ये कार टाटा की इलेक्ट्रिक कारों का बाजार करेगी खत्म, जबरदस्त फीचर्स और कम कीमत में होगी लाॅन्च

Citroen eC3 Vs Tata Tiago EV: फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोन (Citroen) इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स को टक्कर देने जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। सिट्रोन भारत में ईसी3 (Citroen eC3) कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी जिसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) से होगा। दोनों कारें एक दूसरे को सड़कों पर कैसे टक्कर देंगी, आइये जानते हैं...

सिट्रोन eC3 vs टाटा टियागो ईवी: बैटरी, पॉवर और रेंज

सिट्रोन eC3 में कंपनी 29.2 kWh की बैटरी पैक दे रही है। कार में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 57 बीएचपी की पॉवर और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 107 किमी/घंटा है। वहीं इसे 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.8 सेकंड का समय लगता है। सिट्रोन eC3 में फुल चार्ज पर 320 किमी (ARAI प्रमाणित) रेंज का दावा किया गया है। बात करें चार्जिंग की, तो इसे डीसी फास्ट चार्जर से 0 से 80% तक चार्ज होने में 57 मिनट का समय लगता है।

Citroen eC3 Vs Tata Tiago EV Comparison

टाटा टियागो ईवी की बात करें तो कंपनी इसे 19.2 kWh और 24 kWh की बैटरी पैक मॉडल में पेश करती है। दोनों मॉडलों का पॉवर आउटपुट क्रमशः 61 बीएचपी और 75 बीएचपी और टॉर्क क्रमशः 110 एनएम और 114 एनएम है। छोटे बैटरी पैक मॉडल को 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.2 सेकंड का समय लगता है, जबकि बड़ा बैटरी पैक मॉडल यही रफ्तार 5.7 सेकंड में पकड़ता है। कंपनी के अनुसार टियागो की टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है। सिंगल चार्ज पर टियागो ईवी 19.2 kWh बैटरी पैक की रेंज 250 किमी, तो वहीं 24 kWh बैटरी पैक मॉडल की रेंज 315 किमी है। टियागो ईवी भी डीसी फास्ट चार्जर से 80% तक चार्ज होने में 57 मिनट का समय लेती है।

सिट्रोन eC3 vs टाटा टियागो ईवी: डायमेंशन

डायमेंशन की बात करें तो, सिट्रोन eC3 की लम्बाई 3,981 मिमी, चौड़ाई 1,733 मिमी और ऊंचाई 1,604 मिमी है। इसमें 2,540 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है और इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

टाटा टियागो ईवी की लम्बाई 3,769 मिमी, चौड़ाई 1,677 मिमी और ऊंचाई 1,536 मिमी। कंपनी ने इसमें 2,400 मिमी का व्हीलबेस दिया है। कंपनी इसे 14-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ पेश कर रही है। टाटा टियागो ईवी में 240 लीटर का बूटस्पेस मिलता है।

Citroen eC3 Vs Tata Tiago EV Comparison

सिट्रोन eC3 vs टाटा टियागो ईवी: फीचर्स

सिट्रोन eC3 में एलईडी डीआरएल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, Apple Carplay और Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार टेक, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 4-स्पीकर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी विद हीटर, टिल्ट स्टीयरिंग, डुअल-एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, आदि फीचर्स मिलते हैं।

टाटा टियागो ईवी ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, लेदर सीटें, ऑटो-डिमिंग IRVM, रेन-सेंसिंग वाइपर, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटोमेटिक ऐसी, 4-ट्वीटर, पावर-एडजस्टेबल बाहरी शीशे, क्रूज कंट्रोल, रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स ऑफर कर रही है।

सिट्रोन eC3 vs टाटा टियागो ईवी: कीमत

टाटा टियागो ईवी को भारत में 8.49 रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया गया है। वहीं सिट्रोन eC3 की कीमतों की घोषणा होना अभी बाकि है। सिट्रोन eC3 को 10-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen ec3 vs tata tiago ev comparison range features dimension
Story first published: Friday, January 27, 2023, 18:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X