टाटा मोटर्स के इस छोटे से इलेक्ट्रिक ट्रक की डिलीवरी शुरू, रेंज 154 किमी; आसानी से चढ़ेगा चढ़ाई

भारत टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सोमवार को नए ऐस ईवी (Ace EV) की डिलीवरी शुरू कर दी है। इससे इंट्रा-सिटी कार्गो ट्रांसपोर्ट में मदद मिलेगी। ऐस ईवी भारत का सबसे एडवांस्ड, 4-व्हील का छोटा कमर्शियल वाहन है। इसकी कीमत 6.60 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

ऐस ईवी की पहली डिलीवरी का खेप ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और कुरियर कंपनियों और उनके लॉजिस्टिक्स सर्विस देने वाले अमेजन, डिल्हीवरी, डीएचएल (एक्सप्रेस एवं सप्लाई चेन), फेडएक्स, फ्लिपकार्ट, जॉन्सन एंड जॉन्सन कंज्यूमर हेल्थ, मूविंग, सेफेक्सप्रेस और ट्रेंट लिमिटेड को दिया गया है।

टाटा मोटर्स

रेंज

टाटा ऐस ईवी पहला उत्पाद है जिसमें टाटा मोटर्स (Tata Motor) का EVOGEN इंजन मिलता है, जो 154 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देता है। नए मॉडल में एडवांस्ड बैटरी कूलिंग सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

यह वाहन हाई अपटाइम के लिए रेगुलर और फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसमें एक 27kW (36bhp) मोटर मिलता है जो 130Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दावा किया गया है कि Tata Ace EV में 208 क्यूबिक फीट या 3332.16 किलोग्राम /क्यूबिक मीटर का कार्गो वॉल्यूम और 22 प्रतिशत की ग्रेड-क्षमता है जो फुल लोडेड होने पर भी आसानी से चढ़ाई पर चढ़ सकता है।

टाटा मोटर्स

ऐस ईवी की पहली डिलीवरी का खेप ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और कुरियर कंपनियों और उनके लॉजिस्टिक्स सर्विस देने वाले अमेजन, डिल्हीवरी, डीएचएल (एक्सप्रेस एवं सप्लाई चेन), फेडएक्स, फ्लिपकार्ट, जॉन्सन एंड जॉन्सन कंज्यूमर हेल्थ, मूविंग, सेफेक्सप्रेस और ट्रेंट लिमिटेड को दिया गया है।

नए ऐस ईवी को मई 2022 में पेश किया गया था और इसे इनके यूजर्स के साथ मिलकर विकसित किया गया था और इसने बाजार के असली कठिन टेस्टिंग को पूरा किया है। ऐस ईवी बिना किसी परेशानी के ई-कार्गो परिवहन के लिए अच्छा विकल्प है।

टाटा मोटर्स
इसमें 5 साल का मैंटेनेन्स पैकेज दिया जाता है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा है कि 100 प्रतिशत अपटाइम के साथ इसके शानदार परफॉर्मेस को ग्राहकों से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। ऐस ईवी के साथ कंपनी चार्जिंग इकोसिस्टम की बुनियादी ढांचे का विकास और स्थापना, बेड़े के अधिकतम अपटाइम के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल सपोर्ट सेंटर्स की स्थापना की है।
Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata ace electric truck deliveries start range price details
Story first published: Tuesday, January 10, 2023, 6:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X