Just In
- 1 hr ago
किया सॉनेट की एक्स-लाइन वैरिएंट होगी लॉन्च, जानें कैसा होगा यह नया अवतार
- 2 hrs ago
New Maruti Brezza Vs Tata Nexon: जानिए किसमें मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर्स, पढ़ें तुलना
- 3 hrs ago
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया टीजर हुआ जारी, अंदर व बाहर की देखें झलक
- 3 hrs ago
Ola Electric के MoveOS 2.0 को 25000 ग्राहक कर रहे हैं इस्तेमाल, जल्द ही सबको मिलेगा अपडेट
Don't Miss!
- Movies
मल्लिका शेरावत और रजत कपूर स्टारर Rk/Rkay, 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
- News
Weather update: मानसून की बेरुखी, बादल छाए लेकिन बरसने में लगेगा वक्त, ये है कारण!
- Technology
Xaver 1000: कंक्रीट की मोटी दीवार के आर-पार देख सकती है ये डिवाइस
- Education
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज- बीएमएस में करियर Career in Bachelor in Management studies after 12th
- Travel
बाइक से जगदलपुर के चित्रकोट फॉल्स की यात्रा - प्रकृति की गोद में मौज-मस्ती, और डर!!!
- Finance
Gold : आज सोना और चांदी का रेट तेजी से बढ़ा, जानिए कितना
- Lifestyle
बालों में अंडा लगाने के बाद आने वाली बदबू से है परेशान, तो ये इन चीजों को मिलाकर लगाएं
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Volkswagen Virtus सेडान का नया टीजर हुआ जारी, साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च
चेक कार निर्माता कंपनी Volkswagen अपने भारतीय पोर्टफोलियो को अपडेट करने वाली है और इसी के चलते कंपनी अपनी नई Volkswagen Vitus सेडान को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी इस कार को 8 मार्च, 2022 को वैश्विक तौर पर पेश किया था और अब Volkswagen India ने लॉन्च से पहले आगामी मिड-साइज सेडान का एक नया टीजर जारी किया है।

नई Volkswagen Vitus को कंपनी अपनी मौजूदा मिड-साइज सेडान Volkswagen Vento के रिप्लेसर के तौर पर उतारेगी, जिसका उत्पादन जल्द ही नई Volkswagen Polo के साथ शुरू किया गया है और यह जल्द ही बाहर निकलने के लिए तैयार है।

वहीं इसकी बिक्री मई 2022 के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसका एक टीजर जारी किया था और अब एक बार फिर कंपनी ने नई Vitus का एक वीडियो टीजर जारी किया है। नई Volkswagen Vitus को कंपनी ने "द न्यू ग्लोबल सेडान" नाम दिया है।

इस कार को कंपनी के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर कंपनी की मौजूदा Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Skoda Slavia को भी बनाया जाता है। इन सभी कारों के बाद इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाली यह चौथी कार होने वाली है।

कंपनी इस सेडान के पहले भी कुछ टीजर जारी कर चुकी है, जिसमें इसके हेडलाइट, डीआरएल सहित सामने हिस्से को दिखाया गया था। अब कंपनी ने इस कार के कई हिस्सों को दिखाया है। इसे भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ऐसे में ग्राहकों से जुड़ी सुविधा देखी जा सकेगी।

इसमें सामने दो स्लैट वाला ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही दो प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है। सामने हिस्से में बड़ा एयर डैम व हैलोजन हेडलाइट दिया जा सकता है। इसके साथ ही साइड हिस्से को भी वैसा ही लुक दिया जाना है, इसे पहले मॉडल्स के मुकाबले लंबा रखा जाएगा।

Volkswagen Vitus का निर्माण कंपनी के चाकन (पुणे) स्थित प्लांट में किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, Volkswagen Vitus केवल ब्राजील में बिक्री पर है। इसे Volkswagen Vento की जगह लाया गया है और छठी-जनरेशन की Volkswagen Polo हैचबैक का सेडान संस्करण है।
कंपनी ने पहले खुलासा किया था कि Volkswagen Vitus के उत्पादन में 93 प्रतिशत स्थानीयकरण की नीति को अपनाया जाएगा, जिसके तहत कंपनी घरेलू बाजार में बनाए जाने वाले कल-पुर्जों का उपयोग करेगी। वर्टस की लंबाई 4,482 मिमी, 1751 मिमी चौड़ी, 1472 मिमी ऊंची होने वाली है।

यह कार मौजूदा Volkswagen Vento के मुकाबले 92 मिमी लंबी, 52 मिमी चौड़ी, 5 मिमी ऊंची होने वाली है। इसका व्हीलबेस 2651 मिमी का रखा जाना है जो कि Vento के मुकाबले 98 मिमी अधिक है। कंपनी की इस मॉडल को अन्य देशों के बाजारों में शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

जिस वजह से अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लाया जा रहा है। Volkswagen Vitus के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जोकि 110 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया जाएगा।

यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान कर सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेंटिक यूनिट शामिल होंगे।