अब भारत में होगी चाइना की ग्रेट वॉल

आपको यह पढ़कर थोड़ी हैरानी हो रही होगी कि, आखिर दुनिया भर में मशहूर चाइना की ग्रेट वॉल भारत में कैसे हो सकती है? लेकिन यह सच है जनाब, चाईना की मशहूर ग्रेट वॉल अब भारतीय सड़कों पर देखने को मिलेगी। द‍रअसल ग्रेट वॉल मोटर्स चाइना की वाहन निर्माता कंपनी है। ग्रेट वॉल मोटर्स अब भारत में अपने वाहनों को पेश करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि ग्रेट वॉल मोटर्स दुनिया भर में अपने बेहतरीन एसयूवी व्‍हीक्‍लस के लिए जानी जाती है।

इतना ही नहीं यह दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी है। ग्रेट वॉल मोटर्स ने, पूणे में अपने नये संयंत्र की शुरूआत करने की योजना बनाई है। कंपनी भारत में अपने इम्‍पोर्टेड वाहनों को उतारने के बजाय सीधे अपने वाहनों का निर्माण भारत में कर उसे बेचना चाहती है। इससे सबसे बड़ा फायदा वाहनों की कीमत को लेकर होगा। जिससे ग्राहक कम कीमत में ग्रेट वॉल मोटर्स की बेहतरीन एसयूवी पर फर्राटा भर सकेंगे। आइये तस्‍वीरों में देखते ग्रेट वॉल की बेहतरीन गाडि़यो को।

सबसे पहले पेश होगी एसयवी हेवेल एच5

सबसे पहले पेश होगी एसयवी हेवेल एच5

आपको बता दें कि ग्रेट वॉल मोटर्स अपने वाहनों के विशाल रेंज में से सबसे पहले अपनी बेहतरीन एसयूवी हेवेल एच5 को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा है।

एसयूवी के साथ कार भी किये जायेंगे पेश

एसयूवी के साथ कार भी किये जायेंगे पेश

इतना ही नहीं कपनी अपनी एसयूवी के अलावा कारों को भी पेश करने की योजना बना रही है।

भारत में ऐसा पहली बार होगा

भारत में ऐसा पहली बार होगा

है। भारत में ऐसा पहली बार है, जब चायनीज कंपनी भारत में अपने वाहनों का निर्माण करने जा रही है।

दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में बनेगी रौनक

दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में बनेगी रौनक

कंपनी अगले वर्ष 2014 दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में अपने एसयूवी वाहनों के रेंज का प्रदर्शन भी करेगी।

गुजरात और तमिलनाडु पर थी नजर

गुजरात और तमिलनाडु पर थी नजर

पहले कंपनी ने गुजरात और तमिलनाडु में अपने संयंत्र शुरू करने की तैयारी की थी।

महाराष्‍ट्र में संयंत्र पर लगाई मुहर

महाराष्‍ट्र में संयंत्र पर लगाई मुहर

लेकिन महाराष्‍ट्र राज्‍य सरकार द्वारा सुविधायें मिलने के कारण कंपनी ने पूणे में अपने संयंत्र को शुरू करने की योजना पर मुहर लगाई है।

1676 करोड़ रुपये का निवेश

1676 करोड़ रुपये का निवेश

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने संयंत्र में लगभग 1676 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

अब भारत में होगी चाइना की ग्रेट वॉल

अब भारत में होगी चाइना की ग्रेट वॉल

अब भारत में होगी चाइना की ग्रेट वॉल

Most Read Articles

Hindi
English summary
Great Wall Motors China's largest SUV maker will set up manufacturing plant in Pune, with production set to begin from 2016. Great Wall Motors Havel H5 SUV.
Story first published: Monday, June 10, 2013, 12:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X