लास वेगास में होगा वर्ल्ड ग्रैटेस्ट कलेक्टर कार ऑक्शन

By Manjeet Kour Hundal

25 सितम्बर 2014 को वर्ल्ड ग्रैटेस्ट कलेक्टर कार ऑक्शन शुरू होने जा रहा है। यह ऑक्शन लास वेगास में तीन दिनों के लिए चलेगा तथा 27 सितम्बर 2014 को समाप्त हो जाएगा। इस ऑक्शन को मांडले बे रिज़ॉर्ट व कैसीनो में आयोजित किया जाएगा।

बैरेट-जैक्सन 'द वर्ल्ड ग्रैटेस्ट कलेक्टर कार ऑक्शन', के नाम पर दो गिनीज रिकॉर्ड दर्ज हैं। पहला खिताब 435,656.95 वर्ग फुट के सबसे बडे मार्की के लिए तथा दूसरा खिताब स्कॉट्सडेल के वेस्टवर्ल्ड में आयोजित हुए 351,210.33 वर्ग फुट के सबसे बड़े सिंगल-यूनिट मार्की के नाम पर दर्ज है।

worlds greatest collector car auction at las vegas

इस साल ऑक्शन में डाज एक बहुत महत्वपूर्ण वाहन को नीलाम करेगा। यह अमेरिकी निर्माता 2015 डाज चैलेंजर एसआरटी हेलकैट की विआइएन0001 को नीलाम करेगा। इस वाहन को डाज द्वारा निर्मित सबसे तेज व सबसे शक्तिशाली वाहन के रूप में माना जाता है।

यह भी पढ़े: लैंडरोवर ने बियर ग्रिल्स को चुना अपना नया ब्रांड ऐम्बैसडर

डाज की हेलकैट वाहन का इंजन 6.5 लीटर का है। यह विशाल इंजन 637 एनएम के टॉर्क के साथ 470 बीएचपी की अधिकतम शक्ति को उत्पन्न करता है। यह 6 स्पीड वाले मैनुअल गियरबॉक्स के साथ युक्त है व इसमें ऑटोमैटिक विकल्प भी मौजूद है। अमेरिकी निर्माता की सलाह है कि इस वाहन को 91 प्रीमियम आक्टेन ईंधन पर चलाना चाहिए।

worlds greatest collector car auction

2015 डाज चैलेंजर एसआरटी हेलकैट की विआइएन0001 कार को स्ट्राइकर लाल रंग में नीलाम किया जाएगा। यह गाडी विशेष बैज के साथ पुरानी यादों को ताजा करेगी। प्रथम कार होने के अलावा इसके साथ और भी कई विशेष महत्व जुडे हैं तथा उम्मीद की जा रही है कि यह शो की टॉप सेलर होगी। परंतु, नीलामी में कुछ भी हो सकता है।

यह भी पढ़े: टैक्सीफॉरश्योर का उद्देश्य है नाइटलाइफ़ को सुरक्षित बनाना

बैरेट-जैक्सन 'द वर्ल्ड ग्रैटेस्ट कलेक्टर कार ऑक्शन', से कमाए गए पैसों को लास वेगास में स्थित आपर्टूनिटी विलेज नामक एक संगठन को दान के रुप में दे दिए जाएंगे। अतिरिक्त जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The World's Greatest Collector Car Auction’ will be held in Las Vegas from 25th to 27th September, 2014. They will auction VIN0001, 2015 Dodge Challenger SRT Hellcat. The vehicle is considered as the fastest and most powerful vehicle built by Dodge.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X