हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस नए अवतार में हुई पेश; फीचर्स, डिजाइन और इंजन में हुए ये शानदार बदलाव

Hyundai Grand i10 Nios: हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2023 से पहले ग्रैंड आई 10 नियोस(Grand i10 Nios) फेसलिफ्ट का खुलासा कर दिया है। अपडेटेड हैचबैक में ज्यादा फीचर्स के साथ बदला हुआ डिजाइन मिलेगा। इसकी बुकिंग हुंडई की वेबसाइट पर और डीलरशिप पर 11,000 रुपये देकर कर सकते हैं।

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस नए अवतार में हुई पेश; फीचर्स, डिजाइन और इंजन में हुए ये शानदार बदलाव

अपडेटेड नियोस में नया ग्रिल और फ्रंट बंपर दिया गया है। इसकी साइज अब ज्यादा आयताकार (रेक्टेंगुलर) है जो बम्पर के किनारों की ओर फैली हुई है। बॉडी के पैनल बाहरी किनारों के साथ बैठते हैं जो नए डिजाइन किए गए डे लाइट की नई जगह को हाइलाइट करते हैं। वहीं हेड लाइट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस नए अवतार में हुई पेश; फीचर्स, डिजाइन और इंजन में हुए ये शानदार बदलाव

साइड में नीचे की ओर, टॉप वैरिएंट में दरवाजे के हैंडल पर क्रोम डिटेलिंग मिलती है जबकि अलॉय व्हील भी नए डिजाइन के मिलते हैं। पीछे की तरफ, टेल लैम्प्स को एलईडी एलीमेंट के साथ बदली हुई प्रोफाइलिंग और यूनिट्स के बीच चौड़ाई में चलने वाली एक लाइट-बार मिलती है।

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस नए अवतार में हुई पेश; फीचर्स, डिजाइन और इंजन में हुए ये शानदार बदलाव

टेलगेट भी रियर-व्यू कैमरा के साथ बदला हुआ लगता है जो अब आउटगोइंग मॉडल पर नीचे की तुलना में हुंडई लोगो के ऊपर बैठा है। नियोस (Nios) छह सिंगल-टोन एक्सटीरिय रंगों में उपलब्ध होगा। इसमें पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन (न्यू), टील ब्लू और फायरी रेड शामिल हैं। इसके अलावा, स्पार्क्स ग्रीन और पोलर व्हाइट को ब्लैक फिनिश्ड रूफ के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा।

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस नए अवतार में हुई पेश; फीचर्स, डिजाइन और इंजन में हुए ये शानदार बदलाव

अंदर, डैशबोर्ड का डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही है, जिसमें प्री-फेसलिफ्ट कार पर डिजिटल यूनिट से एक एमआईडी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अपडेट शामिल हैं। खरीदारों को डुअल-टोन ग्रे या ऑल-ब्लैक केबिन फिनिश के साथ लाल या हरे रंग की हाइलाइट्स के साथ पेश किया जाएगा।

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस नए अवतार में हुई पेश; फीचर्स, डिजाइन और इंजन में हुए ये शानदार बदलाव

इसके इंजन लाइन-अप में भी बड़ा बदलाव है, अब यह टर्बो-पेट्रोल विकल्प में नहीं मिलेगी है। खरीदारों को अब 82 बीएचपी और 114 एनएम 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन या सीएनजी पर चलने वाली 68 बीएचपी और 95.2 एनएम 1.2-लीटर यूनिट इंजन मिलेगा। इसमें पहला 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा जबकि दूसरा केवल एक मैनुअल में होगा।

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस नए अवतार में हुई पेश; फीचर्स, डिजाइन और इंजन में हुए ये शानदार बदलाव

नियोस इस सेगमेंट में पहली हैचबैक है जिसमें चार एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर हैं और कर्टन एयरबैग एक विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, हैचबैक को ईएससी, स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक रियर-व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो हेडलैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग विकल्प मिलेगा।

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस नए अवतार में हुई पेश; फीचर्स, डिजाइन और इंजन में हुए ये शानदार बदलाव

आने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में Hyundai स्टॉल पर नई ग्रैंड i10 Nios के प्रदर्शित होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai grand i10 nios facelift revealed bookings open at rs 11000
Story first published: Tuesday, January 10, 2023, 16:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X