ह्युंडई सैंट्रो के जगह पर पेश करेगी किया रे हैचबैक

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई भारतीय बाजार में अपनी शानदार हैचबैक कार सैंट्रो की जगह एक दूसरी कार को उतारने की तैयारी में है। देश में सैंट्रो ने ह्युंडई को एक अलग पहचान दिलाई साथ ही देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बनाने में इस कार ने कंपनी का बहुत सहयोग किया।

लेकिन अब ह्युंडई देश में अपनी इस कार की जगह पर दूसरी कार को लाने की तैयारी में है। जी हां, ह्युंडई जो कि दक्षिण कोरिया में पहले किया नामक कंपनी की मालिक थी अब उसकी हैचबैक कार रे को पेश करने की योजना बना रही है। ऑटो कार में छपे खबर के अनुसार ह्युंडई देश में सैंट्रो की जगह पर अपनी दूसरी कार किया रे जो कि एक बॉक्‍सी हैचबैक कार है उसे पेश करने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि, ये कार दक्षिण कोरिया के बाहर किसी भी मुल्‍क में नहीं बेची जाती है, घरेलु बाजार के बाहर भारत ही इसका पहला बाहरी बाजार होगा। इसके अलावा यदि ह्युंडई किया रे को भारत में पेश करती है तो कंपनी को किया को रॉयल्‍टी देनी होगी। वहीं कंपनी यदि रॉयल्‍टी देती है तो इसका सीधा असर कार की कीमत पर पड़ेगा।

hyundai santro to be replaced by a kia ray

जिससे सैंट्रो के रेंज में पेश की जाने वाली ये कार महंगी हो जायेगी जो कि भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के दशाओं के अनुरूप नहीं होगी। जहां एक तरफ भारतीय बाजार में कम कीमत की हैचबैक कारों का जलवा है और सभी वाहन निर्माता इस सेग्‍मेंट में ही कारों को पेश करने में लगे हैं इससे ह्युंडई को कड़ी चुनौतियों का समाना करना पड़ सकता है।

वैसे भी ह्युंडई सैंट्रो की छवी देश में एक बजट कार के रूप में बनी है जो कि कम कीमत में एक मध्‍यम वर्गीय परिवार के सभी आवयश्‍क्‍ताओं की सफलतापूर्वक पूर्ति करती है। इस दशा में ह्युंडई की तरफ से पेश की जाने वाली ये कार किस हद तक सैंट्रो का रिप्‍लेसमेंट बनेगी ये कहना कठिन होगा।

इसके अलावा बाजार में ऐसी भी खबर है कि, किया खुद भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि, किया रे एक बेहतरीन हैचबैक कार है और इस कार में कंपनी ने 998 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि भारतीय बाजार के लिये बेहद ही शानदार है। इस इंजन क्षमता की बहुत सी कारें भारतीय बाजार में शानदार फर्राटा भर रही हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai is reportedly considering letting go of the almost iconic, but ageing Santro hatchback. Hyundai will launch Kia Ray in Indian market soon.
Story first published: Monday, December 30, 2013, 10:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X