Volkswagen Virtus को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें इस नई कार में क्या है खास

Volkswagen Virtus को ग्लोबल स्तर पर पेश कर दिया गया है, यह कंपनी की भारतीय बाजार में नई मॉडल होने वाली है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. Volkswagen Virtus को शानदार डिजाईन के साथ साथ कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जाना है और यह भारत में Vento की जगह लेने वाला है. Virtus की बुकिंग आज से डीलरशिप में शुरू कर दिया गया है।

Volkswagen Virtus को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें इस नई कार में क्या है खास

Volkswagen Virtus इसमें सामने दो स्लैट वाला ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही दो प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है। सामने हिस्से में बड़ा एयर डैम व हैलोजन हेडलाइट देखनें को मिलता है। इसके साइड हिस्से में डुअल टोन अलॉय व्हील, एक शार्क फिन एंटीना, क्रोम इन्सर्ट के साथ डोर हैंडल, ब्लैक ओआरवीएम दिया गया है।

Volkswagen Virtus को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें इस नई कार में क्या है खास

इसके पीछे हिस्से की बात करें तो इसमें एलईडी टेल लाइट दिया गया है और पीछे से बेहद आकर्षक लगती है। इसे जीटी लाइन ट्रिम में लाया जाना है और सामने फेंडर में 'GT' का बैज दिया जाएगा। वर्टस की लंबाई 4,482 मिमी, 1751 मिमी चौड़ी, 1472 मिमी ऊंची है जो कि वेंटो के मुकाबले 92 मिमी लंबी, 52 मिमी चौड़ी, 5 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2651 मिमी का रखा जाना है जो कि वेंटो के मुकाबले 98 मिमी अधिक है।

Volkswagen Virtus को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें इस नई कार में क्या है खास

इसमें 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन वीडब्ल्यू इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले सपोर्ट, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग, पीछे एयर कंडीशनिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट आदि दिया जाएगा।

Volkswagen Virtus को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें इस नई कार में क्या है खास

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 40 सेफ्क्टी फीचर्स दिए गये हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम, मल्टी कोलिजन ब्रेक, रियर पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। कंपनी इसे कुल 6 रंग विकल्प में लाने वाली है।

Volkswagen Virtus को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें इस नई कार में क्या है खास

इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है। यह इंजन 110 बीएचपी का पॉवर व 170 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके अलावा 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा जो 150 एचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। गियर विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमेंटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेंटिक दिया गया है।

Volkswagen Virtus को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें इस नई कार में क्या है खास

Volkswagen Virtus को दो वैरिएंट डायनामिक लाइन व जीटी लाइन में उतारा जाएगा. इसे कंपनी की एमक्यूबी ए0 आईएन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, यह कंपनी की इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत चौथी मॉडल होने वाली है। ऐसे में इसके फीचर्स व उपकरण, स्कोडा के स्लाविया से प्रेरित है। इसके साथ ही सेफ्टी फीचर्स और इंजन विकल्प भी ऐसे रखे गये हैं।

Volkswagen Virtus को ग्लोबल स्तर पर किया गया पेश, जानें इस नई कार में क्या है खास

इस नई सेडान को भारतीय बाजार में मई 2022 तक लाया जाना है। इस साल साल फॉक्सवैगन ग्रुप 18 नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली है जिस वजह से 2022 में दोगुनी बिक्री का अनुमान लगा रही है। ऐसे में ग्रुप की बिक्री 100,000 यूनिट प्रतिवर्ष के पार हो सकती है। फॉक्सवैगन ग्रुप भारतीय बाजार में 2022 में दशक की सबसे अधिक बिक्री का अनुमान लगा रही है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Volkswagen Virtus एक शानदार सेडान है जो अपने सेगमेंट में सबसे लंबी होने वाली है। इसके साथ ही ग्राहकों की कम्फर्ट से लेकर सेफ्टी तक का ध्यान रखा गया है, अब देखना होगा इसे कैसी बुकिंग मिलती है तथा कब तक लॉन्च किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen virtus revealed booking open design features engine safety details
Story first published: Tuesday, March 8, 2022, 12:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X