Auto expo 2023: टाटा हैरियर का रेड डार्क एडिशन हुआ पेश, ADAS फीचर्स मिलेगा

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा हैरियर के 'रेड डार्क' एडिशन को पेश कर दिया है। इसमें बाहर की तरफ बहुत कम कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं।

जबकि अंदर की तरफ इसमें 10.25 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट पैनल, बिल्कुल नए चमकीले लाल एक्सेंट में प्रीमियम केबिन है। नए फीचर्स में ADAS तकनीक को शामिल किया गया है।

टाटा हैरियर का रेड डार्क एडिशन

नई टाटा हैरियर में लंबा बोनट, नई क्रोम से घिरी एक काली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और नई LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं।

कार के किनारों पर काले बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं। पीछे की तरफ मौजूद शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर, LED टेललैंप और स्पॉइलर SUV को बेहद दमदार लुक प्रदान करेंगे।

टाटा हैरियर का रेड डार्क एडिशन

टाटा हैरियर के नए वैरिएंट्स के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इनमें 2.0 लीटर के क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन रगेगा, जो 167.63bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी जल्द ही इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दे सकती है।

हैरियर रेड डार्क एडिशन में लाल रंग की सीटों से साथ प्रीमियम केबिन है। कार में बड़ा छह/सात-सीटर केबिन में पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, छह एयरबैग्स और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। साथ ही इनके स्टीरियो को भी अपडेट कर इनमें 8-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

टाटा हैरियर का रेड डार्क एडिशन

भारतीय बाजार में नई हैरियर की कीमत और डिलीवरी की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि,बताया जा रहा है कि इनकी कीमत तकरीबन 14 लाख रुपये से 18 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata harrier red dark edition unveiled at auto expo 2023 features
Story first published: Friday, January 13, 2023, 11:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X