मारुति का नया कीर्तिमान, बेच डाली 2.5 करोड़ कारें; जानें मारुति 800 से अब तक का सफर

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत की सबसे लोकप्रिय नंबर वन कार कंपनी है, जहां टॉप 10 लिस्ट में मारुति की 5 से अधिक गाड़ियों के नाम शामिल होते हैं।

मारुति सुजुकी के मजबूत पोर्टफोलियो की बदौलत इसके गाड़ियों की बिक्री का ऐसा पहाड़ खड़ा हो गया है जो बाकी कंपनियों के लिए इतने कम समय में प्राप्त करना नामुमकिन है।

maruti suzuki

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि 9 जनवरी 2023 को मारुति की भारतीय बाजार में कुल बिक्री 25 मिलियन, यानि 2.5 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा पार कर गई है। मारुति सुजुकी की गाड़ियों को भारत में इतना ज्यादा खरीदा जाता है कि 1982 से लेकर अब तक कंपनी ने ढाई करोड़ गाड़ियां बेच चुकी है।

मारुति 800 (Maruti 800) को भारत में पहली बार साल 1982 में लॉन्च किया गया था। इस कार ने लोगों को 'कार के मालिक' होने का एहसास दिया था और महज 47,500 रुपये में आने वाली मारुति 800 कार को भारतीय लोगों ने इतना पसंद किया कि इसकी सफलता कि कहानी सदा के लिए भारतीय इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई।

कंपनी ने बताया कि मारुति देश में कुल 17 मॉडल का प्रोडक्शन और सेल करती है और मारुति सुजुकी हाल ही में बढ़ते एसयूवी मॉडल में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने में लगी है, इसके साथ ही हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल को पॉपुलर करने का प्रयास भी कर रही है।

मारुति अभी सेल्स के मामले में सबसे बड़ी कार कंपनी है। कंपनी जल्द ही मारुति जिम्नी और फ्रॉन्क्स (Fronx) को लॉन्च करके एसयूवी पोर्टफोलियो को बढ़ाने वाली है।

ये है 25 मिलियन बिक्री के कीर्तिमान की टाइमलाइन

  • दिसम्बर 1983 में पहली कार मारुति 800 का रोल आउट किया।
  • फरवरी 2006 में 5 मिलियन बिक्री हासिल की थी।
  • अगस्त 2010 में सीएनजी मॉडलों की बिक्री शुरू की थी।
  • फरवरी 2012 में 10 मिलियन बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था।
  • सितंबर 2015 में हाइब्रिड मॉडलों की बिक्री शुरू की थी।
  • जुलाई 2019 में 20 मिलियन बिक्री हासिल की थी।
  • फरवरी 2022 में सीएनजी मॉडलों की 1 मिलियन बिक्री हासिल की थी।
  • जनवरी 2023 में 25 मिलियन बिक्री का रिकॉर्ड थी।
Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki achieved 2 5 crore cumulative domestic sales in india
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X