फोर्ड ने फिगो हैचबैक को दिया नया लुक

By Saroj Malhotra

फोर्ड फिगो पिछले काफी समय से भारतीय बाजार में मौजूद है। और अब वक्‍त आ गया है कि इस कार को एक बिलकुल ही नये अंदाज में पेश किया जाए। हालांकि इससे पहले दिग्‍गज अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी ने एक आखिरी रिफ्रेशमेंट दिया है।

त्‍योहारों के दिन शुरू होने से पहले फोर्ड अपनी इस कार को नये रंगों में पेश कर रही है। फिगो के स्‍टाइल में नयापन लाने के लिए एक्‍सटीयिर को भी नया लुक दिया गया है। इंटीरियर को भी साइबर ब्‍लू ट्रिम के साथ नया और आधुनिक लुक दिया गया है।

2014 ford figo

रिफ्रेश फोर्ड फिगो आठ चमकदार रंगों, काइनेटिक ब्‍लू, मार्स रेड, डायमण्‍ड व्‍हाइट, मूनडस्‍ट सिल्‍वर, चिल मटेलिक, पैंथर ब्‍लैक, स्‍मोक ग्रे और पेपरिका रेड, में नजर आएगी। यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों अवतारों में नजर आएगी।

फोर्ड की इस रिफ्रेश फिगो के पेट्रोल अवतार की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 3 लाख 87 हजार रुपये है। वहीं डीजल की कीमत 4 लाख 83 हजार रुपये से शुरू होगी। यानी यह अमेरिकी कंपनी अपने ग्राहकों को उनके पैसो की पूरी कीमत वसूल उत्‍पाद देती रहेगी।

फोर्ड इंडिया के सेल्‍स और सर्विस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्‍टर मार्केटिंग, विनय पिपरसानिया ने इस मौके पर कहा, '"फोर्ड फिगो ने अपने लॉन्‍च होने के समय से ही पहली बार कार खरीद रहे लोगों के बीच अपनी खास जगह बनायी है और हम इस सेगमेंट में इसी तरह के आकर्षक ऑफर लाते रहेंगे।"

2014 ford figo model

उन्‍होंने आगे कहा कि, "जैसे हमारा जीवन बेहतर हो जाता है उसी तरह फोर्ड फिगों में किये गये बदलाव त्‍योहारों के दिनों में ग्राहकों को अधिक आकर्षित करेंगे। ताजा लुक के साथ ही हम फोर्ड फिगो में नया स्‍टाइल भी जोड़ रहे हैं।"

नयी फोर्ड फिगों में 14 इंच के एलॉय व्‍हील्‍स, रियर बम्‍पर पर लगा कवर और फोग लैम्‍प बेजल्‍स भी दिये गए हैं। कार में अधिकतर बदलाव केबिन में ही किये गए हैं। फोर्ड ने साइबर ब्‍लू थीम की नये अंदाज की इस कार में सीटों पर दो रंगों का इस्‍तेमाल किया है। सेंटर कंसोल, दरवाजों के अंदरूनी हैंडल और डोर पुल्‍स को एल्‍युमीनियम से बनाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford India refreshes its Figo hatchback for 2014, prior to the festive season. The 2014 Ford Figo gets mildly updated with new colours and subtle design changes.
Story first published: Thursday, September 18, 2014, 10:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X