वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज भारत में 55.90 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, 418 किमी का देती है रेंज

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी ने इसे 55.90 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की बुकिंग 27 जुलाई से कंपनी की वेबसाइट पर शुरू की जायेगी, इसे 50,000 देकर बुक किया जा सकता है। पेट्रोल मॉडल के मुकाबले यह इलेक्ट्रिक मॉडल 11.40 लाख रुपये महंगी है, इसे कंपनी लोकली असेम्बल करने वाली है।

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज डिजाईन

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज डिजाईन

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लाया गया है और इसमें सामान्य बदलाव किये गये हैं। नए मॉडल में थोर हैमर डीआरएल व नए स्टाइल वाले बम्पर दिया गया है। पेट्रोल मॉडल के मुकाबले यह 15 मिमी लंबी है लेकिन इसके ग्राउंड क्लियरेंस थोड़ी कम 175 मिमी है। इसमें ब्लैकड आउट ग्रिल व नए डुअल टोन 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गये हैं जो कि 452 लीटर के बूट स्पेस के साथ आता है।

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज फीचर्स

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में इंफोटेनमेंट व टेलीमेटिक, एक्ससी60 फेसलिफ्ट से लिया गया है। इसमें नए डिजिटल डायल व नया एंड्राइड आधारित इंफोटेनमेंटसिस्टम दिया गया है। इस कार में ड्राईवर को गूगल मैप्स व असिस्टेंट, ई-सिम की मदद से प्लेस्टोर के कई ऐप दिए गये हैं। इस कार में पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, सेंसर आधारित एडीएएस तकनीक दिया गया है।

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज भारत में 55.90 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, 418 किमी का देती है रेंज

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज में कनेक्टेड कार तकनीक, पॉवर वाली फ्रंट सीट, ड्राईवर सीट मेमोरी के साथ व प्रीमियम हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। वॉल्वो इस इलेक्ट्रिक कार पर 3 साल की वारंटी व बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 11kW का वाल-बॉक्स चार्जर दिया जा रहा है।

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज रेंज, बैटरी

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज रेंज, बैटरी

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज में 78kWh की बैटरी दी जायेगी जो 150kW डीसी फास्ट चार्जिंग की मदद से 10 से 80% चार्ज सिर्फ 33 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं 50kW फास्ट चार्ज की मदद से 2।5 घंटे में 100% चार्ज हो जायेगी। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 418 किमी का रेंज प्रदान करेगी। कंपनी एक्ससी40 रिचार्ज को ट्विन वर्जन में उपलब्ध कराती है।

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज भारत में 55.90 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, 418 किमी का देती है रेंज

इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, हर एक्सल में दिया गया है जो 408 एचपी का पॉवर व 660 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह कार सिर्फ 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी की गति प्राप्त कर लेती है। यह इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल मॉडल के मुकाबले 400 किग्रा अधिक वजनी है और इसका वजन 2188 किलोग्राम रखा गया है।

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज भारत में 55.90 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, 418 किमी का देती है रेंज

कंपनी इसे जब कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाती थी तो इसकी कीमत 75 लाख रुपये थी लेकिन अब भारत में असेम्बल किये जाने के बाद कीमत करीब 19 लाख रुपये कम हो गयी है। वोल्वो ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तरफ कदम बढ़ाते हुए पहले ही घोषणा कर दी है कि कंपनी 2030 के बाद दुनियाभर में केवल इलेक्ट्रिक कारों की ही बिक्री करेगी। वहीं 2025 तक कंपनी अपनी 80 प्रतिशत कार मॉडलों को इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में बदल देगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को कई बदलावों के साथ इस साथ ला दिया गया है और इसके साथ ही कीमत में भी भारी कमी हुई है, ऐसे में यह देखना होगा कि इसे कैसे प्रतिक्रिया मिलती है। भारत में तेजी से लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें आ रही है और यह भारत में मिनी कूपर एसई को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo xc40 recharge launched in india price rs 55 90 lakh features range details
Story first published: Tuesday, July 26, 2022, 13:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X