Volkswagen Virtus की नई तस्वीर हुई जारी, 8 मार्च को पेश की जायेगी यह सेडान

Volkswagen Virtus कंपनी की एक नई ग्लोबल स्तर की सेडान होने वाली है और कंपनी इसे 8 मार्च को पेश करने वाली है लेकिन इसके पहले कंपनी ने इसका एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें पहले बार इसके नाम की आधिकारिक पुष्टि हुई है। Volkswagen Virtus को शानदार डिजाईन के साथ साथ कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जाना है।

Volkswagen Virtus की नई तस्वीर हुई जारी, 8 मार्च को पेश की जायेगी यह सेडान

Volkswagen Virtus को इस साल के मध्य में लाया जा सकता है, कंपनी इस सेडान के पहले भी कुछ टीजर जारी कर चुकी है जिसमें इसके हेडलाइट, डीआरएल सहित सामने हिस्से को दिखाया गया था। अब कंपनी ने इसके नाम को दिखाया है, यह मॉडल कंपनी की भारतीय लाइनअप में वेंटो की जगह लेने वाली है। इसे भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ऐसे में ग्राहकों से जुड़ी सुविधा देखी जा सकेगी।

Volkswagen Virtus की नई तस्वीर हुई जारी, 8 मार्च को पेश की जायेगी यह सेडान

इसमें सामने दो स्लैट वाला ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही दो प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है। सामने हिस्से में बड़ा एयर डैम व हैलोजन हेडलाइट दिया जा सकता है। इसके साथ ही साइड हिस्से को भी वैसा ही लुक दिया जाना है, इसे पहले मॉडल्स के मुकाबले लंबा रखा जाएगा। Volkswagen Virtus को कंपनी की एमक्यूबी ए0 आईएन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाना है।

Volkswagen Virtus की नई तस्वीर हुई जारी, 8 मार्च को पेश की जायेगी यह सेडान

फॉक्सवैगन वर्टस का निर्माण कंपनी के चाकन (पुणे) स्थित प्लांट में किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, फॉक्सवैगन वर्टस केवल ब्राजील में बिक्री पर है। इसे वेंटो की जगह लाया गया है छठी पीढ़ी की पोलो हैचबैक का सेडान संस्करण है। कंपनी ने पहले खुलासा किया था कि वर्टस के उत्पादन में 93 प्रतिशत स्थानीयकरण की नीति को अपनाया जाएगा, जिसके तहत कंपनी घरेलू बाजार में बनाए जाने वाले कल-पुर्जों का उपयोग करेगी।

Volkswagen Virtus की नई तस्वीर हुई जारी, 8 मार्च को पेश की जायेगी यह सेडान

वर्टस की लंबाई 4,482 मिमी, 1751 मिमी चौड़ी, 1472 मिमी ऊँची होने वाली है जो कि वेंटो के मुकाबले 92 मिमी लंबी, 52 मिमी चौड़ी, 5 मिमी ऊँची होने वाली है। इसका व्हीलबेस 2651 मिमी का रखा जाना है जो कि वेंटो के मुकाबले 98 मिमी अधिक है। कंपनी की इस मॉडल को अन्य देशों के बाजारों में शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और जिस वजह से अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लाया जा रहा है।

Volkswagen Virtus की नई तस्वीर हुई जारी, 8 मार्च को पेश की जायेगी यह सेडान

फॉक्सवैगन वर्टस की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है। यह इंजन 110 बीएचपी का पॉवर प्रदान कर सकता है। इसके अलावा 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा जो 150 एचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान कर सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेंटिक यूनिट शामिल होंगे।

Volkswagen Virtus की नई तस्वीर हुई जारी, 8 मार्च को पेश की जायेगी यह सेडान

फॉक्सवैगन वर्टस में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन वीडब्ल्यू इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले सपोर्ट, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर आदि दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ नए व आधुनिक फीचर्स और उपकरण इसमें जोड़े जा सकते हैं ताकि युवा ग्राहकों को भी रिझाया जा सके।

Volkswagen Virtus की नई तस्वीर हुई जारी, 8 मार्च को पेश की जायेगी यह सेडान

फॉक्सवैगन ग्रुप भारतीय बाजार में 2022 में दशक की सबसे अधिक बिक्री का अनुमान लगा रही है, कंपनी 2020 के मुकाबले 2021 में 75 - 80 प्रतिशत अधिक बिक्री का अनुमान लगा रही है। वहीं अगले साल फॉक्सवैगन ग्रुप 18 नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली है जिस वजह से 2022 में दोगुनी बिक्री का अनुमान लगा रही है। ऐसे में ग्रुप की बिक्री 100,000 यूनिट प्रतिवर्ष के पार हो सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

फॉक्सवैगन वर्टस को एक आकर्षक डिजाईन के साथ लाया जाना है और कंपनी ने इसका लुक पेश कर दिया है। कंपनी इसके फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लाने जा रही है। अब देखना होगा इसकी कीमत कितनी रखी जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen virtus new teaser ahead of unveil details
Story first published: Thursday, February 24, 2022, 15:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X