Hyundai Nexo: ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हुई हुंडई की पहली फ्यूल सेल कार, 887 किलोमीटर है रेंज

नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 हुंडई मोटर ने अपनी पहली फ्यूल-सेल कार नेक्सो (Hyundai Nexo) का खुलासा किया है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है जो हाइड्रोजन फ्यूल-सेल से चलती है। हुंडई नेक्सो दुनिया के कई बाजारों में लॉन्च हो चुकी है। भारत हाइब्रिड कारों पर बढ़ते फोकस के चलते अब कंपनी ने इसे देश में पेश किया है।

Hyundai Nexo

हुंडई नेक्सो फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) की श्रेणी में आती है जो अबतक की सबसे स्वच्छ तकनीक मानी जाती है। बता दें कि Hyundai Nexo फुल टैंक हाइड्रोजन पर 887.5 किलोमीटर की रेंज का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा चुकी है।

जीरो इमिशन कार है नेक्सो

हुंडई नेक्सो में 95 kW हाइड्रोजन फ्यूल सेल और 40 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसका बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा है जो 163 बीएचपी की पीक पॉवर और 395 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। इस कार को जीरो इमिशन कैटेगरी में रखा गया है क्योंकि इससे उत्सर्जन के तौर पर केवल पानी निकलता है। हुंडई का दावा है कि ये कार महज 9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 179 किमी प्रति घंटे की है।

Hyundai Nexo

हुंडई नेक्सो के फीचर्स

कंपनी ने इस एसयूवी में रिमोट पार्किंग सिस्टम, लेन फॉलोविंग एसिस्ट (LFA) और हाइवे ड्राइविंग एसिस्ट (HAD) जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके इंटीरियर में तीन कलर वैरिएंट, मेट्योर ब्लू और डुअल टोन स्टोन और शेल ग्रे कलर के ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें 12.3 इंच का एलसीडी स्क्रिन भी दिया गया है। कार के अंदर फॉक्स-लेदर और बायो-वेस्ट से बनी चीजों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सनरूफ, पॉवर टेलगेट और फ्लश डोर हैंडल भी दिए गए हैं।

Hyundai Nexo

फिलहाल, कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी या नहीं, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। ऑटो एक्सपो 2023 की ताजा खबरें जानने के लिए पढ़ते रहे ड्राइवस्पार्क हिंदी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai nexo showcased at auto expo 2023 range features details
Story first published: Thursday, January 12, 2023, 20:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X