टोयोटा हिलक्स पिक-अप की बुकिंग फिर से हुई शुरू, बस इतनी कीमत चुका कर करें कार कन्फर्म

टोयोटा ने सोमवार (9 जनवरी) से भारत में अपनी हिलक्स (Toyota Hilux) पिक-अप ट्रक की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। कंपनी हिलक्स की बुकिंग के लिए 50,000 रुपये की राशि ले रही है। टोयोटा का दावा है कि भारतीय बाजार में इसे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। टोयोटा हिलक्स की बुकिंग कंपनी के डीलरशिप पर या वेबसाइट की जा सकती है।

टोयोटा हिलक्स पिक-अप की बुकिंग फिर से हुई शुरू, बस इतनी कीमत चुका कर करें कार कन्फर्म

टोयोटा हिलक्स को भारत में 1 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया गया था। टोयोटा हिलक्स शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता और आरामदायक राइड के चलते काफी पसंद की जा रही है। इस वजह से भारत में लॉन्चिंग के एक महीने के भीतर ही कंपनी ने इसकी 308 यूनिट्स को बेच लिया था। भारत में टोयोटा हिलक्स 33.99 लाख रुपये से लेकर 36.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

टोयोटा हिलक्स पिक-अप की बुकिंग फिर से हुई शुरू, बस इतनी कीमत चुका कर करें कार कन्फर्म

हिलक्स को भारत में कर्नाटक में टोयोटा के प्लांट में सीकेडी किट के साथ असेंबल किया जा रहा है। कंपनी इसे कुल तीन वेरिएंट्स में बेच रही है। यह एक लाइफस्टाइल पिक-अप ट्रक है जिसे फाॅर्च्यूनर एसयूवी के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। टोयोटा हिलक्स फाॅर्च्यूनर से 530 मिमी लंबी है, वहीं इसका व्हीलबेस भी फाॅर्च्यूनर से 340 मिमी बड़ा है।

टोयोटा हिलक्स पिक-अप की बुकिंग फिर से हुई शुरू, बस इतनी कीमत चुका कर करें कार कन्फर्म

लुक के मामले में Hilux में मस्कुलर बोनट, बड़ी ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। वहीं, इसए इनोवेटिव मल्टी-पर्पज व्हीकल (IMV-2) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसके किनारों पर आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और पीछे की तरफ बड़ा कार्गो बेड और LED टेललाइट्स मिलते हैं।

टोयोटा हिलक्स पिक-अप की बुकिंग फिर से हुई शुरू, बस इतनी कीमत चुका कर करें कार कन्फर्म

टोयोटा हिलक्स फीचर्स

टोयोटा हिलक्स में आठ इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो (एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ) और स्मार्टफोन आधारित नेविगेशन, प्रीमियम लेदर सीट्स (सिर्फ एटी वैरियंट में), स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील,अपर कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसी आधुनिक सुविधा मिलती है।

टोयोटा हिलक्स पिक-अप की बुकिंग फिर से हुई शुरू, बस इतनी कीमत चुका कर करें कार कन्फर्म

टोयोटा हिलक्स इंजन

टोयोटा हिलक्स दमदार इंजन से लैस है। इसमें फॉर्च्यूनर के 2.8-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 4-व्हील ड्राइव क्षमताओं के साथ आता है। इसका इंजन 204 बीएचपी की पावर और 500 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) से जोड़ा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota hilux bookings reopen amount rs 50000 details
Story first published: Monday, January 9, 2023, 15:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X