नए साल में MG की एसयूवी खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने 1 लाख रुपये तक बढ़ाई कीमतें

MG Motor Price Hike: एमजी मोटर ने नए साल से भारत में अपनी एसयूवी रेंज की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कीमतों में वृद्धि के बाद एमजी ग्लोस्टर 1 लाख रुपये महंगी हो गई है। वहीं हेक्टर और एस्टर एसयूवी की कीमतें भी बढ़ गई हैं। आइये जानते हैं एमजी के वाहनों की नई कीमतें कितनी बढ़ाई गई हैं।

एमजी जेडएस ईवी

बात करें एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) कि तो, इसकी कीमत में 40,000 रुपये का इजाफा किया गया है। कीमत में बढ़ोतरी ZS EV के सभी वेरिएंट में की गई है। कंपनी की इस इंटरनेट एसयूवी में 50.3 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो 176 पीएस की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। पहले एमजी ZS EV 22.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध थी, लेकिन अब इसकी कीमत 40,000 रुपये बढ़ गई है।

MG Price Hike January 2023

एमजी ग्लोस्टर

कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) की बात करें तो, इसकी कीमत में 1 लाख रुपये तक रुपये का इजाफा किया गया है। कंपनी ग्लोस्टर को टर्बो और ट्विन टर्बो इंजन में सुपर, शार्प और सैवी वेरिएंट में बेच रही है। सुपर और शार्प वेरिएंट की कीमत में 60,000 रुपये का इजाफा किया गया है जबकि सैवी टर्बो और सैवी ट्विन टर्बो की कीमतों क्रमशः 60,000 रुपये और 1 लाख रुपये बढ़ गई हैं।

एमजी एस्टर

कंपनी की मिड-साइज एसयूवी, एमजी एस्टर की कीमत में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसे भारत में 10.51 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। एस्टर एमजी के सफल ग्लोबल प्लेटफॉर्म जेडएस पर आधारित है और दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 140 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। वहीं VTi टेक पेट्रोल इंजन 8-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 110 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है।

MG Price Hike January 2023

ब्रिटिश मूल की चीनी कार निर्माता ने भारत में दिसंबर 2022 में 3,899 यूनिट्स की खुदरा बिक्री के साथ 53% की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने 2021 के इसी महीने में 2,550 यूनिट्स बेची थीं। वाहन निर्माता का कहना है कि कंपनी देश में उद्योग साझेदारी के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में बढ़ावा दे रही है। कार निर्माता ने JioBP और BPCL के साथ देश भर में चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना कर रही है। भारत में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करने के लिए एमजी ड्राइव के हिस्से के रूप में देश भर में कुल 150 चार्जर लगाए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg motor hike prices of hector gloster astor zs ev details
Story first published: Monday, January 9, 2023, 13:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X