आ गई बेंटले फ्लाइंग स्‍पर, कीमत 3 करोड़ रुपये

By Ashwani

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बेंटले ने भारतीय बाजार में अपनी एक और शानदार लग्‍जरी कार पेश किया है। इस बार बेंटले ने देश में अपनी बेहतरीन कार फ्लाइंग स्‍पर को लॉन्‍च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस लग्‍जरी कार की कीमत भी इसी के तरह शानदार है, जी हां नई बेंटले फ्लाइंग स्‍पर की कीमत 3.1 करोड़ रुपये तय की गई है।

कंपनी ने इस कार में 6.0 लीटर की क्षमता के डब्‍लू 12 (W12) इंजन का प्रयोग किया है, जो कि कार को 616 बीएचपी की शानदार शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा ये कार 81.57 किलोग्राम का टॉर्क प्रदान करती है। इस कार का लग्‍जरी लुक किसी को भी अपना दिवाना बना सकता है। नई बेंटले फ्लाइंग स्‍पर में कंपनी ने 8-स्‍पीड गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है।

जैसे ये कार देखने में लाजवाब है कि ठिक वैसे ही इस कार की स्‍पीड भी बेहद ही आकर्षक है। कंपनी का दावा है कि नई बेंटले फ्लाइंग स्‍पर महज 4.3 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यदि आकार पर गौर करें तो फ्लाइंग स्‍पर आंकड़ों के दायरे में इस प्रकार है।

Bentley Flying Spur2

बेंटले फ्लाइंग स्‍पर का आकार:

• लंबाई- 5295 एमएम
• चौडाई- 1976 एमएम
• उंचाई- 1488 एमएम
• व्‍हीलबेस- 3065 एमएम

हालांकि बेंटले फ्लाइंग स्‍पर कीमत से आपको चौंका सकती है लेकिन, लग्‍जरी कार मार्केट में बेंटले एक बड़ा नाम है। भारतीय बाजार में इस कार की टक्‍कर में केवल रोल्‍स रॉयस ही मौजूद है। आपको बता दें कि बेंटले भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने की योजना बना रहा है। इस बारें में कंपनी ने देश में अपनी पहली एसयूवी को भी पेश करने की घोषणा की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bentley has launched the all new Flying Spur in India at a price of Rs 3.1 crore (ex-showroom, Delhi). Bentley Flying Spur is powered by 6.0-litre twin-turbocharged W12 engine.
Story first published: Thursday, October 3, 2013, 12:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X