YouTube

पेट्रोल की उंची कीमत में ये कारें देंगी आपको राहत

इस समय देश भर में पेट्रोल की कीमत में आये उछाल ने सभी को हैरान कर रखा है। एक तरफ वाहन निर्माता कंपनियां कारों की बिक्री को लेकर परेशान हैं वहीं आम जन के जेब पर भी भार बढ़ता ही जा रहा है। महज एक माह के भीतर ही देश में तेल कंपनियों ने लगभग 3 बार पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। वहीं बीते कल कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल की कीमत में लगभग 1.82 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोत्‍तरी की है।

आये दिन पेट्रोल में लगने वाली इस आग में आम इंसान झुलस रहा है, और शायद इसका आभास न तो देश की सरकार को है और न ही तेल कंपनियों की। खैर यह एक राजनीतिक विषय है जिसकी यहां चर्चा करना शायद उचित न हो। खैर ऐस पहली बार नहीं है जब पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है, अब शायद हम सभी को आदत सी पड़ चुकी है।

पेट्रोल की कीमत बढ़ने के कारण हर कोई दूसरे विकल्‍पों की तलाश में जुट गया है। जी हां, इस समय देश में कई ऐसी बेहतरीन सीएनजी से चलने वाली कारें मौजूद हैं जो न केवल कीमत में बेहतर हैं बल्कि रोज-रोज जेब पर पड़ने वाले वजन को भी हल्‍का करती हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में देश के टॉप 5 बेहतरीन सीएनजी कारों के बारें में बतायेंगे जो बिलकुल आपके बजट में फिट होंगी।

पेट्रोल की उंची कीमत में ये कारें देंगी आपको राहत

पेट्रोल की उंची कीमत में ये कारें देंगी आपको राहत

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें देश की उन बेहतरीन सीएनजी कारों को जो आपको पेट्रोल की इस बढ़ती कीमत के दौरान भी बजट में सफर करायेंगी।

मारुति सुजुकी अल्‍टो 800 एलएक्‍स सीएनजी

मारुति सुजुकी अल्‍टो 800 एलएक्‍स सीएनजी

मारूति सुजुकी ने हाल ही में अल्‍टो के सीएनजी वैरिएंट को पेश किया है। यह कार आपको 30.46 Km/kg का माइलेज प्रदान करेगी।

 मारुति सुजुकी अल्‍टो 800 एलएक्‍स सीएनजी

मारुति सुजुकी अल्‍टो 800 एलएक्‍स सीएनजी

कंपनी ने इस कार में 796 सीसी का इंजन प्रयेाग किया है। इसके अलावा इस कार के इंटीरियर को भी अपने बजट में काफी बेहतर बनाया है। अल्‍टो 800 सीएनजी में दो वैरिएंट मैटेलिक और नॉन मैटेलिक हैं जिनकी कीमत इस प्रकार है।

  • Metallic 341499.95
  • Non-Metallic 337775.47
  • मारुति सुजुकी जेन एस्टिलो ग्रीन सीएनजी

    मारुति सुजुकी जेन एस्टिलो ग्रीन सीएनजी

    मारुति सुजुकी जेन एस्टिलो काफी लंबे अर्से से देश की सड़क पर फर्राटा भर रही है। यह कार लोगों को काफी पसंद आई है। यह कार आपको26.3 Km/kg का माइलेज प्रदान करेगी।

    मारुति सुजुकी जेन एस्टिलो ग्रीन सीएनजी

    मारुति सुजुकी जेन एस्टिलो ग्रीन सीएनजी

    मारुति सुजुकी जेन एस्टिलो में कंपनी ने 998 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसके भी दो वैरिएंट हैं जिनकी कीमत इस प्रकार है।

    • Metallic 435812.24
    • Non-Metallic 432087.73
    • टाटा नैनो सीएनजी

      टाटा नैनो सीएनजी

      टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो के सीएनजी वैरिएंट को पेश किया है। कंपनी ने इस कार में 624 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है।

      टाटा नैनो सीएनजी

      टाटा नैनो सीएनजी

      कंपनी का दावा है कि यह कार आपको 36 किलोमीटर प्रतिग्राम का माइलेज प्रदान करेगी। फिलहाल कंपनी ने इसे सिर्फ प्र‍दर्शित किया है। आगामी माह में यह कार बिक्री के लिए बाजार में पेश कर दी जायेगी।

      मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी

      मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी

      मारूति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर भी सीएनजी वैरिएंट में उपलब्‍ध है। कंपनी ने इस कार में 998 सीसी के इंजन का प्रयोग किया है।

      मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी

      मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी

      कंपनी का दावा है कि सीएनजी वैगनआर 26.3 किलोग्राम का माइलेज प्रदान करेगी। वैगनआर सीएनजी के भी दो वैरिएंट हैं जिनकी कीमत इस प्रकार है।

      • Metallic 445693.24
      • Non-Metallic 441968.72
      • होंडा सिटी सीएनजी

        होंडा सिटी सीएनजी

        जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की बेहतरीन सिडान कार सिटी भी अब सीएनजी वैरिएंट के साथ बाजार में उपलब्‍ध है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

        होंडा सिटी सीएनजी

        होंडा सिटी सीएनजी

        होंडा सिटी सीएनजी में 8 से 10 लीटर तक सीएनजी गैस भरा जा सकता है। एक बार फुल टैंक में यह कार लगभग 180 से 200 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। इस कार का एक ही वैरिएंट है जिसकी कीमत9,73,000 रूपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Are you worried about petrol price hike and looking for high mileage CNG cars? Here is top 5 high mileage cng cars to beat rising petrol price.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X