मारुति इग्निस,सियाज से लेकर बलेनो तक; इन 4 मॉडलों की कीमतें इतने रुपये हुई ज्यादा, जानें

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने दिसंबर 2022 में कारों की कीमतें बढ़ेंगी बता दिया है। दो दिन पहले ही कंपनी ने बताया कि सभी मॉडल की कीमतों में 1.1% की वृद्धि कर दी गई है।

अब कंपनी ने अपनी नेक्सा पर मिलने वाली 4 कारों की नई कीमतें जारी कर दी हैं। इसमें 4 मॉडल इग्निस, बलेनो, सियाज और XL6 शामिल हैं। कंपनी ने इन मॉडल्स में 25 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की है। सबसे ज्यादा 25 हजार इग्निस और सबसे कम बलेनो-XL6 में बढ़ाए हैं। आइए इन सभी कारों की नई कीमतों को जानते हैं...

मारुति इग्निस,सियाज से लेकर बलेनो तक

मारुति बलेनो: 12 हजार रुपये तक महंगी

मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक बलेनो की कीमत 12,000 रुपए, एक्स-शोरूम तक बढ़ गई है। बढ़ोतरी के पहले इसकी कीमत 6.49 लाख रुपए से लेकर 9.71 लाख रुपए तक, शुरुआती (एक्स-शोरूम) थी, जो 12 हजार रुपए की बढ़ोतरी के बाद 6.61 लाख रुपए से लेकर 9.83 लाख रुपए, एक्स-शोरूम तक हो गई है।

मारुति इग्निस: 25 हजार रुपये तक महंगी

मारुति ने इग्निस की एक्स-शोरूम कीमत में 25,000 रुपए तक बढ़ोतरी की है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपए से लेकर 7.22 लाख रुपए तक थी। जो कि वृद्धि के बाद 25 हजार रुपए ज्यादा यानी 5.60 लाख रुपए से लेकर 7.47 लाख रुपए तक, एक्स-शोरूम हो जाएगी।

मारुति सियाज: 20 हजार रुपये तक महंगी

मारुति की सियाज की कीमत 20,000 रुपए, एक्स-शोरूम तक बढ़ाई गई है। इसकी कीमत 8.99 लाख रुपए से लेकर 11.98 लाख रुपए, एक्स-शोरूम थी। अब 20 हजार रुपए की वृद्धि के बाद इसकी कीमत 9.19 लाख रुपए से लेकर 12.18 लाख रुपए तक हो गई है।

मारुति XL6: 12 हजार तक महंगी

मारुति XL6 की एक्स-शोरूम कीमत 12,000 रुपए तक ज्यादा हो गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपए से लेकर 14.39 लाख रुपए हुआ करती थी। 12 हजार रुपए की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 11.41 लाख रुपए से लेकर 14.51 लाख रुपए तक हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti baleno xl6 ciaz ignis new price january 2023 details
Story first published: Wednesday, January 18, 2023, 15:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X