नई Volkswagen Virtus पहुंचने लगी है डीलरशिप तक, जानें जून में कब की जाएगी लॉन्च

चेक कार निर्माता कंपनी Volkswagen कुछ समय पहले ही अपनी नई Volkswagen Virtus का खुलासा किया था, हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था। इसकी कीमतों की घोषणा आगामी 9 जून को की जाएगी। अब इसके बारे में ताजा जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी ने इस सेडान को देश भर के अपने डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।

नई Volkswagen Virtus पहुंचने लगी है डीलरशिप तक, जानें जून में कब की जाएगी लॉन्च

कंपनी ने इस कार का उत्पादन मार्च महीने के अंत से पुणे के पास अपने Volkswagen चाकन प्लांट में शुरू कर दिया है और इसके साथ ही इस कार को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक भी कराया जा सकता है। इसके साथ ही इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं।

नई Volkswagen Virtus पहुंचने लगी है डीलरशिप तक, जानें जून में कब की जाएगी लॉन्च

आपको बता दें कि Volkswagen Virtus को कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें 95 प्रतिशत तक स्थानीयकरण स्तर हैं और इसे अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा। यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Skoda Slavia को बनाया गया है।

नई Volkswagen Virtus पहुंचने लगी है डीलरशिप तक, जानें जून में कब की जाएगी लॉन्च

Volkswagen Virtus को कंपनी 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारेगी। इसका 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

नई Volkswagen Virtus पहुंचने लगी है डीलरशिप तक, जानें जून में कब की जाएगी लॉन्च

वहीं दूसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 148 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को कंपनी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

नई Volkswagen Virtus पहुंचने लगी है डीलरशिप तक, जानें जून में कब की जाएगी लॉन्च

Volkswagen Virtus में 2,651 मिमी का लंबा व्हीलबेस और 521 लीटर का विशाल बूट स्पेस दिया गया है। इस सेडान में 10 इंच का टचस्क्रीन, 8-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

नई Volkswagen Virtus पहुंचने लगी है डीलरशिप तक, जानें जून में कब की जाएगी लॉन्च

इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कीलेस एंट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर और अन्य बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस सेडान में एलईडी हेडलैम्प्स और पूरे रेंज में स्टैंडर्ड तौर पर 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाएगा।

नई Volkswagen Virtus पहुंचने लगी है डीलरशिप तक, जानें जून में कब की जाएगी लॉन्च

बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई सेडान के बारे में संभावित ग्राहकों को जानकारी देने के लिए एक नया TVC भी जारी किया था। इस TVC में कंपनी ने Volkswagen Virtus के टॉप-एंड वेरिएंट को दिखाया था, जिसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा और इसकी ग्रिल पर 'GT' की बैजिंग मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen virtus starts reaching on dealership launch in june details
Story first published: Thursday, May 12, 2022, 18:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X