बीएमडब्‍ल्‍यू ने लांच किया एक्‍स3 का नया मॉडल

By Aditi Pathak

भारत में लग्‍ज़री कारों का बाजार धीरे-धीरे अपने पैर पसारता जा रहा है। जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍ल्‍यू ने एक्‍स3 का नया स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल का अपग्रेड मॉडल बाजार में उतार दिया। नए मॉडल को फिलहाल सिर्फ डीजल इंजन के साथ दो संस्‍करणों में उतारा गया है जिसकी कीमत 44,90,000 रुपए और 49,90,000 रुपए है।

नए मॉडल में 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन लगा हुआ है जो 190 हॉर्स पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क पैदा करता है जिसकी मदद से इसमें 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार 8.1 सेकेंड में पाई जा सकती है। इसकी टॉप स्‍पीड 210 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

यह भी पढ़े: बीएमडब्‍ल्‍यू 7 सीरीज: भारतीय बाजार में लांच हुआ सिग्‍नेचर एडीशन

एक्‍स3 के अपग्रेड मॉडल में 8 स्‍पीड गियरबॉक्‍स के साथ क्रूज कंट्रोल दिया गया है, साथ ही इसे आप 8 अलग-अलग कलर ऑप्‍शन के साथ खरीद सकते हैं।

refreshed bmw x3 launched

ज्‍यादा बेहतरीन ड्राइविंग एक्‍सपीरियंस के लिए इसमें इको प्रो, कंर्फट और स्‍पोर्ट नाम से 3 ड्राइविंग मोड दिए गए है। एक्‍स3 के दोनों मॉडलों में एक्‍स ड्राइव के साथ फोर व्‍हील ड्राइव तकनीक दी गई है।

इतना ही नहीं इसमें सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए एयरबैग, फ्रंट और रियर बंपर में इंपेक्‍ट एबजार्ब के साथ फ्लैट टायर दिए गए है जो सड़कों पर ज्‍यादा बेहतर पकड़ बनाते हैं।

यह भी पढ़े: महिन्‍द्रा रीवा ई2ओ प्रीमियम हुई लॉन्च

इसमें दिए गए ऑटो स्‍टार्ट स्टाप, ईको प्रो ड्राइविंग मोड, 50:50 वेट डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के अलावा कई दूसरे फीचर दिए गए हैं जो तेल की कम खपत करते हैं।

दिल्‍ली में एक्‍स3 के नए मॉडल की एक्‍स शोरूम कीमत:

बीएमडब्‍ल्‍यू एक्‍स3 एक्‍सड्राइव 20डी एक्सपीडिशन- 44,90,000 रुपए

बीएमडब्‍ल्‍यू एक्‍स3 एक्‍सड्राइव 20डी एक्‍सलाइन- 49,90,000 रुपए

Most Read Articles

Hindi
Read in English: BMW X3’s Latest Outfit
English summary
BMW launch their latest crossover, the X3 today in India at a price of INR 44,90,000.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X