आ गई मारु‍ति की सबसे बेहतरीन कार स्टिंग्रे

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के विशाल रेंज में एक और शानदार इजाफा किया है। इस बार कंपनी ने देश की सड़क पर अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर के प्‍लेटफार्म पर तैयार की गई स्टिंग्रे को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में नई मारुति सुजुकी स्टिंग्रे की शुरूआती कीमत 4.09 लाख रुपये तय की है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई मारुति सुजुकी स्टिंग्रे कई मायनों में बेहद ही खास है। हालांकि शुरू में कहा जा रहा था, कि कंपनी वैगनआर के फेसलिफ्ट वर्जन को स्टिंग्रे के रूप में पेश करेगी लेकिन कंपनी ने इस कार को बिलकुल ही अलग मॉडल के तौर पर लॉन्‍च किया है।

कंपनी स्‍ट्रींगरे को दो अलग-अलग वैरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं नई मारुति सुजुकी स्‍ट्रींगरे को।

Maruti Suzuki Stingray launched

कंपनी ने नई स्टिंग्रे में बेहतरीन 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंडर के सीरीज इंजन का प्रयोग किया है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने वैगनआर में भी किया है।

Maruti Suzuki Stingray launched

बेहद ही आकर्षक लुक से सजी हुई यह कार माइलेज के मामले में भी बेहद हर शानदार है। कंपनी का दावा है कि नई स्टिंग्रे 1 लीटर पेट्रोल में 20.51 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। कंपनी ने इस कार में 5 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है।

Maruti Suzuki Stingray launched

कंपनी नेस्टिंग्रे में नये आकर्षक फ्रंट ग्रील का प्रयोग किया है। इसके अलावा नैरो हेडलाईट इसी खुबसूरती को और भी बोल्‍ड लुक प्रदान करते हैं। कंपनी ने इसके बोनट को वर्गाकार बनाया है, और साथ ही फ्लैट भी है। इसके अलावा आकर्षक फॉग लैम्‍प इसके फ्रंट लुक को बेहतर बनाता है।

Maruti Suzuki Stingray launched

कंपनी नेस्टिंग्रे के वीएक्‍सआई वैरिएंट में गन मैटेल कलॅर का बेहतरीन एलॉय व्‍हील को शामिल किया है। जो कि खासकर स्‍पोर्टी लुक वाली कारों में देखने को मिलता है।

Maruti Suzuki Stingray launched

कंपनी नेस्टिंग्रे के पिछले हिस्‍से को खासकर क्रोम का ट्च दिया है। इसके कंपनी ने इसके टेललाईट में क्रोम बेस्‍ड लाईट और साथ क्रोम का डोर हैंडल प्रयोग किया है। जिस पर कंपनी ने स्टिंग्रे लिखा हुआ है।

Maruti Suzuki Stingray launched

कंपनी ने इस कार में एक्‍सटीरियर के साथ ही इसके इंटीरियर को भी बेहद ही खास तौर पर तैयार किया है। जैसे कि कंपनी ने कार के फ्रंटा रो में चालक और सहचालक दोनों को ज्‍यादा स्‍पेश के साथ लेग रूम प्रदान किया है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने बेहतरीन एसी वेंट, डोर हैंडल और ऑप्‍सनल पैक के साथ स्‍टीयरिंग व्‍हील पर माउंटेड कंट्रोल सिस्‍टम भी शामिल किया है।

Maruti Suzuki Stingray launched

यह है नईस्टिंग्रे का स्‍पीडोमीटर जिस पर कंपनी ने लगभग सभी जरूरी निर्देशों को शामिल किया है। मसलन कार की स्‍पीड, माइलजे, इंधन क्षमता, स्‍टीयरिंग और विंडो निर्देश आदि सभी चालक इस आकर्षक स्‍पीडोमीटर को देखकर जान सकता है।

Maruti Suzuki Stingray launched

कंपनी ने इस कार के लिये ड्राइवर एअरबैग और एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम) को ऑप्‍सनल तौर पर पेश किया है। इसके अलावा डी फॉगर और अन्‍य सिक्‍यूरिटी सिस्‍टम को कंपनी ने वीएक्‍सआई वैरिएंट में शामिल किया है।

Hot Pics•
Maruti Suzuki Stingray launched

नईस्टिंग्रे भारतीय बाजार में कुल 5 आकर्षक रंगों के साथ उपलब्‍ध है। जो कि इस प्रकार हैं।

मारुति सुजुकी स्टिंग्रे के रंग:

  • मिडनाईट ब्‍लू
  • पैसन रेड
  • ग्‍लीस्‍टनिंग ग्रे
  • सुपरियर व्‍हाईट
  • सिल्‍की सिल्‍वर

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Stingray launched in India. Maruti Suzuki Stingray priced at Rs. 4.09 lakhs (ex-showroom, Delhi). Suzuki Stingray will be offered in two variants, LXi and VXi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X