Toyota Hyryder: इस एसयूवी की डिमांड इतनी कि वेटिंग पीरियड पहुंच गया 3 साल, ग्राहक हुए हैरान

Toyota Hyryder Waiting Period: टोयोटा हाईराइडर के लॉन्च के बाद से ही इसकी भारी डिमांड चल रही है। कंपनी हर महीने इस एसयूवी की 3,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है। टोयोटा हाईराइडर की बुकिंग की अच्छी चल रही है, जिस वजह से इसकी वेटिंग पीरियड में भी अब काफी बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा हाईराइडर के माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की डिलीवरी लेने के लिए ग्राहकों को 36 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।

करना होगा 3 साल का इंतजार!

आपको बता दें कि टोयोटा हाईराइडर के कुछ वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 3 साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है। हाईराइडर के माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा इंतजार करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, माइल्ड हाइब्रिड एमटी वैरिएंट S, G, V पर क्रमशः 36, 15 और 10 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। वहीं माइल्ड हाइब्रिड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में S वैरिएंट पर 27 महीने, G पर 2 महीने और V पर भी 2 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट S, G, V पर यह वेटिंग पीरियड 3 से 7 महीने का है।

Toyota Hyryder

ग्रैंड विटारा से मिल रही टक्कर

आपको बता दें कि टोयोटा हाईराइडर का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से है। ग्रैंड विटारा को भी माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के विकल्प में लाया गया है। मारुति ग्रैंड विटारा की बिक्री हर महीने तकरीबन 6,200 यूनिट्स के साथ हाईराइडर से दोगुनी है। लेकिन इसका वेटिंग पीरियड हाईराइडर की तुलना में काफी कम है। ग्रैंड विटारा के माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन वेरिएंट पर 3 से 8 महीनों का ही वेटिंग पीरियड है।

टोयोटा हाईराइडर को भारत में 10.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध किया गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं मारुति ग्रैंड विटारा की बात करें तो इसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के आधार पर लागू हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota hyryder waiting period upto 36 months details
Story first published: Wednesday, January 25, 2023, 9:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X