में लाई जा रही कोई चीज आपकी कार से टकरा जाती है जिससे कार का विंडशिल्ड टूट जाता है। तो कोशिश करें कार को पार्क करते समय इन बातों का ख्याल रखें कि आपकी कार से बच्चे दूर रहें या फिर बच्चों को इस बात की हिदायत जरूर दें।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

8. पेड़: ऐसा सामान्य तौर पर देखा जाता है कि लोग अपनी कार को डायरेक्ट सनलाइट से बचाने के लिए रोड़ साइड पर लगे किसी पेड़ आदि के नीचे खड़ी कर देते हैं। ऐसे में आप अपनी कार को सीधे सूर्य की रौशनी में आने से तो बचा लेते हैं लेकिन आप अपनी कार के लिए एक और खतरे को न्योता दे देते हैं। कई कार पेड़ की कोई शाख आदि के गिरने से भी विंडशिल्ड के टूटने का खतरा रहता है। इसके अलावा कई बार पक्षियों द्वारा खाद्य पदार्थ गिराने आदि से भी विंडशिल्ड के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए भूलकर भी अपनी कार को पेड़ के नीचे न खड़ा करें।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

9. वर्फबारी: बारीश के दौरान कार ड्रा​इविंग का मजा हर कोई लेना चाहता है। लेकिन कभी भी तेज रफ्तार बारीश के दौरान वर्फबारी भी होने लगती है। हालांकि ये सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन वर्फ के ये छोटे टुकड़े भी आपकी कार के विंडशिल्ड को डैमेज करने के लिए काफी होते हैं। चूकिं आपकी कार रफ्तार में होती है और ऐसे में आसमान से गिरने के वाले वर्फ के ये छोटे टुकड़े आपकी कार के विंडशिल्ड से सीधे टकराते हैं जिससे गहरा आघात लगता है और ये विंडशिल्ड को क्रैक करने का एक प्रमुख कारण बनते हैं। इसलिए यदि वर्फबारी हो रही हो तो ड्राइव करने से बचें यदि बहुत जरूरी हो तो कार की स्पीड को धीमा रखें।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

10. तेज रफ्तार और दबाव: कई बार तेज रफ्तार के कारण विंडशिल्ड पर अनावश्यक दबाव पड़ता है और यदि आपकी कार पुरानी है तो विंडशिल्ड के डैमेज होने की संभावना और भी बढ़ जाती है। हवा के दबाव के चलते कई बार विंडशिल्ड के क्रैक होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कभी भी भुलकर भी यदि बाहर तेज हवा चल रही हो उस वक्त अपनी कार को स्पीड में ड्राइव न करें।

इन 10 वजहों से टूटता है कार का विंडशिल्ड, जानिए कैसे करें बचाव?

विंडशिल्ड के टुटने पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

विंडशिल्ड किसी भी वाहन के लिए सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है। ये आपको किसी भी तरह की आपदा से सुरक्षित रखता है। ऐसे में विंडशिल्ड का सुरक्षित रहना भी बेहद जरूरी होता है। यदि आपकी कार का विंडशिल्ड थोड़ा सा भी डैमेज हो या फिर उस पर आपको कोई क्रैक आदि नजर आता है तो कोशिश करें कि विंडशिल्ड को तत्काल रिप्लेस करें। इसके अलावा यदि क्रैक कम हो तो उसे रिपेयर करायें। उम्मीद है कि उपरोक्त कारण आपको सुरक्षित ड्राइविंग में पूरी मदद करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Windshields cracking is one of the few problems almost every vehicle owner has to face. There are several reasons for a vehicle's windshield to crack. The major cause though is road condition.
Story first published: Monday, September 17, 2018, 18:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X