भारत में मार्च 2015 के टाॅप 10 सेलिंग कार मेकर

By Deepa Shrivastava

भारत की सड़कों पर कार की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। इसकी वजह ज्यादा से ज्यादा लोग कार खरीद रहे हैं। कार बनाने वाले इसलिए अधिक कारें बेच रहे हैं।

कार बनाने वाली कुछ कंपनियां हाल ही में मार्केट में आयीं है और अपना मुकाम भी बना लिया है। जो कि लोगों के पहुंच वाली होगी और लोग उसे खरीदना चाहेंगे।

कुछ कार मेकर्स ऐसे भी है जो काफी लंबे समय से मार्केट में अच्छी संख्या में कार बेच रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी है जो हैं तो लंबे समय से मगर अभी भी उनकी खुद को जमाने में संघर्ष कर रहे हैं।

यहां टॉप 10 कार की ऐसी लिस्ट है जो बेस्ट सेलिंग पैसेंजर व्हीकल मेकर है और साथ ही उनकी मार्च 2015 के टॉप सेलिंग मॉडल।

10. फौक्‍सवेगन

10. फौक्‍सवेगन

जर्मन कार ब्रांड फौक्‍सवेगन ने मार्च 2015 में कुल 4,577 कारें बेची। इसकी बेस्ट सेलिंग कार पोलो हैचबैक की इसी महीनें 2,861 कारें बिकी। इंडिया में पोलो की डीजल और पेट्रोल इंजन कारें मौजूद है।

9. निसान

9. निसान

नंबर 9 पर निसान है जिसकी कुल 4,717 कारें बिकी और बेस्ट सेलिंग व्हीकल टेर्रानो की 1,434 यूनिट मार्च 2015 में बिकीं। टेर्रानो में भी डीजल और पेट्रोल इंजन की च्वाइस मौजूद है।

8. रेनाल्‍ट

8. रेनाल्‍ट

और आठवें नंबर पर रेनाल्‍ट है। जो कि 4,785 कार बेचने में कामयाब रही मार्च 2015 में इसके साथ ही इसमें 3,800 की तादाद डस्टर की भी शामिल है। डस्टर में इंजन के आप्शन अगर छोड दिया जाए तो इसमें ऑल व्हील डाइव की च्वाइस है।

7. फोर्ड

7. फोर्ड

नंबर सात पर फोर्ड है जो कि इकोस्‍पोर्ट की लांचिंग के साथ अपना स्थान बनाने में कामयाब रही। फोर्ड की कुल 5,253 कारें मार्केट में खरीदी गयी जिसमें इकोस्पोर्ट की बिक्री 3,751 रही। इस तरह अमेरिकन ब्रांड की बेस्ट सेलिंग मॉडल भी साबित हुई।

6. टोयोटा

6. टोयोटा

इस महीने 13,333 कार बेचते हुए टोयोटा ने छठा स्थान हासिल किया। इस जापानी कार ब्रांड की बेस्ट सेलिंग व्हीकल इनोवा रही। पिछले महीने इनोवा भी 5,851 की संख्या में बेची गयी। इस कंपनी की कार की खरीद हर साल लगातार बढ रही है।

5. टाटा

5. टाटा

पांचवा स्थान हासिल करने में टाटा का नंबर है। करीब 15,039 कारें टाटा की मार्च 2015 में मार्केट में आयी। इस कंपनी की बेस्ट सेलिंग व्हीकल अभी भी इंडिका ही है इस साल भी 3,746 कारें लोगों ने खरीदी। जबकि इस कंपनी ने हाल ही में जेस्ट और बोल्ट जैसी नयी कारें भी लांच की है।

4. महिन्‍द्रा

4. महिन्‍द्रा

महिन्‍द्रा एक पायदान नीचे आ गया है और इस बार फिर भी मार्केट में प्रतिस्पर्धा का पूरी तरह सामना कर रहा है। महिन्‍द्रा ने इस महीने 21,030 कारें बेचीं। इसमें सबसे खास बोलेरो रही। एसयूवी भारतीय बाजार में उपयुक्त वाहन साबित हो चुकी है इसलिए तो 10,481 कारें पिछले महीने बिकी।

3. होंडा

3. होंडा

महिन्‍द्रा को पीछे छोडते हुए तीसरे पायदान पर होंडा ने कब्जा जमाया। इस कंपनी ने इस महीने भारी संख्या में कारें बेची होंडा ने 22,696 कारें इस महीने बेची। इस कंपनी की सेल इस साल और बढ गयी है। लंबे समय से होंडा सिटी बेस्ट सेलर कार थी। मगर इस महीने सिर्फ 9,777 कार बेचने में कामयाब हो सकी।

2. ह्युंडई

2. ह्युंडई

दूसरे नंबर पर ह्युंडई रही। इसकी सेल भी बहुत अच्छी रही। ह्युंडई ने 39,525 कारें मार्केट में बेची और इलीट आई20 बेस्ट सेलर रही और कोरियन कार मेकर ने 12,812 यूनिट बेची मार्च 2015 में।

1. मारूति सुजुकी

1. मारूति सुजुकी

लंबे समय से भारत में मारूति सुजुकि नंबर वन कार सेलर है। दो खास वजह से ये लोगों की पहली पसंद आज भी है। पहला अफ्फोर्डबिलिटी और दूसरा इसकी सर्विस है। मारूति ने 103719 कारें बेची और अल्‍टो बेस्ट सेलर साबित हुई। जिसकी सेल 24,961 की संख्या में रही।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 selling carmakers in India for March 2015 along with their best selling car models. The top four positions deserve the credit to be the best.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X