किया ने नए साल में की धमाकेदार शुरुआत, 48% की बढ़त के साथ भारत में बेच डाले इतने वाहन

Kia India sales: किया ने जनवरी 2023 के महीने बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने कुल मिलाकर 28,634 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। ये जनवरी 2022 में बेचीं गई 19,319 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 48% की वृद्धि हासिल की है।

इस तरह किया कंपनी ने नए साल की धमाकेदार तरीके से शुरुआत की है। किया ने चार साल के भीतर 6.5 लाख यूनिट वाहनों की घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

kia motors

कंपनी में यह बढ़त सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस की बिक्री से मिली है। इनकी मदद से किया मोटर्स अब इस मुकाम पर पहुंचने वाला सबसे तेज वाहन निर्माता बन गया है। भारत में सेल्टोस सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है और पिछले महीनें इसकी 10,470 यूनिट की बिक्री हुई है।

वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सोनेट की कुल 9,261 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि कैरेंस एमपीवी ने बिक्री 7,900 यूनिट्स रही। यह पिछले साल बाजार में लॉन्च होने के बाद से एक महीने में सबसे अधिक है। दूसरी ओर कार्निवल फ्लैगशिप एमपीवी की कुल 1,003 यूनिट की बिक्री हुई है।

kia motors

बिक्री के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए किया इंडिया के बिक्री और मार्केटिंग के नेशनल हेड हरदीप सिंह बरार ने कहा कि 2022 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बिक्री के बाद, हमने जनवरी में 28,634 यूनिट की बिक्री के साथ 2023 की शानदार शुरुआत की है। जो हमारे वाहनों की मजबूत मांग को दिखाता है।

किया ने 2019 में सेल्टोस पेश की थी और लॉन्च ही होते इसे शानदार रिस्पॉन्स भी मिला था। कंपनी ने भारत में पिछले 42 महीनों में कुल 6,50,564 यूनिट कि बिक्री की है। जिसमें सेल्टोस ने 3,52,433 यूनिट की बिक्री की जबकि, सोनेट ने 2,13,112 यूनिट की बिक्री की है।

kia motors

किया कैरेंस को भारत में लॉन्च हुए एक साल हो चुका है और इसकी अब तक कुल 70,656 यूनिट की बिक चुकी हैं। किया ने 2023 ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट EV9, KA4 प्रीमियम एमपीवी कॉन्सेप्ट और अन्य से पर्दा उठाया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia sales january 2023 seltos sonet carens details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X