रेनॉल्ट ने लाॅन्च की बीएस-6 अपडेट कारें, कितना धुंआ निकाल रही रियल में टाइम जान पाएंगे

रेनॉल्ट (Renault) ने भारत में अपने सभी कारों को प्रदूषण उत्सर्जन के स्टैंडर्ड (BS-VI stage II) के मुताबिक अपनी कारों के सभी मॉडल (काइगर, ट्राइबर, क्विड) को अपग्रेड कर दिया है।

जैसा कि प्रदूषण मानकों का दूसरा फेज (BS-VI stage II rule) 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाला है। जिसकी वजह से कंपनियां पहले से तैयारी करना शुरू कर दी हैं।

रेनॉल्ट

नए सेफ्टी फीचर्स से हुई लैस

कंपनी ने क्विड (Kwid), काइगर (Kiger) और ट्राइबर (Triber) मॉडलों में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं। अब कंपनी के सभी मॉडल इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) से लैस होंगे। जहां रेनॉ क्विड की शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। वहीं रेनॉ काइगर की शुरुआती कीमत 5,99,990 रुपये, एक्स-शोरूम है।

रेनॉल्ट की कार में काइगर को ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में एडल्ट की सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है। वहीं चाइल्ड की सेफ्टी के लिए 2 स्टार मिला है। रेनॉ की क्विड (Renault KWID) भारत कीफायती कार है जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस मारुति ऑल्टो का कंपटीटर माना जाता था।

रेनॉल्ट

क्या है नया नियम

दूसरे फेज के बीएस-6 मानकों (BS-VI stage II) के तहत वाहनों में वास्तविक समय में उत्सर्जन स्तर को दिखाना जरूरी होगा। इसके लिए वाहनों में कैटेलिटिक कन्वर्टर और ऑक्सीजन सेंसर लगे होने चाहिए। रेनॉ इंडिया (Renault India) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा कि सभी मॉडलों में बीएस-6 मानक के दूसरे फेज के मुताबिक, पेट्रोल इंजन होने से उत्सर्जन में कमी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault kiger triber kwid launched with bs6 phase ii compliant safety fetures details
Story first published: Saturday, February 4, 2023, 11:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X