मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

By Ashwani

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में शुरू से ही कम कीमत और बेहतर माइलेज वाली कारों का जलवा रहा है। या फिर ये कहें कि, देश की सड़क पर एकतरफा हैचबैक कारों का सिक्‍का चला है। हम इस बात से इंकार नहीं कर रहें हैं कि सिडान या फिर अन्‍य सेग्मेंट की कारें किसी से कम हैं, लेकिन बिक्री के आंकडे शायद यही दशार्ते हैं। अभी तक देश में हैचबैक कारों के रेंज में कुछ बड़े नाम रहें हैं जैसे मारुति सुजुकी, ह्युंडई या फिर शेवरले।

इन वाहन निर्माताओं ने देश के ग्राहकों के इच्‍छा के अनुरूप कम कीमत में बेहतर माइलेज प्रदान करने वाली कारों को पेश किया। जिन्‍होनें सफलता की कई इबारते लिखीं। लेकिन इन दिग्‍गजों को टक्‍कर देने के लिए जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने देश की सड़क पर अपनी लो कॉस्‍ट ब्रांड दैटसन को उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में निसान ने हाल ही में आगामी 15 जुलाई को दैटसन के ग्‍लोबल लॉन्‍च की तारिख की घोषणा कर दी है।

जहां एक तरफ इस घोषणा से दिग्‍गजों के हांथ पांव फूले हैं वहीं देश का मध्‍यम वर्ग इस बात से खुश है कि उन्‍हें बजट में एक और कार को चुनने का मौका मिलेगा। जिस जोर-शोर से दैटसन ने देश में अपनी उपस्थिती दर्ज कराने की बात की है उसे देखकर यही लग रहा है कि मारुति सुजुकी अल्‍टो, शेवरले स्‍पार्क और ह्युंडई आई10 को दैटसन की डेब्‍यू कार से कड़ी टक्‍कर मिलने वाली है। आज दैटसन ने अपनी शानदार छोटी कार की पहली तस्‍वीर देश के सामने पेश की है। आइये तस्‍वीरों में देखते हैं उस कार को जिसने दिग्‍गजों के होश उड़ा दिये हैं।

मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

दैटसन ने आज अपनी पहली कार जिसे वो भारतीय बाजार में ग्‍लोबली लॉन्‍च करने जा रहा है उसकी पहली तस्‍वीर को आधिकारिक रूप से पेश किया है।

मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

इस तस्‍वीर में आप साफ देख सकते हैं कि कंपनी ने इस कार को बेहद ही आकर्षक और मशक्‍यूलर लुक प्रदान किया है। बेहद ही शानदार एक्‍स्‍टीरियर और फीचर्स के साथ ही दैटसन का वर्षो का विश्‍वास इस कार को और भी मजबूती प्रदान करता है।

मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार का निर्माण निसान की लोकप्रिय हैचबैक माइक्रा के ही तर्ज पर किया है। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार में बेहतरीन और शानदार फीचर्स को भी शामिल करेगी। इस समय देश में मारुति सुजुकी अल्‍टो, ह्युंडई सैंट्रो और शेवरले की स्‍पार्क जैसी कारों की मांग काफी तेज है। इसी को ध्‍यान में रखकर कंपनी ने लो कॉस्‍ट कार से देश में अपनी शरुआत करने की योजना बनाई है।

 मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

हालांकि कंपनी ने अभी इस कार की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कंपनी अपनी इस पहली कार को लगभग 3 से 4 लाख रुपये के बीच में पेश कर सकती है। जो कि मारुति सुजुकी अल्‍टो को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। मारुति अल्‍टो की कीमत 3.25 से लेकर 3.38 लाख रुपये तक है। इसके अलावा दैटसन का एक्‍स्‍टीरियर देखने में अल्‍टो के मुकाबले काफी बेहतर है।

मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई की शानदा कार सैंट्रो जींग को भी दैटसन कड़ी टक्‍कर देगी। कीमत की बात करें तो सैंट्रो की कीमत 3 लाख रुपये से लेकर 4.13 लाख रुपये तक है।

 मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

इसके अलावा शेवरले स्‍पार्क को भी दैटसन की कार कड़ी टक्‍कर दे सकती है। स्‍पार्क की कीमत भी 3.33 लाख रुपये से लेकर 4.16 लाख रुपये तक है।

 मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

मारूति और ह्युंडई जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर देगी यह कार

कंपनी आगामी 15 जुलाई को अपने इस कार को पहली बार दुनिया के सामने पेश करेगी। तो फिर बने रहिये हमारे साथ हम आपको दैटसन की इस कार से जुड़ी हर अपडेट से अवगत कराते रहेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Datsun K2 rendering has been revealed. Datsun K2 will launch on July 15. Datsun K2 will compete with Maruti Suzuki Alto, Estilo, Hyundai i10, Chevrolet Spark. Datsun K2 will hatchback, based on Micra platform.
Story first published: Monday, July 1, 2013, 16:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X