स्‍कोडा सुपर्ब का नया अवतार हुआ पेश, जानिये क्‍या है खास

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कार को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा ने देश में अपनी बेहतरीन सिडान कार सुपर्ब का नया अवतार पेश किया है। स्‍कोडा ने सुपर्ब को इस बार दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में पेश किया है। कंपनी ने इस नये एडिशन में कुछ परिवर्तन किया है।

नई स्‍कोडा सुपर्ब सिडान की कीमत भारतीय बाजार में 18.87 लाख रुपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) में पेश किया है। नई स्‍कोडा सुपर्ब के इंटीरियर और एक्‍सटीरियर में तो कंपनी ने परिवर्तन किया है लेकिन तकनीकी रूप से इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यानी इंजन का सेक्‍सन इस कार में पूर्वत: ही है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं स्‍कोडा सुपर्ब के इस नये अवतार को।

2014 Skoda Superb

कंपनी ने नई स्‍कोडा सुपर्ब में बाई जेनॉन हेडलैम्‍प जिसमें एलईडी डेटाईम रनिंग लाईट का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार में बटरु्लाई ग्रील का प्रयोग किया है, साथ ही रिडिजाइन स्‍कोडा लोगो को कंपनी ने बम्‍फर पर लगाया है।

2014 Skoda Superb

यदि कार के पिछले हिस्‍से पर गौर करें तो कंपनी ने स्‍कोडा सुपर्ब के टेल लाईट में भी एलईडी का प्रयोग किया है। इसके अलावा बूट पर नये नम्‍बर प्‍लेट होल्‍ड को भी शामिल किया गया है। यदि आप इस कार को साईड से देखते हैं तो ये कार आपको ऑडी के सिडान कार का आभास कराती है। कार में कंपनी ने 10 स्‍पोक एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया गया है।

2014 Skoda Superb

कार के एक्‍सटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी कंपनी ने बेहतरीन प्रयोग किया है। कंपनी ने कार के भीतर नये बेहतरीन स्‍टीयरिंग व्‍हील और थ्री स्‍पोक और आधुनिक इन्‍फोटेन्‍मेंट सिस्‍टम का प्रयोग किया है।

2014 Skoda Superb

नई स्‍कोडा सुपर्ब के वैरिएंट और उनकी कीमत (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली)

वैरिएंट कीमत (लाख रुपये में)

सुपर्ब 1.8 टीएसआई एमटी एम्‍बीशन 18.87

सुपर्ब 1.8 टीएसआई एमटी एलेगेंश 20.65

सुपर्ब 1.8 टीएसआई एटी एलेगेंश 22.27

सुपर्ब 2.0 टीडीआई एटी एम्‍बीशन 23.43

सुपर्ब 2.0 टीडीआई एटी एलेगेंश 25.20

Most Read Articles

Hindi
English summary
2014 Skoda Superb launched in India. 2014 Skoda Superb facelift price in India, features, specs, images are as follows.
Story first published: Tuesday, February 11, 2014, 14:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X