टोयोटा ने पेश किया इटिओस और इटिओस लीवा का नया अवतार

By Saroj Malhotra

जापान की दिग्‍गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा के भारतीय बाजार में कई उत्‍पाद मौजूद हैं। अपनी मौजूदगी और पुख्‍ता करने के लिए उन्‍होंने अपनी इटिओस और इटिओस लीवा के 2014 मॉडल लॉन्‍च किये हैं। दोनों वाहनों में नये रंग, एक्‍सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन पेश किये गए हैं।

टोयोटा इंडिया ने अपनी नयी 2014 इटिओस को काफी आकर्षक कीमत पर पेश किया है।
टोयोटा इटिओस पेट्रोल के बेस मॉडल की कीमत- 5,74,081 रुपये (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है।
टोयोटा इटिओस पेट्रोल के टॉप मॉडल की कीमत - 7,06,567 रुपये (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है।
टोयोटा इटिओस डीजल के बेस मॉडल की कीमत - 6,84,081 रुपये (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है।
टोयोटा इटिओस डीजल के टॉप मॉडल की कीमत - 8,16,567 रुपये (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है।

जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी इटिओस लीवा की कीमतें इस प्रकार रखी हैं
टोयोटा इटिओस लीवा पेट्रोल के बेस मॉडल की कीमत - 4,76,142 रुपये (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है।
टोयोटा इटिओस लीवा पेट्रोल के टॉप मॉडल की कीमत - 6,57,105 रुपये (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है।
टोयोटा इटिओस लीवा डीजल के बेस मॉडल की कीमत - 5,94,642 रुपये (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है।
टोयोटा इटिओस लीवा डीजल के टॉप मॉडल की कीमत - 6,95,460 रुपये (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है।

टोयोटा किर्लास्‍कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) एन राजा ने कहा, "हमने इटिओस को 2010 में लॉन्‍च किया और तब से लेकर अभी तक हम लगातार अपने उत्‍पाद को अपग्रेड, लिमिटेड एडिशन और वेरिएंट्स के साथ नये रूप में लेकर आते रहे हैं।"

उन्‍होंने आगे कहा कि. "इटिओस ने बरसों से उपभोक्‍ताओं की कई जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया है। नयी इटिओस अपने प्रीमियम लुक और डिजाइन के दम पर असली सेडान एक्‍सपीरियंस मुहैया कराती है। हममें से अधिकतर लोग सफर के दौरान काफी लंबा वक्‍त बिताते हैं और ऐसे में यह काफी आरामदेह हो सकती है।"

कहानी अगले हिस्‍से में जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए अगली स्‍लाइड्स देखें:

टोयोटा ने उतारे इटिओस और इटिओस लीवा के 2014 मॉडल

कहानी अगले हिस्‍से में जारी रहेगी।

2014 टोयोटा इटिओस फ्रंट

2014 टोयोटा इटिओस फ्रंट

कार के फ्रंट ग्रिल और बंपर को नये सिरे से डिजाइन किया गया है इसके साथ ही ओआरवीएम को इलेक्ट्रिकली अजस्टबल बनाया गया है। टोयोटा अपने सभी नये मॉडल्‍स को पर्ल वाइट पेंट स्‍कीम से भी सजाएगी। यह गाड़ी अपनी पूर्ववर्ती कार के मुकाबले ज्‍यादा बोल्‍ड और कलात्‍मक नजर आती है।

2014 टोयोटा इटिओस साइड

2014 टोयोटा इटिओस साइड

जापानी वाहन निर्माता कंपनी अपने नये मॉडल को 12 स्‍पोक के स्‍टाइलिश एलॉय व्‍हील से लैस किया है। दरवाजों के हैंडल पर भी क्रोम का इस्‍तेमाल किया गया है, जिससे इसे और अधिक स्‍टाइल मिलता है। कार में एसआरएस बैग्‍स को स्‍टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्‍ट न बांधने पर, दरवाजे और हैडलैम्‍प का वॉर्निंग बजर का भी विकल्‍प है।

2014 टोयोटा इटिओस इंटीरियर

2014 टोयोटा इटिओस इंटीरियर

टोयोटा ने अपने 2014 इटिओस को नये लक्‍जरी कलेक्‍शन के तौर पर उतारा है। टेल लैम्‍प, पिछले दरवाजे, साइड मिरर और हैडलैम्‍प पर क्रोम से सजावट की गयी है। जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने गियर नॉब पर लकड़ी का इस्‍तेमाल किया है।

2014 इटिओस लीवा

2014 इटिओस लीवा

इटिओस लीवा को डेकोर कलेक्‍शन के तौर पर उतारा गया है। इसमें साइड डोर वाइजर, स्‍टीयरिंग व्‍हील कवर और कार कुशन का विकल्‍प दिया गया है। टोयोटा क्रोम साइड डोर मॉल्‍डिंग का विकल्‍प दे रही है, इसके साथ ही रूफ स्‍पाइलर और बंपर के कोनों को टूटने से बचाने के लिए प्रोटेक्‍शन भी दे रही है।

इंजन

इंजन

टोयोटा ने अपनी इटिओस पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर डीओएचसी इंजन लगाया है और इटिओस लीवा में 1.2 लीटर डीओएचसी इंजन लगाया है। ये दोनों इंजन क्रमश: 16.78 ओर 17.71 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देते हैं। जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने डीजल में एक ही विकल्‍प दिया है जो 1.4 लीटर डी-4डी इंजन है, जो 23.59 किमी प्रति लीटर की माइलेज देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota has launched its 2014 new Etios & Etios Liva in India at an attractive price. Toyota will be offering its 2014 Etios & Etios Liva with more comfort options.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X