वोल्वो ने नई पीढ़ी की बस रेंज को किया लाॅन्च, भारत में ही होगा उत्पादन

वोल्वो बस इंडिया ने बुधवार को अगली पीढ़ी की वोल्वो 9600 प्लेटफॉर्म पर आधारित कमर्शियल बसों को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर स्लीपर और सीटर बसों की रेंज पेश की है जिसमें 15 मीटर और 13.5 मीटर लंबाई वाली बसें शामिल हैं। वोल्वो की इन बसों में यूरोपियन डिजाइन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। नई पीढ़ी की बसों में वोल्वो 9600 और वोल्वो डीके8 बसें पेश की गई हैं।

वोल्वो ने नई पीढ़ी की बस रेंज को किया लाॅन्च, भारत में ही होगा उत्पादन

15 मीटर साइज वाली सीटर कोच बस में 55 यात्रियों की बैठने की जगह है जबकि 13.5 मीटर वाले स्पीलर कोच बस में 40 यात्री सफर कर सकते हैं। इसके अलावा इन बसों में क्रमशः 15 क्यूबिक मीटर और 9.2 क्यूबिक मीटर का लगेज स्पेस दिया गया है।

वोल्वो ने नई पीढ़ी की बस रेंज को किया लाॅन्च, भारत में ही होगा उत्पादन

वोल्वो बस इंडिया के एमडी-सीईओ, विनोद अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य भारत के सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र के भविष्य को बदलना है। कंपनी को नई पीढ़ी की वोल्वो 9600 बसों को पेश करके गौरवान्वित मासूस कर रही है। कंपनी भारत में बस परिवहन के क्षेत्र में लग्जरी, कम्फर्ट और सुरक्षा के नए मानदंडों को पेश कर रही है।

वोल्वो ने नई पीढ़ी की बस रेंज को किया लाॅन्च, भारत में ही होगा उत्पादन

वोल्वो 9600 बसों में आई-शिफ्ट ऑटोमेटेड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। सुरक्षा के लिए इन बसों में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे आधुनिक सुरक्षा तकनीक दिए गए हैं। ये बसें 350 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 1350 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकती हैं।

वोल्वो ने नई पीढ़ी की बस रेंज को किया लाॅन्च, भारत में ही होगा उत्पादन

कंपनी का दावा है कि पॉवर के साथ-साथ ये बसें माइलेज में भी शानदार हैं। वोल्वो ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि '9600 प्लेटफॉर्म' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और इसने कई पुरस्कार भी जीते हैं। कंपनी इन बसों का उत्पादन भारत में ही मेक-इन-इंडिया अभियान के तहत कर रही है। इससे कंपनी लागत में कटौती करने के साथ-साथ बसों की डिलीवरी भी समय पर कर रही है।

वोल्वो ने नई पीढ़ी की बस रेंज को किया लाॅन्च, भारत में ही होगा उत्पादन

9600 प्लेटफॉर्म के पुराने मॉडलों की तरह ही नई बसों का निर्माण होसकोटे प्लांट (कर्नाटक) में किया जा रहा है। इस प्लांट में कंपनी 2008 से ही प्रीमियम बसों का निर्माण कर रही है। बसों के अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें एडजस्ट होने वाले हेडरेस्ट और एयर सस्पेंशन दिए गए हैं ताकि किसी भी तरह की सड़क पर यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद मिल सके।

वोल्वो ने नई पीढ़ी की बस रेंज को किया लाॅन्च, भारत में ही होगा उत्पादन

आपको बता दें कि वोल्वो की पैसेंजर कार डिवीजन ने हाल ही में भारत में वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 55.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश की गई है। कंपनी इस एसयूवी की 150 यूनिट्स की बुकिंग भी कर चुकी है।

वोल्वो ने नई पीढ़ी की बस रेंज को किया लाॅन्च, भारत में ही होगा उत्पादन

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को भारत में ही स्थानीय रूप से असेम्बल किया जा रहा है। वोल्वो एक्ससी40 को एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिससे आईसी इंजन और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन, दोनों को लगाया जा सकता है। वोल्वो एक्ससी40 में 150 kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 408 बीएचपी की पॉवर और 660 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo new generation 9600 bus range launched features details
Story first published: Thursday, August 4, 2022, 13:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X