आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

भारतीय बाजार में कम लो कॉस्‍ट और हाई माइलेज के फार्मूले पर सभी वाहन निर्माता काम कर रहें हैं। इसका मुख्‍य कारण है देश में बढ़ते हुये इंधन के दाम, साथ ही बैंकों की बढ़ती हुई ब्‍याज दर। इसी को ध्‍यान में रखकर वाहन निर्माता कम कीमत में ज्‍यादा बेहतर माइलेज प्रदाता कारों को पेश करने में लगे हैं। इसी क्रम में भारतीय सड़क एक नये लो कॉस्‍ट ब्रांड का उद्भव हुआ है।

जी हां, जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय बाजार से एक बार फिर से अपनी बेहतरीन कार ब्रांड दैटसन के सफर की शुरूआत की है। जैसा कि इस ब्रांड का भारतीय बाजार को लंबे समय से इंतजार था, कंपनी ने बीते कल दिल्‍ली में टैटसन ब्रांड को ग्‍लोबली लॉन्‍च किया है। इस दौरान कंपनी ने अपनी पहली छोटी कार गो भी देश के सामने पेश किया है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई दैटसन गो का भारतीय बाजार में स्‍वागत है। आइये तस्‍वीरों में देखते हैं दैटसन के इस पहले कार को।

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

ये है, दैटसन की सबसे पहली कार, गो। आपको बता दें कि भारतीय बाजार के साथ ही दैटसन विश्‍व भर में दोबारा लॉन्‍च की गई है। निसान ने अपने इस ब्रांड को काफी लंबे समय से बंद कर रखा था।

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

दैटसन गो की सफलता का एक मुख्‍य फार्मूला यह होगा कि, कंपनी इस कार को बेहद कम कीमत के साथ बाजार में पेश करेगी। साथ ही कंपनी ने इस कार में अपने क्‍लॉस में बेहद ही शानदार फीचर्स और आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया है।

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

आपको बता दें कि कंपनी इस कार का निर्माण निसान माइक्रा के ही प्‍लेटफार्म पर कर रही है। लेकिन दैटसन गो का व्‍हील बेस माइक्रा के मुकाबले ज्‍यादा लंबा है। जो कि भारतीय बाजार में मौजूदा हैचबैक क्‍लास में काफी बेहतर है।

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

ज्‍यादा लंबा व्‍हील बेस होने के कारण कार के भीतर भी स्‍पेश काफी ज्‍यादा हो गया है। एक आदर्श हैचबैक के तौर पर कंपनी ने इस कार के भीतर बेहतरीन स्‍पेश प्रदान किया है। साथ ही आकर्षक हेडरूम और लेग रूम भी दिया गया है।

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

ये है टैटसन गो की टेललाईट, जिसे एक प्रॉपर हैचबैक कार के डिजाइन के तौर पर तैयार किया गया है। इसके अलावा इसे कंपनी ने मशक्‍यूलर लुक भी प्रदान किया है।

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को भी अपने क्‍लॉस में बेहद ही खास रखा है। इस कार में बेहतरीन स्‍मार्टफोन होल्‍डर को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा वेल पोजिसंड एसी वेंट और आकर्षक स्‍टीरियो सिस्‍टम इसके इंटीरियर को और भी बेहतर बना देते हैं।

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि कंपनी ने इस के गियर लीवर थोड़ा अलग लुक दिया है, जो कि चालक के लिये हैंडलिंग में काफी आसान है। इसके अलावा फ्रंट सीट पर दो वयस्‍क के अलावा एक बच्‍चा भी बीच में आसानी से बैठ सकता है और गियर शिफ्टींग में चालक को कोई परेशानी भी नहीं होगी।

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

आ गई दैटसन की सबसे सस्‍ती कार 'गो'

कंपनी ने इस कार में ठीक माइक्रा के ही अनुसार 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। कंपनी इस कार को 3.5 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये के बीच पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Datsun Go hatchback was unveiled in Gurgaon. Nissan Datsun Go pricing details are not out. Nissan Datsun Go hatchback will be launch in early 2014.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X