स्मार्टफोन से भी तेज चार्ज होती है ये इलेक्ट्रिक रिक्शा, जानें क्या है रेंज और कीमत

Electric Vehicle: कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी अल्टिग्रीन( Altigreen) ने 3.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर अपने तिपहिया कार्गो EV neEV का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है।

इसके लिए कंपनी ने एक्सपोनेंट एनर्जी(Exponent Energy) के साथ साझेदारी की है। इस neEV Tez नाम के नए वैरिएंट में 8.2kWh की बैटरी मिलती है, इसकी मदद से कार्गो ईवी neEV Tez एक बार चार्ज करने पर 98 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं इसकी सिटी में चलने पर रेंज 85 किलोमीटर की है।

altigreen

यह एक्सपोनेंट के ई-पंप चार्जिंग नेटवर्क पर 15 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक वाहन है। NeEV Tez को पांच साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी और पांच साल या 1.56 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी मिलती है।

अल्टिग्रीन और एक्सपोनेंट दोनों ने पहले अगस्त 2022 में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रैपिड चार्जिंग डेवलप करने के लिए अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की थी। इसी के तहत ये इसका पहला प्रोडक्ट है। इसमें एक्सपोनेंट की प्रोप्रायटरी लिक्विड-कूल्ड बैटरी है जो 15 मिनट के भीतर 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

NeEV Tez को सभी मालिकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिनके पास लॉजिस्टिक्स स्पेस में हजारों वाहनों के साथ एग्रीगेटर्स के लिए एक ही वाहन है। कंपनी का लक्ष्य बेंगलुरु में इसे बेचने के पहले चरण के हिस्से के रूप में 2,000 neEV Tezs को तैनात करना है, जबकि एक्सपोनेंट का लक्ष्य हर उस शहर में कम से कम 100 ई-पंप लगाना है, जहां से यह काम करता है, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से हो रही है।

Altigreen neEV कार्गो ईवी को देश की सड़कों की स्थिति और तापमान को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसे शहर और शहर के बाहर दोनो तरह के ट्रांसपोर्टेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये क्रेगो ईवी अब तीन वैरिएंट- हाई डेक, लो डेक और स्पीड में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Altigreen ne ev cargo worlds fastest charging three wheeler range price details
Story first published: Wednesday, January 11, 2023, 7:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X