वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी भारत में हुई शुरू; साल के अंत तक दी जाएंगी 100 यूनिट्स

वॉल्वो कार्स इंडिया ने अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन, वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (XC40 Recharge) की डिलीवरी शुरू कर दी है।

भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज के पहले मालिक मारुति कूरियर सर्विस के प्रबंध निदेशक अजय मोकारिया हैं।वॉल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ​​ने गुजरात के एक ग्राहक को पहला वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज सौप कर इसकी शुरुआत की है।

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

वोल्वो XC40 रिचार्ज भारत की पहली स्थानीय रूप से असेंबल की गई लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसका उत्पादन बेंगलुरु, कर्नाटक में कंपनी के प्लांट में किया जाता है। XC40 रिचार्ज को बुकिंग शुरू होने के 2 घंटे के भीतर ही 150 कार ऑर्डर ऑनलाइन मिले थे। XC40 रिचार्ज को इस साल 55.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च किया गया था।

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की बुकिंग 27 जुलाई से कंपनी की वेबसाइट पर शुरू है, इसे 50,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। पेट्रोल मॉडल के मुकाबले यह इलेक्ट्रिक मॉडल 11.40 लाख रुपये महंगी है। कंपनी के पास पहले से ही करीब 500 एडवांस ऑर्डर हैं, साल के अंत से पहले लगभग इनकी 100 यूनिट की डिलीवरी की जाएगी।

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज डिजाइन

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज में थोर हैमर डीआरएल व नए स्टाइल वाले बम्पर दिया गया है। पेट्रोल मॉडल के मुकाबले यह 15 मिमी लंबी है लेकिन इसके ग्राउंड क्लियरेंस थोड़ी कम 175 मिमी है। इसमें ब्लैकड आउट ग्रिल व नए डुअल टोन 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गये हैं जो कि 452 लीटर के बूट स्पेस के साथ आता है।

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज रेंज, बैटरी

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज में 78kWh की बैटरी है, जो 10 से 80% चार्ज होने में सिर्फ 33 मिनट लेती है। वहीं 50kW फास्ट चार्ज की मदद से 2.5 घंटे में 100% चार्ज हो जाती है। दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 418 किमी का रेंज प्रदान करेगी। कंपनी एक्ससी40 रिचार्ज को ट्विन वर्जन में उपलब्ध कराती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo car india first electric suv xc40 recharge deliveries begin in india details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X