Ola भविष्य में लाएगी इलेक्ट्रिक कार, सीईओ भाविश अग्रवाल ने कही यह बात

Ola वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है लेकिन कंपनी भविष्य में इलेक्ट्रिक कार भी लाने वाली है, हाल ही में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ग्राहक के ट्वीट के जवाब में कहा कि अगली कार ओला इलेक्ट्रिक कार होनी चाहिए। इससे पता चलता है कि कंपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है, कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि 2023 में इलेक्ट्रिक कार लाया जा सकता है।

Ola भविष्य में लाएगी इलेक्ट्रिक कार, सीईओ भाविश अग्रवाल ने कही यह बात

दरअसल एक ग्राहक ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को दिखाने के लिए एक ट्वीट किया जिसमें वह अपनी नई ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ, नेक्सन ईवी को भी दिखा रहे हैं। उनकी यह दोनों वाहन इलेक्ट्रिक है और ब्लैक रंग में है, जिस वजह से उन्होंने लिखा कि मेरी ब्लैक ईवी फैमिली पूरी हो गयी है। इस पर ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने कहा कि अगली कार ओला की इलेक्ट्रिक कार होनी चाहिए।

Ola भविष्य में लाएगी इलेक्ट्रिक कार, सीईओ भाविश अग्रवाल ने कही यह बात

ओला ने भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में अपने टू-व्हीलर को लॉन्च कर दिया है और अब इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर बाजार में भी एक बड़ी शुरूआत करने जा रही है। ओला कुछ महीनों पहले पूरे भारत में हाइपर चार्ज नेटवर्क को खड़ा करने का खुलासा किया था। इस प्रोजेक्ट में कंपनी भारत के 400 शहरों में एक लाख से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट तैयार करेगी जिसमें 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च आएगा।

Ola भविष्य में लाएगी इलेक्ट्रिक कार, सीईओ भाविश अग्रवाल ने कही यह बात

इस हाइपरचार्ज नेटवर्क में दो फॉर्मेट- वर्टिकल टॉवर बेस्ड चार्जर और स्टैंडअलोन चार्जर होंगे। वर्टीकल टावर चार्जर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पार्क कर चार्ज किया जा सकेगा, जबकि स्टैंडअलोन चार्जर को सार्वजनिक स्थानों जैसे आईटी पार्क, शॉपिंग मॉल और कैफे इत्यादि जैसी जगहों पर लगाया जाएगा। ओला कंपनी अपने स्कूटर के साथ भी ग्राहकों को चार्जर देगी जिसे ग्राहक अपने घर पर इनस्टॉल कर सकता है।

Ola भविष्य में लाएगी इलेक्ट्रिक कार, सीईओ भाविश अग्रवाल ने कही यह बात

देश में किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने के अलावा ओला इलेक्ट्रिक लीथियम आयन बैटरी का भी उत्पादन शुरू करने वाली है। आने वाले समय में कंपनी भारत में ईवी सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकती है जहां 100 प्रतिशत 'स्टेट ऑफ द आर्ट' तकनीक से बैटरी का निर्माण किया जाएगा। मौजूदा समय में भारत में बिकने वाले अधिकतर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बाहर से आयत की जाती है।

Ola भविष्य में लाएगी इलेक्ट्रिक कार, सीईओ भाविश अग्रवाल ने कही यह बात

हालांकि कंपनी चिप की कमी से जूझ रही है जिस वजह से अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वैरिएंट का उत्पादन नहीं कर पा रही है और इसका उत्पादन अगले साल के अंत में किया जाना है। कंपनी इस कारण से एस1 खरीदने वाले ग्राहकों को भी एस1 प्रो वर्जन डिलीवर करने वाली है। हाल ही में कंपनी के सीईओ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

Ola भविष्य में लाएगी इलेक्ट्रिक कार, सीईओ भाविश अग्रवाल ने कही यह बात

हालांकि कंपनी चिप की कमी से जूझ रही है जिस वजह से अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वैरिएंट का उत्पादन नहीं कर पा रही है और इसका उत्पादन अगले साल के अंत में किया जाना है। कंपनी इस कारण से एस1 खरीदने वाले ग्राहकों को भी एस1 प्रो वर्जन डिलीवर करने वाली है। हाल ही में कंपनी के सीईओ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

Ola भविष्य में लाएगी इलेक्ट्रिक कार, सीईओ भाविश अग्रवाल ने कही यह बात

ऐसे में जिन ग्राहकों ने एस1 की बुकिंग ली है उन्हें एस1 प्रो वैरिएंट दिया जाएगा लेकिन उसके सभी फीचर्स का लाभ लेने के लिए 30,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। बतातें चले कि ओला एस1 को 1 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है तथा इसके प्रो वैरिएंट की कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गयी है। हालांकि कंपनी यह अपग्रेड क्यों कर रही है इसकी जानकारी नहीं दी गयी है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

ओला इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी पकड़ बढ़त बनाना चाहती है जिस वजह से अब इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। अब देखना होगा कंपनी कब इस इलेक्ट्रिक कार को लाती है और ग्राहकों को यह तोहफा देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bhavish aggarwal tweets about ola electric car details
Story first published: Tuesday, January 25, 2022, 12:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X