Auto Expo 2023: अब इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी Tata Harrier SUV, देश की पहली फ्यूल-सेल ट्रक से भी उठा पर्दा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) के पहले दिन अपनी तीन इलेक्ट्रिक कारों का खुलासा किया है। ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली टाटा की इलेक्ट्रिक कारों में अविन्या, सेरा और हैरियर ईवी शामिल हैं। इसके अलावा टाटा ने अल्ट्रोज हैचबैक के सीएनजी मॉडल (Altroz CNG) और कॉन्सेप्ट एसयूवी कर्व के आईसीई वर्जन का भी खुलासा किया है।

Auto Expo 2023

कॉन्सेप्ट ईवी से उठा पर्दा

टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट ईवी कंपनी की तीसरी जनरेशन इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर पर आधारित है। वहीं टाटा कर्व को एक मिड-साइज स्टाइलिश एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है जो कूपे डिजाइन में है। कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

वहीं अब टाटा के सीएनजी लाइनअप में टियागो और टिगोर के बाद अल्ट्रोज हैचबैक भी शामिल हो गई है। अल्ट्रोज सीएनजी को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में लाया गया है। कंपनी सीएनजी वर्जन में बेहतर माइलेज और परफॉरमेंस मिलने का दावा कर रही है।

Auto Expo 2023

फ्यूल सेल ट्रक हुई पेश

टाटा ने ऑटो एक्सपो में भारत की पहली फ्यूल सेल ट्रक के कॉन्सेप्ट मॉडल को भी पेश किया। यह ट्रक हाइड्रोजन फ्यूल-सेल से चलने वाली टाटा प्राइमा ई55 (Tata Prima E.55) है जो चलने पर उत्सर्जन के तौर पर केवल पानी बाहर निकालती है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने 2045 तक नेट जीरो कंपनी होने के मिशन का भी खुलासा किया है।

Auto Expo 2023

टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने खुद इस मिस्सिन का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्रीन टेक्नोलॉजी और क्लीन मोबिलिटी के प्रति प्रतिबद्ध है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी भविष्य में प्रदूषण रहित उत्पाद पेश करेगी। चंद्रशेखरन ने बताया कि टाटा के क्लीन वाहन पैसेंजर और कमर्शियल दोनों श्रेणी में पेश किये जाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata harrier ev avinya ev sierra ev curvv unveiled at auto expo 2023
Story first published: Wednesday, January 11, 2023, 18:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X