Hyundai Sales: हुंडई ने जनवरी में किया कमाल, बेच डाले 62,276 वाहन

Hyundai January 2023 Sales: हुंडई (Hyundai) ने भारतीय बाजार में साल के पहले महीने यानि जनवरी के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने पिछले महीने में 16.6% की बढ़ोतरी हासिल करते हुए कुल 62,276 यूनिट्स की बिक्री की है।

वहीं इसकी तुलना पिछले साल जनवरी 2021 से करें तो कंपनी ने कुल 53,427 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने बताया कि पिछले महीने के दौरान घरेलू बिक्री 2022 में बेची गई 44,022 यूनिट्स की तुलना में 50,106 यूनिट्स रही।

Hyundai

जबकि निर्याता पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 9,405 यूनिट्स की तुलना में 29.4% बढ़कर 12,170 यूनिट हो गया।

साल 2023 की शुरुआत से ही जनवरी के महीने में कंपनी ने काफी बढ़त हासिल की है। कंपनी की टक्सन, क्रेटा, वेन्यू, अलकाजर और कोना एसयूवी की जनवरी में 62,276 यूनिट्स की सेल हुई, जो एक शानदार आंकड़ा है। यहां तक ​​कि ग्रैंड i10 Nios और i20 भी कार निर्माता की कुल बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग के मुताबिक, कंपनी इस समय देश में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान बना रही है। वहीं कंपनी ने अपने ईवी प्रोडक्शन के लिए 4 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी का प्लान आने वाले समय में 6 नए इलेक्ट्रिक कारों को बनाने का है। कंपनी ने हाल ही में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 को ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था।

इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 44.95 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इसमें 72.6kWh बैटरी पैक और 217bhp की इलेक्ट्रिक मोटर है। वहीं Ioniq 5 सिंगल चार्ज पर 631km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज का दावा करता है। यह सुपरफास्ट 800V चार्जिंग को सपोर्ट करती है, इसे केवल 18 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं।

हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में अपने 2023 ऑरा फेसलिफ्ट मॉडल को भी लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 6,29,600 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस अपडेटेड मॉडल में डिजाइन और सुरक्षा के मामले में कई अपडेट मिले हैं। सेडान में 30 से अधिक सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर चार एयरबैग और छह एयरबैग का विकल्प भी शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai sales january 2023 creta Venue i20 details
Story first published: Thursday, February 2, 2023, 10:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X