Volkswagen Virtus सेडान का नया टीजर हुआ जारी, साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च

चेक कार निर्माता कंपनी Volkswagen अपने भारतीय पोर्टफोलियो को अपडेट करने वाली है और इसी के चलते कंपनी अपनी नई Volkswagen Vitus सेडान को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी इस कार को 8 मार्च, 2022 को वैश्विक तौर पर पेश किया था और अब Volkswagen India ने लॉन्च से पहले आगामी मिड-साइज सेडान का एक नया टीजर जारी किया है।

Volkswagen Virtus सेडान का नया टीजर हुआ जारी, साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च

नई Volkswagen Vitus को कंपनी अपनी मौजूदा मिड-साइज सेडान Volkswagen Vento के रिप्लेसर के तौर पर उतारेगी, जिसका उत्पादन जल्द ही नई Volkswagen Polo के साथ शुरू किया गया है और यह जल्द ही बाहर निकलने के लिए तैयार है।

Volkswagen Virtus सेडान का नया टीजर हुआ जारी, साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च

वहीं इसकी बिक्री मई 2022 के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसका एक टीजर जारी किया था और अब एक बार फिर कंपनी ने नई Vitus का एक वीडियो टीजर जारी किया है। नई Volkswagen Vitus को कंपनी ने "द न्यू ग्लोबल सेडान" नाम दिया है।

Volkswagen Virtus सेडान का नया टीजर हुआ जारी, साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च

इस कार को कंपनी के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर कंपनी की मौजूदा Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Skoda Slavia को भी बनाया जाता है। इन सभी कारों के बाद इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाली यह चौथी कार होने वाली है।

Volkswagen Virtus सेडान का नया टीजर हुआ जारी, साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च

कंपनी इस सेडान के पहले भी कुछ टीजर जारी कर चुकी है, जिसमें इसके हेडलाइट, डीआरएल सहित सामने हिस्से को दिखाया गया था। अब कंपनी ने इस कार के कई हिस्सों को दिखाया है। इसे भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ऐसे में ग्राहकों से जुड़ी सुविधा देखी जा सकेगी।

Volkswagen Virtus सेडान का नया टीजर हुआ जारी, साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च

इसमें सामने दो स्लैट वाला ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही दो प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है। सामने हिस्से में बड़ा एयर डैम व हैलोजन हेडलाइट दिया जा सकता है। इसके साथ ही साइड हिस्से को भी वैसा ही लुक दिया जाना है, इसे पहले मॉडल्स के मुकाबले लंबा रखा जाएगा।

Volkswagen Virtus सेडान का नया टीजर हुआ जारी, साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च

Volkswagen Vitus का निर्माण कंपनी के चाकन (पुणे) स्थित प्लांट में किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, Volkswagen Vitus केवल ब्राजील में बिक्री पर है। इसे Volkswagen Vento की जगह लाया गया है और छठी-जनरेशन की Volkswagen Polo हैचबैक का सेडान संस्करण है।

कंपनी ने पहले खुलासा किया था कि Volkswagen Vitus के उत्पादन में 93 प्रतिशत स्थानीयकरण की नीति को अपनाया जाएगा, जिसके तहत कंपनी घरेलू बाजार में बनाए जाने वाले कल-पुर्जों का उपयोग करेगी। वर्टस की लंबाई 4,482 मिमी, 1751 मिमी चौड़ी, 1472 मिमी ऊंची होने वाली है।

Volkswagen Virtus सेडान का नया टीजर हुआ जारी, साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च

यह कार मौजूदा Volkswagen Vento के मुकाबले 92 मिमी लंबी, 52 मिमी चौड़ी, 5 मिमी ऊंची होने वाली है। इसका व्हीलबेस 2651 मिमी का रखा जाना है जो कि Vento के मुकाबले 98 मिमी अधिक है। कंपनी की इस मॉडल को अन्य देशों के बाजारों में शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

Volkswagen Virtus सेडान का नया टीजर हुआ जारी, साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च

जिस वजह से अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लाया जा रहा है। Volkswagen Vitus के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जोकि 110 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया जाएगा।

Volkswagen Virtus सेडान का नया टीजर हुआ जारी, साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च

यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान कर सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेंटिक यूनिट शामिल होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen virtus sedan new video teaser released reveals exterior details
Story first published: Friday, February 25, 2022, 14:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X