Zero21 ने पेश की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 125 Km

हैदराबाद आधारित स्टार्टअप Zero21 ने हाल ही में दो नए इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों का खुलासा किया है। कंपनी ने जहीराबाद उत्पादन प्लांट में Teer और Smart Mule-X को पेश किया है जो पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट के लिए लाए गए हैं। दोनों वाहन पूरी तरह इलेक्ट्रिक हैं और लिथियम-आयन बैटरी से चलते हैं। Zero21 इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने के अलावा पेट्रोल और डीजल से चलने वाले तिपहिया वाहनों को भी इलेक्ट्रिक वाहन में बदलता है।

Zero21 ने पेश की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 125 Km

Zero21 के नए इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो, Teer इलेक्ट्रिक तिपहिया पैसेंजर मॉडल में 48V की लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई है। यह वाहन फुल चार्ज पर 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसे 55 किमी/घंटे की अधिकतम रफ्तार पर चलाया जा सकता है।

Zero21 ने पेश की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 125 Km

Smart Mule-X कार्गो की बात करें तो, इसमें अधिक क्षमता का 72V लिथियम आयन बैटरी लगाया गया है। इसे फुल चार्ज पर 125 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटे की है। वहीं, इसकी कार्गो क्षमता 750 किलोग्राम की है।

Zero21 ने पेश की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 125 Km

कंपनी भारतीय बाजार में पहले से ही लो स्पीड कार्गो और पैसेंजर तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रही है। अब कंपनी ने नए हाई स्पीड वाहनों को पेश करने के साथ अपने उत्पाद में विस्तार कर दिया है।

Zero21 ने पेश की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 125 Km

Zero21 के सीईओ, रानी श्रीनिवास का कहना है कि भारत में हाई स्पीड इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों का बाजार भविष्य में तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में लोजिस्टिक्स, लास्ट माइल डिलीवरी और पैसेंजर फ्लीट के सेगमेंट में कंपनी के लिए संभावनाएं भी बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के नए हाई स्पीड तिपहिया वाहन बाजार में बिक रहे अन्य इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों से बेहतर हैं और चलाने में ज्यादा सुविधाजनक हैं।

Zero21 ने पेश की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 125 Km

Zero21 का लक्ष्य बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट में नए इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को उतरना है। कंपनी अपने 'इलेक्ट्रिक कन्वर्जन' कारोबार का भी नए-नए शहरों में विस्तार कर रही है, जिससे अब ग्राहकों को अपने पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलवाने का विकल्प मिल रहा है।

Zero21 ने पेश की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 125 Km

बता दें कि Zero21 के 'इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट' को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) से मान्यता प्राप्त है। कंपनी अपने कन्वर्जन किट से पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले ऑटोरिक्शा और कार्गो को इलेक्ट्रिक में बदल रही है। फिलहाल, Zero21 मोबिलिटी चंडीगढ़, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और महाराष्ट्र में अपने वाहनों को बेच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Zero21 unveils high speed passenger and cargo electric three wheeler details
Story first published: Wednesday, June 29, 2022, 12:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X