CNG में आई सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Punch, अल्ट्रोज CNG भी हुई पेश

Auto Expo 2023 में टाटा मोटर्स ने कई कारें पेश की हैं। इसी क्रम में कंपनी ने Punch और Altroz के फैक्ट्री-फिटेड CNG वर्जन को पेश कर दिए है।

अभी तक मारुति के पास सीएजी कारों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो थे, टाटा के इन कारों के आने से अब मारुति सुजुकी को टक्कर मिल सकती है।

 टाटा मोटर्स

हालांकि कंपनी ने अभी टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG ) और पंच सीएनजी (Punch CNG) की कीमत नहीं बताई हैं। कहा जा रहा है कि ये दोनों ही मॉडल इस साल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे और इसी साल इनकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। तो चलिए इन मॉडल्स के बारे में जानते हैं...

Tata Punch CNG में हो सकता है 30km/kg माइलेज

टाटा पंच को एसयूवी सेगमेंट में सबसे किफायती कार के रूप में जाना जाता है। जिससे Punch CNG भी अपने सेगमेंट सस्ती कॉपैक्ट SUV के रूप में जगह बना सकती है। इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा।

 टाटा मोटर्स

वहीं पावर और टॉर्क में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है कि इसका माइलेज करीब 30km/kg हो सकता है। फीचर की बात करें तो इस मॉडल में डुअल एयरबैग, ब्रेक स्वे कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Tata Altroz CNG

Altroz CNG में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। सीएनजी की वजह से पावर और टॉर्क में नाममात्र की गिरावट देखने को मिल सकती है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। कार के डिजाइन से लेकर केबिन तक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

 टाटा मोटर्स

इस कार का मुकाबला बलेनो CNG से होगा जोकि इस समय काफी किफायती कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। पेट्रोल वर्जन की तुलना में सीएनजी वर्जन की कीमत लगभग 60 हजार रुपये से 70 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata altroz cng and punch cng unveiled at auto expo 2023 mileage
Story first published: Thursday, January 12, 2023, 19:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X