तस्‍वीरों में देखिये नई होंडा जैज से जुड़ी 20 बेहतरीन बातें

By Ashwani K

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की बहुप्रतिक्षीत प्रीमीयम हैचबैक कार होंडा जैज का हर कोई इंतजार कर रहा है। जी हां, भारतीय बाजार में इस कार को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। वहीं कंपनी को भी उम्‍मीद है कि होंडा जैज बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। इसी के चलते कंपनी ने होंडा जैज की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है।

होंडा ने अपनी इस कार को प्छिली बार बाजार से हटा दिया था, इस बार कंपनी इस कार को और आकर्षक लुक और बेहतरीन इंजन क्षमता के साथ बाजार में उतारने जा रही है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते है नई होंडा की 20 बेहतरीन खुबियों के बारें में।

होंडा जैज की 20 बेहतरीन खूबियां

होंडा जैज की 20 बेहतरीन खूबियां

होंडा की ये बेहतरीन प्रीमियम कार कई मायनों में अपने पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की 20 बेहतरीन बातों से रूबरू करायेंगे, नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और जानें वो कौन सी बातें हैं।

आकर्षक डिजाइन

आकर्षक डिजाइन

कंपनी ने नई होंडा जैज को और भी आकर्षक डिजाइन दिया है, जो इस सेग्‍मेंट जैज को और भी बेहतर बनाती है। कंपनी ने इस कार को अपनी लोकप्रिय एच डिजाइन तकनीकी पर तैयार किया है। बेहतरीन बॉडी लुक, आकर्षक हेडलाईट, बड़े एसी वेंट जैसे फीचर एक मिनी एमपीवी का आभास कराते हैं।

नया लुक

नया लुक

जैसा कि हमने आपको बताया कि इसे पूरी तरह नया लुक दिया गया है। आप देख सकते हैं कि, नई जैज में कंपनी ने नया बम्‍पर, आकर्षक ग्रील, फॉग लैम्‍प और रियर स्‍पॉयलर को शामिल किया है।

बेहतरीन इंटीरियर

बेहतरीन इंटीरियर

यदि इंटीरियर की बात करें, तो कंपनी ने नई जैज के इंटीरियर को भी बेहद खास तरीके से सजाया है। कंपनी ने इस कार में 3-स्‍पोक स्‍टीयरिंग व्‍हील, ट्च स्‍क्रीन इन्‍फोटेंमेंट सिस्‍टम, क्‍लाइमेट कन्‍ट्रोल, रियर व्‍यू कैमरा जैसे फीचर्स से लबरेज रखा है।

टृच स्‍क्रीन एवीएन

टृच स्‍क्रीन एवीएन

नई जैज में कंपनी ने ट्च स्‍क्रीन एवीएन सिस्‍टम को शामिल किया है। इस डिस्‍पले की साईज 15.7 सेमी यानी की लगभग 6.2 इंच है।

बेहतरीन कॉम्‍बीमीटर

बेहतरीन कॉम्‍बीमीटर

आप देख सकते हैं कि, कंपनी ने नई जैज में बेहतरीन कॉम्‍बीमीटर का प्रयोग किया है। जिसमें कंपनी ने एडवांस मल्‍टी इन्‍फार्मेशन सिस्‍टत को शामिल किया है। इसके अलावा इसमें इको एसिस्‍ट एम्‍बीएंट रिंग भी लगाये हैं।

ऑटो एसी

ऑटो एसी

एअरकंडीशन, किसी भी कार का एक म‍हत्‍वपूर्ण फीचर होता है। कंपनी ने नई जैज में ऑटो एसी और वो भी ट्च स्‍क्रीन कंट्रोल सिस्‍टम से लैस रखा है।

बेहतरीन स्‍पेश • रिफ्रेश मोड

बेहतरीन स्‍पेश • रिफ्रेश मोड

सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इस कार में स्‍पेश के लिये भी तीन बेहतरीन मोड को शामिल किया है जिससे कि आप कार के भीतर ज्‍यादा से ज्‍यादा जगह पायेंगे। ये है रिफ्रेश मोड।

बेहतरीन स्‍पेश • टॉल मोड

बेहतरीन स्‍पेश • टॉल मोड

यदि आपको अपनी कार में ऐसा कुछ रखना है जिसकी उंचाई ज्‍यादा हो जो आप अपनी कार को टॉल मोड में कनवर्ट कर सकते हैं। ये है टॉल मोड।

बेहतरीन स्‍पेश • यूटीलिटी मोड

बेहतरीन स्‍पेश • यूटीलिटी मोड

ये है यूटीलिटी मोड, आप देख सकते हैं कि ये मोड कार के भीतर कितना ज्‍यादा स्‍पेश प्रदान करता है।

आकर्षक एलॉय

आकर्षक एलॉय

आप इस कार के एलॉय व्‍हील को देखें, बेहद ही आकर्षक स्‍पीन मोड में इसे बनाया गया है जो कि कार को स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है।

रियर माइक्रो एंटिना

रियर माइक्रो एंटिना

ये है रियर माइक्रो एंटिना, हालांकि ये अब एक आम फीचर हो गया है लेकिन जैज को ये एक आकर्षक स्‍पोर्टी लुक देता है।

फ्रंट फॅाग लैम्‍प

फ्रंट फॅाग लैम्‍प

कंपनी ने नई जैज में बेहतरीन फॉग लैम्‍प को शामिल किया है, जो कि विंटर सिजन में रात के समय आपके रास्‍तों को और भी ज्‍यादा प्रकाशित करते हैं।

फ्रंट ग्रील

फ्रंट ग्रील

नई जैज के फ्रंट लुक को बेहतर बनाने के लिये कंपनी ने इसमें प्रीमियम ब्‍लैक ग्‍लॉस और क्रोम फीनिश से तैयार ग्रील को लगाया है।

दमदार हेडलैम्‍प

दमदार हेडलैम्‍प

नई जैज में कंपनी ने स्‍पोर्टी स्‍लीक हेडलैम्प लागायें है। जो न केवल कार को आकर्षक और स्‍पोर्टी बनाते हैं बल्कि रात के समय बेहतरीन लाईट ऑप्‍सन भी मुहैया कराते हैं।

स्‍टॉप लैम्‍प

स्‍टॉप लैम्‍प

ज्‍यादातर कारों में, स्‍टॉप लाईट समान्‍य होते हैं लेकिन नई एलईडी हाई माउंट स्‍टॉप लैम्‍प नई जैज को अन्‍य कारों से अलग बनाती है।

रियर पार्किंग कैमरा

रियर पार्किंग कैमरा

ये एक बेहतरीन तकनीकी और आधुनिक फीचर का नमूना है। कंपनी ने नई जैज में रियर पार्किंग कैमरा जो कि आपको कई व्‍यू में डिस्‍पले प्रदान करता है ता कि आप अपनी कार को आसानी से पार्क कर सकें।

रियर क्रोम गार्निश

रियर क्रोम गार्निश

कार के रियर लुक को और भी दमदार बनाने के लिये होंडा ने क्रोम गार्निश का प्रयोग किया है।

प्रीमियम रियर टेल लैम्‍प

प्रीमियम रियर टेल लैम्‍प

आप देख सकते हैं कि, नई जैज में कंपनी ने आकर्षक रियर टेल लैम्‍प को शामिल किया है। इस लैम्‍प में कंपनी ने एलईडी लाईट का प्रयोग किया है जो कि रात के समय बेहतरीन प्रकाश प्रदान करता है।

3-स्‍पोक स्‍टीयरिंग व्‍हील

3-स्‍पोक स्‍टीयरिंग व्‍हील

ये है 3-स्‍पोक स्‍टीयरिंग व्‍हील जिसमें कंपनी ने सभी कन्‍ट्रोल्‍स को शामिल किया है।

होंडा जैज का बेहतरीन इंजन

होंडा जैज का बेहतरीन इंजन

कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि कार को बेहतरीन माइलेज प्रदान करने में पूरी मदद करता है। ये कार 27.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है जो कि देश की दूसरी सबसे ज्‍यादा माइलेज प्रदाता कार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese car maker Honda has open booking for its most awaited premium hatchback Honda Jazz. Here are twenty things, which you should know about new Honda Jazz. New Honda Jazz like, price, features, specification etc.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X