वॉल्वो पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड हुई लॉन्च, एक्ससी40, एक्ससी60, एक्ससी90 व एस90 है शामिल

वॉल्वो ने पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमें एक्ससी40, एक्ससी60, एक्ससी90 व एस90 जैसे मॉडल्स शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड में ट्रांसिशन पूरा कर लिया है। इसके साथ ही कंपनी त्योहारी सीजन के चलते इन मॉडल्स को स्पेशल कीमत पर भी उपलब्ध करा रही है, यह रेग्युलर कीमत से लाखों रुपये कम है।

वॉल्वो पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड हुई लॉन्च, एक्ससी40, एक्ससी60, एक्ससी90 व एस90 है शामिल

वॉल्वो एक्ससी40 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड को 45.90 लाख रुपये रखी गयी है लेकिन त्योहारी सीजन में सिर्फ सीमित समय के लिए इसे 43.20 लाख रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 1969 सीसी इंजन, 48-वाल्ट बैटरी के साथ दिया गया है जो 197 एचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है जो सामने के पहियों में पॉवर भेजता है।

वॉल्वो पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड हुई लॉन्च, एक्ससी40, एक्ससी60, एक्ससी90 व एस90 है शामिल

नई वॉल्वो एक्ससी40 में एंड्राइड पॉवर्ड इंफोटेनमेंट, एप्पल कारप्ले, हार्मन कार्डन प्रीमियम साउंड, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग एड, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट इन्फोर्मेशन सिस्टम, कोलिजन मिटिगेशन सपोर्ट, पार्किंग असिस्टेंस, वॉल्वो कार्स ऐप आदि दिया गया है। इसे पांच रंग विकल्प क्रिस्टल वाइट, फोर्ड ब्लू, फ्यूजन रेड, ओनिक्स ब्लैक व सेज ग्रीन में लाया गया है।

वॉल्वो पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड हुई लॉन्च, एक्ससी40, एक्ससी60, एक्ससी90 व एस90 है शामिल

वॉल्वो एक्ससी60 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड को 65.90 लाख रुपये रखी गयी है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 48-वाल्ट बैटरी के साथ दिया गया है जो 250 एचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, विल्किंस साउंड सिस्टम, एयर प्योरीफायर, 360-डिग्री कैमरा, पैनारोमिक सनरूफ, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल आदि दिया गया है।

वॉल्वो पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड हुई लॉन्च, एक्ससी40, एक्ससी60, एक्ससी90 व एस90 है शामिल

वॉल्वो एक्ससी90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड को 94.90 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 48-वाल्ट बैटरी के साथ दिया गया है जो 300 एचपी का पॉवर व 420 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है जो सभी पहियों में पॉवर भेजता है। इसमें नई जनरेशन एंड्राइड आधारित इंफोटेनमेंट, गूगल सर्विसेस के साथ मिलता है।

वॉल्वो पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड हुई लॉन्च, एक्ससी40, एक्ससी60, एक्ससी90 व एस90 है शामिल

एक्ससी90 में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग एड, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट इन्फोर्मेशन सिस्टम, कोलिजन मिटिगेशन सपोर्ट, पार्किंग असिस्टेंस, ग्राफिक हेड्स अप डिस्प्ले, वॉल्वो कार्स ऐप दिया गया है। वहीं एस90 पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड को 66.90 लाख रुपये में लाया गया है।

वॉल्वो पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड हुई लॉन्च, एक्ससी40, एक्ससी60, एक्ससी90 व एस90 है शामिल

कंपनी ने साथ ही इस बात की भी घोषणा की है कि 2023 माइल्ड हाइब्रिड रेंज खरीदने वाले ग्राहक सिर्फ 75,000 रुपये में अतिरिक्त 3 वर्ष के वॉल्वो सर्विस पैकेज का लाभ ले सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए लाया गया है, इस ऑफर में रेग्युलर मेंटेनेंस के साथ-साथ वियर एंड टियर खर्च भी शामिल है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

वॉल्वो ने अपने 2030 तक सिर्फ इलेक्ट्रिक कार रखने के लक्ष्य की ओर एक कदम बढ़ाते हुए मौजूदा मॉडल्स को माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ ला दिया है। कंपनी वहीं त्योहारी सीजन का लाभ लेने के लिए कुछ मॉडल्स को कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है ताकि अधिक से अधिक ग्राहक आकर्षित किये जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo petrol mild hybrid range launched xc40 xc60 xc90 s90 update details
Story first published: Wednesday, September 21, 2022, 16:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X