इस कपनी की सेल्स से कांप गई टाटा-महिंद्रा, ग्रामीण इलाकों में बढ़ा दबदबा, इस सस्ती कार की हुई जबरदस्त सेल

Hyundai Rural Sales: अबतक मारुति, टाटा और महिंद्रा की कारों को शहरों के साथ गांवों में भी खूब पसंद किया जाता था। लेकिन अब एक कार कंपनी इन तीनों कंपनियों की बादशाहत को चुनौती दे रही है। दरअसल, हुंडई ने हाल ही में अपनी रूरल सेल्स रिपोर्ट को जारी किया है जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

हुंडई की ग्रामीण बिक्री बढ़ी

हुंडई के अनुसार, ग्रामीण बाजारों में कंपनी की बिक्री 2019 के मुकाबले 2022 में 17% बढ़कर 1 लाख यूनिट को पार कर गई है। हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने बताया कि पिछले दो सालों में ग्रामीण बाजारों में मांग बढ़ी है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने ग्रामीण इलाकों में 600 से ज्यादा आउटलेट्स खोल किया हैं, जिनका मकसद गांव में रहें वाले ग्राहकों को कंपनी की सर्विस का लाभ देना है।

Hyundai

इन माॅडलों की रही डिमांड

कंपनी के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों ने हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और Venue (Hyundai Venue) को सबसे ज्यादा पसंद किया। इसके अलावा हुंडई की सस्ती हैचबैक, ग्रैंड आई10 नियोस (Grand i10 Nios) भी ग्राहकों को खूब पसंद आई।

गर्ग ने कहा कि ग्रामीण ग्राहक अपने वाहन पर ज्यादा ध्यान देते हैं और अधिक सर्विस की मांग करते हैं। इसलिए कंपनी ने इन इलाकों में मैनपावर को बढ़ाकर 5,000 से ज्यादा कर दिया है। हुंडई ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में पहला डोर-स्टेप मोबाइल सर्विस वैन शुरू किया है। इसके अलावा कंपनी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में अपना 100वां मोबाइल सर्विस वैन लॉन्च किया।

Hyundai Rural Sales 2022

हुंडई ने भारतीय बाजार में बीते जनवरी महीने में 16.6% की बढ़ोतरी हासिल करते हुए कुल 62,276 वाहनों की बिक्री की है। इसकी तुलना पिछले साल जनवरी से की जाए तो कंपनी ने कुल 53,427 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने बताया कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 50,106 यूनिट्स रही। वहीं कंपनी ने जनवरी 2022 में 44,022 यूनिट्स बिक्री की थी।

2023 क्रेटा हुई लॉन्च

हुंडई ने हाल ही में क्रेटा का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। नई क्रेटा अप्रैल, 2023 से लागू होने वाले नए बीएस-6 उत्सर्जन नियमों के अनुसार अपडेट की गई है। इसकी शुरुआती कीमत 10.84 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इसमें आरडीई और ई20 के अनुरूप इंजन लगाया गया है, साथ ही यह 6-एयरबैग से भी लैस है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai motor releases rural sales report india 2022 details
Story first published: Monday, February 6, 2023, 11:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X