रोल्‍स रॉयस ने उठाया घोस्‍ट सीरीज II से पर्दा

By Saroj Malhotra

रोल्‍स रॉयस दुनिया भर में अपनी खास अंदाज की कारें बनाने के लिए जानी जाती हैं। यह कंपनी यूनाइटेड किंगडम में स्थित हैं और इसकी स्‍थापना 1998 में हुई थी। लक्‍जरी वाहन बनाने वाली इस कंपनी का मालिकाना हक अभी बीएमडब्‍ल्‍यू एजी के पास है।

ब्रि‍टेन में स्थित इस कंपनी ने 2014 चेंगडू मोटर शो में अपना शानदार उत्‍पाद प्रदर्शित किया था। चीन उन चंद बाजारों में से एक है जहां रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट सीरीज II की कारें नजर आएंगी। यह दुनिया का सबसे प्रत्‍याशित महंगे उत्‍पादों में से एक हैं।

rolls royce ghost series ii revealed at 2014 chengudu motor show

मैनलैण्‍ड चाइना के रोल्‍स रॉयस मोटर कार के क्षेत्रीय निदेशक हेनरिक विलहेम्‍समेयर का कहना है कि, "रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट सीरीज II उद्योगपतियों के लिए लाजवाब बिजनेस टूल है। और यह अपनी पूर्ववती कार द्वारा दुनिया भर में कमाई गई शोहरत को आगे लेकर जाएगी।"

यह भी पढ़े: मारुती सुजुकी जल्द लांच करेगी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा

उन्‍होंने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि नये सिरे से डिजाइन और अपडेट की गयी रोल्‍स रॉयस नये ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। हमें उम्‍मीद है कि वे उद्योगपति जो आराम और सुकून की सवारी चाहते हैं, उन्‍हें यह कार बहुत पसंद आएगी।"

घोस्‍ट सीरीज II में इंजीनियरों और डिजाइनरों ने एलईडी हैडलाइट लगायी हैं। इसके साथ ही इसमें एंटी ग्‍लेयर तकनीक लगी है। और तो और इसके रिफ्लेक्‍टर स्‍टी‍यरिंग व्‍हील के हिसाब से घूमते हैं। इस कार में विख्‍यात सेटेलाइट ऐड्ज़ ट्रांसमिशन की सुविधा भी मौजूद है।

rolls royce ghost series ii revealed

बाहर से देखने पर पता चलता है कि रोल्‍स रॉयस ने बम्‍परों, बोनट और अगले हिस्‍से को नये सिरे से डिजाइन किया है। इस कार में ज्‍यादा पेंट स्‍कीम और व्‍हील विकल्‍प मौजूद होंगे। इसके साथ ही इसमें ज्यादा बेस्पोक का भी विकल्‍प मौजूद होगा। इसमें डायनेमिक ड्राइविंग पैकेज का विकल्‍प भी मौजूद है, जो सस्पेन्शन को बेहतर बनाता है।

यह भी पढ़े: लास वेगास में होगा वर्ल्ड ग्रैटेस्ट कलेक्टर कार ऑक्शन

रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट सीरीज II में 6.6 लीटर का वी12, ट्विन टर्बो इंजन लगा है। यह ताकतवर इंजन 563 बीएचपी की पावर और 780 एनएम का टॉर्क देता है। इस कार की उच्‍चतम स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और शून्‍य से 100 की रफ्तार यह महज 4.9 सेकेण्‍ड में हासिल कर लेती है।

100 किलोमीटर के सफर के लिए यह कार 14 लीटर पेट्रोल की खपत करेगी। घोस्‍ट सीरीज II दो आकारों में उपलब्‍ध होगी। पहली स्‍टैंडर्ड व्‍हीलबेस वेरिएंट के साथ और दूसरी एक्‍सटेंड व्‍हीलबेस विकल्‍प के साथ।

वीडियो: रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट सीरीज II

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls Royce Ghost Series II has been revealed at the 2014 Chengdu Motor Show. The Ghost Series II by Rolls Royce will be available in standard and extended wheelbase option.
Story first published: Monday, September 1, 2014, 10:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X